Paru Parvathy Review hindi: हिमालय की खूबसूरत यात्रा की मीठी यादों के साथ, देखें ये फिल्म

Published: Tue Jun, 2025 6:24 PM IST
Paru Parvathy Review hindi

Follow Us On

कन्नड़ लैंग्वेज में बनी एडवेंचर से भरपूर फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी, और अब यह फिल्म हिंदी डब के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। 1836 पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म एक ऐसी यात्रा को दिखाती है जो आपके लिए एक अनोखा एक्सपीरियंस लेकर आई है।

फिल्म के डायरेक्टर है रोहित कीर्ति और कहानी लिखी है कलिंग जॉनसन ने। मुख्य कलाकारों के तौर पर आपको पूनम सिरनायक, दीपिका दास, एंथोनी मार्क, महंतेश हीरेमठ के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए सिद्धार्थ भट्ट और फवाज़ अशरफ जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म का टोटल रनिंग टाइम 2 घंटा 41 मिनट का है जिसने आपको घूमने के एडवान्टेज के बारे में बताया गया है।

आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की स्टोरी और यह फिल्म आपको किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।

पारुपार्वती स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत पार्वती (पूनम सिरनायक) नाम की एक लेडी से होती है जिसकी ऐज 62 इयर्स है। पार्वती अपनी फैमिली से पूरी तरह से डिस्टर्ब है क्योंकि ज्यादातर बूढ़े लोगों की तरह पार्वती को भी यही लगता है कि उसके बच्चे उसकी देखभाल नहीं करते हैं नहीं उसकी फिक्र करते हैं। जबकि उनके बच्चे ऐसा जताते हैं कि वह अपनी मां का बहुत ज्यादा ध्यान रखते है लेकिन एक्चुअल में ऐसा कुछ भी नहीं होता है।

Paru Parvathy Review Hindi

अपनी लाइफ में थोड़ा सा रंग भरने के लिए पार्वती अपनी 20 साल की दोस्त पारु (दीपिका दास) को कॉल करती है जो एक ट्रैवलर ब्लॉगर है और उसे घूमना बहुत ज्यादा पसंद है। एक दिन पार्वती पारु के सामने एक रिक्वेस्ट करती है कि वह अपना 50वां जन्मदिन अपने पति के साथ मनाना चाहती है जो एक आर्मी ऑफिसर है और वह नॉर्थ में अपनी ड्यूटी पर तैनात है। इसके बाद फिल्म में एक लंबी ट्रिप देखने को मिलेगी जो आपको खुशनुमा यादों के साथ पार्वती की हेल्थ से जुड़े कुछ दुःखद पल भी यादगार के रूप में देंगे।

Paru Parvathy

क्या पार्वती के बच्चों को अपनी मां को खोने का एहसास होगा और क्या पार्वती अपने पति से मिल पायेगी या नहीं ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

पारु पार्वती ओटीटी रिलीज प्लेटफार्म:

इनिशियली थिएटर्स में रिलीज हो चुकी इस कन्नड़ फिल्म को हिंदी डब के साथ प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की हिंदी डबिंग काफी अच्छी है, और कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि खूब सारे ट्विस्ट और टर्न्स भी देखने को मिलेंगे। फिल्म हमें मैसेज देती है कि लाइफ में घूमना फिरना बहुत ज्यादा जरूरी है।

Paru Parvathy Review Hindi

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी देखने को मिलेगी जिसमें ट्रैवलिंग के दौरान आपको हिमालय पर्वत के सुंदर दृश्य देखने को मिलेंगे। फिल्म की पेसिंग काफी अच्छी है बहुत स्लो नहीं है लेकिन फिर भी एक दो तीन ऐसे देखने को मिलेंगे जो आपको थोड़ा सा बोर कर सकते हैं। सभी एक्टर्स ने अपना अच्छा काम किया है।

निष्कर्ष:

अगर आप एक साफ सुथरी फैमिली फ्रेंडली फिल्म को इंजॉय करना चाहते हैं जो आपको फील गुड वाली फीलिंग दे तो यह फिल्म आपके लिए है। उसके साथ ही ट्रैवलिंग लवर्स लोगों को भी ये फिल्म बहुत पसंद आएगी जिसकी पूरी कहानी एक ट्रिप पर आधारित है। अच्छे एक्सपीरियंस के लिए आप ये फिल्म प्राइम वीडियो पर इंजॉय कर सकते हैं जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

मई जून की छुट्टियों में बच्चों के साथ इन दो फिल्मों को भूले से भी मिस न करे

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read