Panchayat Telugu release date and panchayat season 4 new updates:अमेजॉन प्राइम वीडियो की नंबर वन वेब सीरीज ‘पंचायत‘ जिसका बीते साल 2024 में सीजन 3 रिलीज किया गया था,जिसे लोगों ने उतना ही पसंद किया,जितना इसके पिछले सीजंस को।
और यही नहीं बल्कि इस हिंदी वेब सीरीज की सफलता को देखते हुए इस शो का तमिल रिमेक वर्ज़न तमिल भाषा में भी रिलीज किया गया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं। और अब खबरें निकलकर सामने आ रही हैं पंचायत के ही रीमेक तेलुगू वर्जन को भी जल्द ही तेलुगु भाषा के साथ रिलीज कर दिया जाएगा।
पंचायत तेलुगु रिलीज़ डेट-
तेलुगु भाषा में पंचायत वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा, जिसे इसी महीने 24 जनवरी से देखा जा सकता है। हालांकि हिंदी वर्ज़न में मौजूद सभी किरदारों को आप तेलुगू वर्जन में नहीं देख सकेंगे, क्योंकि इसमें मौजूद सभी कलाकार तेलुगू इंडस्ट्री से ही होंगे।
पंचायत 4 रिलीज डेट-
एक तरफ इसके तेलुगु भाषा में आने की खबरें आ रही हैं,तो वहीं दूसरी ओर पंचायत सीजन 4 के नए अपडेट भी निकलकर सामने आए हैं। जैसा कि आप जानते हैं पंचायत सीजन 4 की शूटिंग को पिछले साल 25 अक्टूबर से ही शुरू कर दिया गया था। हालांकि फिलहाल इसकी शूटिंग कुछ हद तक कंप्लीट कर ली गई है, और कुछ अभी भी बाकी है।
पंचायत 4 में क्या होगा खास-
इसके पिछले तीन सीजन में जिस तरह से शो की स्टार कास्ट नजर आई है इस बार पंचायत 4 में इसे और भी अपडेट किया जाएगा, जिसमें हमें और भी नए नए कलाकार देखने को मिलेंगे, फिलहाल वे नए कलाकार कौन से होंगे इसकी अपडेट तो अभी नहीं दी गई है, पर जैसे ही कोई नई जानकारी निकल कर सामने आएगी,आपको फिल्मीड्रिप पर सबसे पहले दी जाएगी।
READ MORE
अक्षय कुमार की ‘कन्नाप्पा’ का फर्स्ट लुक हुआ आउट क्या स्काई फोर्स के प्रमोशन पर पड़ेगा असर
Dhoom Dhaam trailor:यामी गौतम का जेम्स बॉन्ड अवतार,फिल्म धूम धाम की पहली झलक।