Paranthu Po Review hindi:तमिल लैंग्वेज में बनी एक फिल्म जिसे 4 जुलाई 2025 को इनिशियली थिएटर्स में रिलीज़ किया गया था। फिल्म का कॉन्सेप्ट और कहानी इतनी अच्छी थी कि हिंदी दर्शकों को इसके हिंदी डब रिलीज़ का इंतज़ार बेसब्री से था। ये एक रोड ट्रिप से जुड़ी म्यूज़िकल कॉमेडी फिल्म है।
आईएमडीबी पर 8.9 स्टार की रेटिंग वाली यह फिल्म अब हिंदी डब के साथ रिलीज़ कर दी गई है जिसके डायरेक्टर हैं राम और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में शिवा, ग्रेस एंथोनी और अंजलि के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए दिया, श्रीजा रवि, मिथुल रयान, बालाजी शक्तिवेल, जेस स्वीजन, अजु वर्गीस, विजय येसुदास आदि।
फिल्म का रनिंग टाइम है 2 घंटा 20 मिनट जिसमें आपको कॉमेडी के साथ फैमिली ड्रामा का एक अलग एक्सपीरियंस मिलेगा।आइए जानते हैं इस तमिल फिल्म की कहानी कैसी है और किस प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में रिलीज़ की गई है।

Paranthu Po स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत अंबु (मिथुल रयान) नाम के 8 साल के लड़के के साथ होती है जो बहुत ज़्यादा शरारती बच्चा होता है और उसकी शरारतों से परेशान होकर उसकी माँ उससे बहुत दूर जाकर पैसा कमाने की कोशिश करती है क्योंकि उनकी फैमिली की फाइनेंशियल कंडीशन बहुत अच्छी नहीं है।
माँ तो बाहर चली जाती है कमाने के लिए लेकिन अनु अपने पिता के साथ ही अपने घर में रह रहा होता है। लेकिन कहानी में नए ट्विस्ट और टर्न्स आपको तब देखने को मिलते हैं जब अनु के घर में क़र्ज़दार पैसा माँगने के लिए चक्कर लगाना शुरू करते हैं तो अनु और उसके पिता एक रोड ट्रिप पर निकल जाते हैं।
फिल्म की कहानी के द्वारा हमें समझाने की कोशिश की गई है कि किस प्रकार हम अपनी जिंदगी को खुशनुमा बनाने के लिए छोटी-छोटी चीज़ों को इंजॉय कर सकते हैं। एक बहुत ही सिंपल कहानी को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है जो हमें जीवन की सच्चाई से जुड़ा एक पाठ पढ़ाती है।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
फिल्म की कहानी बहुत ही कॉमेडियन वे में इमोशनल टर्न्स के साथ आगे बढ़ती है जिसमें एक बेटे का अपने माता-पिता के साथ रिश्ता कितना ज़्यादा इंपॉर्टेंट होता है और कैसे जीवन की छोटी-छोटी चीज़ें बड़ी-बड़ी खुशियाँ दे सकती हैं यह सब कुछ देखने को मिलेगा। कहानी में कुछ भी यूनिकनेस नहीं है लेकिन फिल्म की जो खासियत है वह है पिता और बेटे के बीच का रिश्ता।
फिल्म की पेसिंग भी काफी अच्छी है जिसकी वजह से ये आपको बोरिंग फील नहीं कराती है। वहीं बात करें अगर प्रोडक्शन क्वालिटी की तो अच्छे कैमरा वर्क के साथ फिल्म को बनाया गया है जिसमें नेचर से जुड़े रियलिस्टिक सीन्स फिल्म को ज़्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं। नेचर लवर्स को ये फिल्म ज़्यादा पसंद आएगी।
Paranthu Po OTT Platform:
तमिल लैंग्वेज में बनी ये फिल्म जिसकी हिंदी डब का इंतज़ार दर्शकों को बेसब्री से था अब यह फिल्म उन लोगों को हिंदी डब के साथ जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी जिसकी हिंदी डबिंग काफी अच्छी है जो सभी डायलॉग को पूरी तरह से जस्टिफाई करती है। अगर आप फैमिली ड्रामा के साथ अच्छी कॉमेडी को एंजॉय करना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।

निष्कर्ष:
एक अच्छे कॉन्सेप्ट के साथ समाज को बच्चों से जुड़ा एक अच्छा मैसेज देने वाली फिल्म बनाने की कोशिश मेकर्स ने की है जो हमें एक अच्छा मैसेज देती भी है लेकिन शुरुआत से फिल्म आपको थोड़ी बोरिंग लगेगी। कहानी बिल्ड अप होने में कुछ समय लेगी लेकिन आगे जिस तरह से आपको खुद से कनेक्ट कर लेगी यह फिल्म आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगी।
अगर आप एक्शन थ्रिलर पसंद करने वाली ऑडियंस हैं तो आप इस फिल्म को ना देखें और साथ ही ये फिल्म बच्चों को भी ना दिखाएँ क्योंकि बच्चों पर यह फिल्म उल्टा असर डाल सकती है अपनी हर ख्वाहिश को पूरा कराने के लिए।
अगर आप पेरेंट्स हैं तो खुद एक लेसन लेने के लिए यह फिल्म देख सकते हैं कि किस प्रकार बच्चों को परवरिश देनी है और बच्चों की कौन-कौन सी डिमांड को पूरा करना है और किस डिमांड पर रोक लगानी है।
फिल्म में दिए गए पैरेंटल गाइडिंग मैसेज के लिए इस फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Paranthu Po:IMDB 8.9 की रेटिंग वाली यह फिल्म दिमाग में हैप्पी हॉर्मोन्स बढ़ा दे।
Naagin 7 Cast :नागिन-7 रिलीज डेट, कास्ट, स्टोरीलाइन और अपडेट्स का पूरा ओवरव्यू