Param sundri teaser out: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर की फिल्म “परम सुंदरी” काफी दिनों से चर्चाओं में थी।यह एक क्रॉस कल्चर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। सिद्धार्थ और जाह्नवी पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे अब फिल्म के टीजर ने दर्शकों की दिलों की धड़कन बढ़ा दी है।
टीजर में दिखी सिद्धार्थ जाह्नवी की केमेस्ट्री:
टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है जहां एक तरफ सिद्धार्थ एक उत्तर भारत का बिजनेस टाइकून है वहीं दूसरी तरफ जाह्नवी दक्षिणी
भारत में रहने वाली एक लड़की है। टीजर की शुरुआत सोनू निगम के रोमांटिक सॉन्ग “परदेसिया” से होती है,

जो पूरे माहौल को रोमांटिक बना रहा है साथ ही कुछ छोटी छोटी क्लिप दिखाई गई है जिसमें दोनों के बीच रोमांस और प्रेम कहानी में मिर्च मसाला नजर आ रहा है। 58 सेकंड के इस टीजर में दक्षिण भारत की प्राकृतिक सुंदरता की झलक के साथ जाह्नवी कपूर का साउथ इंडियन ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है,
जो आपको शाहरुख और दीपिका की फिल्म “चेन्नई एक्सप्रेस” की याद दिलाता है। हालांकि कहानी को रहस्मयी रख कर सस्पेंस बना हुआ है जिससे दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता नजर आ रही है।
फैंस की प्रतिक्रिया:
सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी समय के बाद किसी रोमांटिक फिल्म का हिस्सा बनने वाले है जिससे उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे है वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करती दिखेगी जिसे देखने के लिए भी दर्शक उत्साहित है।
फिल्म का टीजर देखने के बाद फैंस ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी है एक ने लिखा “फिल्म का फर्स्ट लुक शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस की वाइब दे रहा है” एक ने लिखा “इस नई जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हूं” एक ने लिखा “टीजर का सॉन्ग आते ही ब्लॉकबस्टर होने वाला है” तो वहीं एक ने कहा “टीजर ने दिल जीत लिया”।
Where North’s fire meets South’s grace, it calls for the biggest love story of the year! 💖
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) May 29, 2025
Dinesh Vijan presents Param Sundari, a love story directed by Tushar Jalota, coming to cinemas on 25th July 2025.#ParamSundari first look out now.
🔗 – https://t.co/2514J6NyPY… pic.twitter.com/y3fNb4qGNn
कब होगी रिलीज:
परम सुंदरी मैडोक्स फिल्म्स के बनीर तले बनाई गई हैं जिसके निर्माता दिनेश विजान है जिन्होंने स्त्री 2 और भेड़िया जैसी फिल्में बनाई है फिल्म की शूटिंग दिल्ली ,केरल और मुंबई में की गई है।फिल्म का टीजर 29 मई 2025 को दर्शकों तक पहुंचाया गया और अब बात करे फिल्म की रिलीज डेट की तो यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
READ MORE
Final Destination Bloodlines Ott Release Date: इस दिन ओटीटी पर।
Flight Risk Review: एक एजेंट की कहानी, जो प्लेन से शुरू होकर प्लेन में ही होती है ख़त्म