हैज फॉलेन फ्रेंचाइजी का आगया हैं चौथा शो, जिसने फैन्स के दिलों में मचा दी है धूम,Paris Has Fallen Hindi Dubbed Review

Paris Has Fallen Hindi Dubbed Review

Paris Has Fallen:फ्रेंच लैंग्वेज का एक शो जिसके टोटल 8 एपिसोड है, इसका पहला एपिसोड हम सबके बीच 23 सितम्बर 2024 को रिलीज़ किया गया था और अब 1 नवंबर 2024 को इसका लास्ट 8वां एपिसोड भी हम सबके बीच रिलीज कर दिया गया है।

यह शो हैज फॉलन फ्रेंचाइजी का ही एक शो है, इससे पहले तीन और शो इस फ्रेंचाइजी के आ चुके हैं जिन्हें दर्शकों के द्वारा खूब पसंद भी किया गया है। इस फ्रेंचाइजी का पहला शो था ओलंपस हैज फॉलेन, दूसरा था लंदन हैज फॉलेन और तीसरा शो था एंजेल्स हैज फॉलेन और अब हम सबके बीच पेरिस हैज फॉलेन शो रिलीज किया गया है।


इस शो के निर्माता का नाम है हावर्ड ओवरमैन और शो के मुख्य कलाकारों में आपको नजर आएंगे तौफीक जल्लब , ऋतु आर्य, सीन हैरिस, इमेनुएल बेरकोट, पॉल गोरोस्टिडी, ऐना उलारू,केमिली रदरफोर्ड, जॉन होपकिन्स आदि।


इस शो के सारे एपिसोड अब रिलीज़ कर दिए गए हैं जो आपको हिंदी डब्ड लैंग्वेज में लायंस गेट प्ले (Lionsgate Play) के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएंगे। आइये इस आर्टिकल में जानते हैं इस शो की कहानी के बारे में,क्या आपको इस शो को अपना कीमती समय देना चाहिए या नहीं।

शो की कहानी –

इस शो की कहानी मुख्य रूप से अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के स्पाई एजेंट पर आधारित है, जो पेरिस को आतंकवादियों के खतरे से बचाने के लिए एक साथ सामने आते हैं, जिनमे M16 ऑपरेटिव भी शामिल हैं।शो की कहानी पूरी तरह से स्पाई सीक्रेट मिशन के चारों ओर घूमती है जिनका सिर्फ एक ही उद्देश्य है स्पाई एजेंट के रूप में मौजूद आतंकवादियों का पर्दाफाश करना और पेरिस को आतंकवादियों के खतरे से आजाद करना।


क्या पेरिस पे से ये आतंकवादियों का खतरा हट पाएगा,क्या सीक्रेट एजेंट अपने मिशन में कामयाब हो पाएंगे यह सब जानने के लिए आपको इस शो के पूरे 8 एपिसोड देखने होंगे।

बेस्ट प्रोडक्टिव शो –

इस शो की कहानी तो आपको बहुत ज्यादा यूनिक नहीं फील होगी लेकिन हां जिस तरह से इस शो को रिप्रेजेंट किया गया है ये एक बेहतरीन शो है और आपको इस शो को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।


अगर आप एक्शन लवर है तो आपको इस फिल्म में बहुत ही बेहतरीन एक्शन देखने को मिलेगा जिसे देखकर आपको मजा आने वाला है। इस शो में आपको इंगेजिंग स्क्रीन प्ले देखने को मिलेगा जो आपको शुरू से लास्ट तक बांधे रखेगा।

इस फ्रेंचाइजी के पहले 3,शो देखना है जरूरी –

अगर इस शो को देखने से पहले आप इस फ्रेंचाइजी के शुरुआती 3 शो देख लेंगे तो आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा इस शो की कहानी को समझने के लिए। अगर आप डायरेक्ट इस शो को देखते हैं बिना इसके पहले के शो देखे, तो आपको कहानी समझने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

शो के माईनस पॉइंट्स –

हर चीज की तरह इस शो में भी आपको कुछ माइंस पॉइंट्स देखने को मिलेंगे, अगर आप इस शो को बहुत ही एडवांस या फिर यूनिक कहानी वाला शो समझ रहे हैं तो यह आपकी गलती है शो में आपको कुछ भी यूनीकनेस देखने को नहीं मिलेगी एक नॉर्मल कहानी है लेकिन हां उसका रिप्रेजेंटेशन बहुत ही बेहतरीन किया गया है जिसकी वजह से यह शो आपको रिकमेंड किया जा रहा है।

इस शो को फैमिली के साथ ना देखें क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे एडल्ट और न्यूड सीन देखने को मिलेंगे। शो की हिंदी डबिंग बहुत ही अच्छी क्वालिटी की, की गई है जिसे देखकर आपको मजा आएगा अगर आप हिंदी डब में भी देखेंगे।

निष्कर्ष

अगर आप एक एक्शन स्पाई थ्रिलर कहानी वाला रोमांच और रोमांस से भरा शो देखना चाहते हैं तो यह शो आपके लिए ही बना है एक बार आप इसको जरूर ट्राई कर सकते हैं।शो की आईएमडीबी रेटिंग है 6. 5* और मेरी तरफ से शो को दिए जाते हैं 5 में से 3*।

READ MORE

My old ass:जवानी में हुए अतरंगी कारनामों को सामने रखती फिल्म

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment