Param Sundri And Thama Teaser: भूल चूक माफ के साथ दिखेगी परम सुंदरी और थामा की झलक।

by Anam
Maddock Films Prime Video Deal

राज कुमार राव और वामिक गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज होने वाले है फिल्म के साथ परम सुंदरी और थामा जैसी फिल्मों का टीजर भी देखने को मिलने वाला है। दिनेश विजान अपनी फिल्म भूल चूक माफ के साथ परम सुंदरी और थामा के भी झलक दर्शकों को दिखाएंगे। चलिए जानते हैं कहां और कैसे देखें इन फिल्मों का टीजर।

भूल चूक माफ के साथ टीजर की पेशकश:

छावा की जबरदस्त सफलता के बाद मेडॉक्स फिल्म अपनी आगामी फिल्म भूल चूक माफ को सिनेमाघर में लेकर आने वाले हैं।फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने दर्शकों में उत्सुकता की लहर दौड़ा दी है यह फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देगी जिसमें मुख्य भूमिका में राजकुमार राव और वामिका गब्बी नजर आने वाले हैं।
साथ ही दिनेश विजान अपनी आने वाली दो फिल्मों परम सुंदरी और थामा की झलक भी दर्शकों के सामने पेश करने वाले है।

Sidharth Malhotra परम सुंदरी और थामा की झलक।

थामा और परम सुंदरी की झलक:

स्त्री2 और छावा जैसी सफल फिल्मों के बाद दर्शक अब दिनेश विजान की आगामी फिल्मों पर नजर गढ़ाएं बैठे हुए हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मैडोक्स फिल्म द्वारा निर्मित भूल चूक माफ के साथ परम सुंदरी और थामा का टीजर दिखाया जाएगा।

परम सुंदरी फिल्म में मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जानवी कपूर नजर आने वाले हैं यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी जिसकी शूटिंग केरल में की गई है बात करें रिलीज डेट की तो यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देगी।

इस फिल्म का केवल पोस्टर दर्शकों को दिखाया गया था और अब दर्शक फिल्म के टीजर के लिए उत्साहित नजर आ रहे है। वहीं मेडॉक्स की दूसरी फिल्म थामा जिसमें मुख्य भूमिका में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना शामिल है जो दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी इस फिल्म की झलक भी जल्द ही भूल चूक माफ के रिलीज के दिन देखने को मिलने वाली है।

पहले भी मैडोक्स फिल्म्स ने दिखाए थे टीजर:

इससे पहले भी मैडोक्स फिल्म्स ने यह तरीका आजमाया था जब मुंझ्या फिल्म में स्त्री 2 का टीजर दिखाया गया था और स्त्री 2 में छावा की झलक दिखाई गई थी।इसी तरह अब भूल चूक माफ में परम सुंदरी और थामा की झलक दर्शकों को आकर्षित करने वाली है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

The Match Review in hindi: गो गेम में है इंट्रेस्ट तो ये फिल्म आपको देगी पूरी ट्रेनिंग।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post