Param Sundri Teaser: सिद्धार्थ और जाह्नवी की परम सुंदरी की पहली झलक ने दर्शकों को किया उत्साहित

by Anam
Param Sundri Teaser सिद्धार्थ और जाह्नवी की परम सुंदरी की पहली झलक ने दर्शकों को किया उत्साहित

Param sundri teaser out: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर की फिल्म “परम सुंदरी” काफी दिनों से चर्चाओं में थी।यह एक क्रॉस कल्चर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। सिद्धार्थ और जाह्नवी पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे अब फिल्म के टीजर ने दर्शकों की दिलों की धड़कन बढ़ा दी है।

टीजर में दिखी सिद्धार्थ जाह्नवी की केमेस्ट्री:

टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है जहां एक तरफ सिद्धार्थ एक उत्तर भारत का बिजनेस टाइकून है वहीं दूसरी तरफ जाह्नवी दक्षिणी

भारत में रहने वाली एक लड़की है। टीजर की शुरुआत सोनू निगम के रोमांटिक सॉन्ग “परदेसिया” से होती है,

Untitled Design 15

जो पूरे माहौल को रोमांटिक बना रहा है साथ ही कुछ छोटी छोटी क्लिप दिखाई गई है जिसमें दोनों के बीच रोमांस और प्रेम कहानी में मिर्च मसाला नजर आ रहा है। 58 सेकंड के इस टीजर में दक्षिण भारत की प्राकृतिक सुंदरता की झलक के साथ जाह्नवी कपूर का साउथ इंडियन ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है,

जो आपको शाहरुख और दीपिका की फिल्म “चेन्नई एक्सप्रेस” की याद दिलाता है। हालांकि कहानी को रहस्मयी रख कर सस्पेंस बना हुआ है जिससे दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता नजर आ रही है।

फैंस की प्रतिक्रिया:

सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी समय के बाद किसी रोमांटिक फिल्म का हिस्सा बनने वाले है जिससे उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे है वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करती दिखेगी जिसे देखने के लिए भी दर्शक उत्साहित है।

फिल्म का टीजर देखने के बाद फैंस ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी है एक ने लिखा “फिल्म का फर्स्ट लुक शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस की वाइब दे रहा है” एक ने लिखा “इस नई जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हूं” एक ने लिखा “टीजर का सॉन्ग आते ही ब्लॉकबस्टर होने वाला है” तो वहीं एक ने कहा “टीजर ने दिल जीत लिया”।

कब होगी रिलीज:

परम सुंदरी मैडोक्स फिल्म्स के बनीर तले बनाई गई हैं जिसके निर्माता दिनेश विजान है जिन्होंने स्त्री 2 और भेड़िया जैसी फिल्में बनाई है फिल्म की शूटिंग दिल्ली ,केरल और मुंबई में की गई है।फिल्म का टीजर 29 मई 2025 को दर्शकों तक पहुंचाया गया और अब बात करे फिल्म की रिलीज डेट की तो यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

READ MORE

Final Destination Bloodlines Ott Release Date: इस दिन ओटीटी पर।

Flight Risk Review: एक एजेंट की कहानी, जो प्लेन से शुरू होकर प्लेन में ही होती है ख़त्म

Maa Trailer: काजोल की पहली हॉरर Film का ट्रेलर हुआ जारी।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now