Panchayat Season 4 Viewership:पंचायत सीजन 4 ने पहले हफ्ते में सीजन 3 से 26 % ड्राप किये पंचायत का सीजन 4 प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है पर क्या यह सीरीज अपनी पिछली सीरीज की तुलना में थोड़ी फीकी नजर आई ? इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है जहां कुछ लोगों को सीजन 4 पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोग इसे ठंडा बता रहे हैं। आइए जानते हैं कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार पंचायत सीजन 4 ने रिलीज के पहले हफ्ते में कितने मिलियन व्यूज हासिल किए।
पंचायत सीजन 3 के पहले हफ्ते के व्यूज
पंचायत सीजन 4 के व्यूज की संख्या इसके पिछले सीजन 3 की तुलना में 26% कम है। जी हां शायद यह जानकर हैरानी हो रही होगी कि जिस पंचायत के सीजन 4 का इंतजार इतनी बेसब्री से किया जा रहा था, वह ठंडा-ठंडा क्यों नजर आ रहा है। इसकी एक वजह ये है कि इस सीजन का कंटेंट इसके पिछले सीजन से मेल नहीं खाता। पंचायत सीजन 3 को अब तक सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। जिसने अपने पहले हफ्ते की शुरुआत 12 मिलियन व्यूज के साथ की थी जो कि बनता है 1.2 करोड़। साथ ही यह ऑरमैक्स डेटा ट्रैक की टॉप ओटीटी ओरिजिनल्स की लिस्ट में नंबर 1 पर ट्रेंड करता दिखा था।

PHOTO CREDIT X
पंचायत सीजन 4 के पहले हफ्ते के व्यूज
टीवीएफ का प्रचलित हर दिल अजीज शो पंचायत जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से इसे एक नया आयाम दिया, इसका सीजन 4 प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। ऑरमैक्स के डेटा के अनुसार सीजन 4 ने अपने पहले हफ्ते में 8.8 मिलियन यानी कि 88 लाख व्यूज बटोरे हैं, जो सीजन 3 के मुकाबले 26% कम हैं। पर इसने पंकज त्रिपाठी के जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुआ क्रिमिनल जस्टिस 4 को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि क्रिमिनल जस्टिस ने अपने पहले सप्ताह में टोटल 8.4 मिलियन व्यूज हासिल किए थे।
#Panchayat Season 4 has opened to great views
— BINGED (@Binged_) July 1, 2025
But it is significantly lower than that of Season 3
What does it say about #Panchayat?https://t.co/Uw8TGHrvpj
रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज प्रकाश झा-बॉबी देओल अभिनीत आश्रम रही जिसे 52 मिलियन व्यूज मिले, जो कि बनते हैं तकरीबन 5 करोड़ 20 लाख व्यूज। जियोहॉटस्टार पर प्रसारित होने वाला द लीजेंड ऑफ हनुमान के सीजन 6 को भी खूब पसंद किया गया था, जिसे 5.8 मिलियन व्यूज (58 लाख) मिले हैं।
क्या खास है पंचायत के सीजन 4 में
टीवीएफ पंचायत सीजन 4 अपने आठ एपिसोड के साथ प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है। पंचायत से लोगों का जुड़ाव शुरू से ही रहा क्योंकि इसके हर एक कैरेक्टर से दर्शक खुद को आसानी से जोड़ लेते है। पिछले सीजन की तरह इस बार भी कॉमेडी और इमोशन का तड़का देखने को मिला। इस बार पिछले सभी कैरेक्टर्स के साथ कुछ नए कैरेक्टर भी दिखाई दिए हैं, जिनमें एक नाम स्वानंद किरकिरे का है जो कि संगीतकार, लेखक और एक्टर हैं जिन्हें दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। पंचायत सीजन 4 की कहानी को सीजन 3 के अंत से शुरू किया गया है। प्रधान जी को गोली किसने मारी, इसे जानने के लिए आपको सीजन 4 देखना होगा।
READ MORE