परिणीति चोपड़ा के ‘सेंसेशन’ डायलॉग हुआ वायरल पति राघव चड्ढा से लेकर माधुरी दीक्षित ने बनाई रील

Parineeti Chopra viral dialogue

Parineeti Chopra viral dialogue:हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा का एक फिल्म का डायलॉग ‘सेंसेशन’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस डायलॉग पर उनके पति राघव चड्ढा भी कंट्रोल नहीं कर पाए और ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक जबरदस्त रील बना डाली यही नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी इस डायलॉग पर रील बनाई। यह मजेदार डायलॉग 2014 में आई उनकी फिल्म ‘हंसी तो फसी’ का है जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आई थी।

वायरल डायलॉग क्या है:

फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में परिणीति चोपड़ा ने एक अनोखी लड़की का किरदार निभाया था इसमें एक सीन में वह एक डायलॉग बोलते नजर आती हैं जहां वह कहती है कि “मेरी बॉडी में सेंसेशंस होते हैं यह पिल्स उन्हें कंट्रोल करते हैं” उनसे पूछा जाता है “कैसे हैं यह सेंसेशंस?” उसके बाद उनका रैपिड फायर वाला अंदाज दिखाई देता है जिसे सुनकर ही मज़ा आ जाता है। परिणति का अनोखा ऊर्जा से भरा यह डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा जिसे इनफ्लुएंसर यूट्यूब और सेलेब्स अपने तरीके से रीक्रिएट कर रहे है।

पति राघव चड्ढा ने भी बना डाली रील:

परिणीति के इस वायरस डायलॉग पर वीडियो बनाने से उनके पति राघव चड्ढा भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने एक जबरदस्त रील बना दी।इस रील में उन्होंने अपनी और परिणीति की कई सारी रोमांटिक और प्यार भरी तस्वीरें शेयर की जिसमें उनकी शादी की तस्वीर भी शामिल थी।
राघव ने कैप्शन में लिखा “परिणीति चोपड़ा का डायलॉग वायरल हो गया है हर कोई उत्साहित है और मुझे फ़ोमो हो गया है”। उनके फैंस को उनकी यह रील बहुत पसंद आई और प्यार भरे कमेंट किए।

माधुरी दीक्षित भी नहीं रही पीछे:

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने जब इस वायरल डायलॉग पर रील बनी देखी तो उन्होंने भी अपने तरीके से रीक्रिएट करके परिणीति चोपड़ा के डायलॉग पर एक शानदार रील तैयार की जिसमें वह छोटी-छोटी क्लिप में अलग-अलग रूप में दिखाई दे रही हैं इसमें हम आपके हैं कौन वाला लुक ,गुलाब थामे,चश्मे के साथ स्वैग करती,क्वीन की तरह पोज देती और नाचती थिरकती माधुरी दीक्षित नजर आ रही है।उनके जोश और क्रिएटिविटी ने इस डायलॉग में चार चांद लगा दिए।
इस रील को देखने के बाद फैंस भी माधुरी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए।

इसके अलावा यह डायलॉग सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि कई सारे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ,यूट्यूबर और सेलेब्स इस रील को रीक्रिएट कर चुके है।और एक बार फिर से परिणीति चोपड़ा का हास्य अंदाज और अभिनय को याद किया गया।

READ MORE

Piku Movie Re-Release:इरफान ख़ान की खास फिल्म पीकू थिएटर्स में दोबारा।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now