अमेज़न प्राइम वीडियो की नंबर वन वेब सीरीज ‘पंचायत’ जिसका बीते साल 2024 में सीजन 3 रिलीज़ किया गया था,जिसे लोगों ने उतना ही पसंद किया,जितना इसके पिछले सीज़न्स को।
और यही नहीं बल्कि इस हिंदी वेब सीरीज की सफलता को देखते हुए इस शो का तमिल रीमेक वर्ज़न तमिल भाषा में भी रिलीज़ किया गया था, जिसने खूब सुर्खियाँ बटोरीं। और अब खबरें निकलकर सामने आ रही हैं पंचायत के ही रीमेक तेलुगू वर्ज़न को भी जल्द ही तेलुगु भाषा के साथ रिलीज़ कर दिया जाएगा।
पंचायत तेलुगू रिलीज़ डेट
तेलुगू भाषा में पंचायत वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियो के प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा, जिसे 24 जनवरी 2025 से देखा जा सकता है। हालांकि हिंदी वर्ज़न में मौजूद सभी किरदारों को आप तेलुगू वर्ज़न में नहीं देख सकेंगे, क्योंकि इसमें मौजूद सभी कलाकार तेलुगू इंडस्ट्री से ही होंगे।
पंचायत 4 रिलीज़ डेट
एक तरफ इसके तेलुगू भाषा में आने की खबरें आ रही हैं,तो वहीं दूसरी ओर पंचायत सीज़न 4 के नए अपडेट भी निकलकर सामने आए हैं। जैसा कि आप जानते हैं पंचायत सीज़न 4 की शूटिंग को पिछले साल 25 अक्टूबर 2024 से ही शुरू कर दिया गया था। हालांकि फिलहाल इसकी शूटिंग पूरी कर ली गई है।
पंचायत 4 में क्या होगा खास
इसके पिछले तीन सीज़न में जिस तरह से शो की स्टार कास्ट नज़र आई है इस बार पंचायत 4 में इसे और भी अपडेट किया जाएगा, जिसमें हमें और भी नए नए कलाकार देखने को मिलेंगे, फिलहाल वे नए कलाकार कौन से होंगे इसकी अपडेट तो अभी नहीं दी गई है, पर जैसे ही कोई नई जानकारी निकल कर सामने आएगी,आपको फिल्मीड्रिप पर सबसे पहले दी जाएगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
ये तीन सीक्वल फिल्मे अजय देवगन को बना सकती है 2025 का सुपरस्टार


