Paresh Rawal Hera Pheri 3 New Update: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म हेरा फेरी जिसका सीक्वल हेरा फेरी 3 बनने की खबरें पिछले 10 साल से सुनने को मिल रही हैं,हालांकि अब तक फिल्म की शूटिंग और स्टार कास्ट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि अब तक ना ही फिल्म की शूटिंग शुरू की गई है और ना ही हेरा फेरी 3 में मौजूद होने वाले कलाकारों के नाम को फाइनल किया गया है।
हालांकि हेरा फेरी फ्रेंचाइजी में राजू और श्याम का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी फिल्म में काम करने के लिए राजी हैं,पर हम सब के चहेते बाबू भैया यानी परेश रावल हेरा फेरी 3 मूवी से रिलेटेड कोई ना कोई नया बखेड़ा खड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA
जहां पिछले दिनों एक खबर निकलकर सामने आई थी जिसमें परेश रावल द्वारा हेरा फेरी 3 को करने से मना कर दिया गया था,जिसकी वजह फिल्म के मेकर्स और परेश रावल के बीच मतभेद को बताया गया हालांकि बाद में कुछ ऐसी भी खबरें निकलकर सामने आई थी,जिनमें अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस के साथ साथ हर्जाना भरने का भी नोटिस भेजा था।
हालांकि बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय कुमार ने इस बात को सिरे से खारिज किया और बताया कि उन्होंने परेश रावल को कोई भी लीगल नोटिस नहीं भेजा है और वह उनके पुराने दोस्त की तरह है। इसके बाद फिर से खबर निकलकर सामने आई कि परेश रावल हेरा फेरी 3 में काम करने के लिए राजी हो गए हैं,लेकिन आज परेश रावल द्वारा फिर से एक नया स्टेटमेंट जारी किया गया है।

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA
परेश रावल ने हेरा फेरी 3 को लेकर दिया फिर से नया बयान:
हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म को 31 मार्च सन 2000 में रिलीज किया गया था जिसे डायरेक्टर प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित किया गया फिल्म की कहानी तीन किरदारों पर मुख्य रूप से आधारित थी,जिनमें बाबू भैया राजू और श्याम शामिल थे।
दर्शकों को हेरा फेरी इतनी ज्यादा पसंद आई कि 9 जून सन 2006 में फिर से हेरा फेरी के सीक्वल “फिर हेरा फेरी” को रिलीज किया गया। अब जब हेरा फेरी 3 को रिलीज करने की बात आई तब परेश रावल ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया ऐसे में फिल्म हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के फैंस परेश रावल से आग्रह करते हुए दिखाई दे रहे हैं,
कि वह फिल्म में वापस आ जाए फैंस की इसी रिक्वेस्ट को देखकर परेश रावल ने आज एक रिप्लाई दिया है,जिसमें एक यूजर द्वारा परेश रावल को टैग करके रिक्वेस्ट की गई कि “परेश रावल हेरा फेरी 3 में वापस आ जाएं क्योंकि वह फिल्म के हीरो हैं”
NO … There are Three Heroes in Hera Pheri . 🙏❤️ https://t.co/k7naUD5jiC
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 9, 2025
तो वहीं यूजर के इस कमेंट का रिप्लाई करते हुए परेश रावल ने लिखा कि “नहीं फिल्म हेरा फेरी में एक नहीं बल्कि तीन हीरो हैं”।
READ MORE
पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना “भगवान करस”
Head Over Heels K-Drama: एक भविष्यवाणी कर्ता क्या अपने पहले प्यार की मौत को टाल पायेगी?