टीवीएफ क्रिएशन का एक बहुत ही पॉपुलर शो जिसके पिछले तीनों सीजन को दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया है और अब इसके सीजन 4 का इंतजार फैंस को बेसब्री से है।प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाले इस शो के टीज़र के साथ सीजन 4 के रिलीज डेट को भी कंफर्म कर दिया गया है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसा है शो का टीज़र और कब यह शो हमें देखने को मिलेगा।
फुलेरा का चुनावी घमासान
सीजन 4 की कहानी भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र में स्थित एक छोटे से गांव फुलेरा के चुनावी घमासान को प्रस्तुत करती है। किस प्रकार प्रधान जी और भूषण की आमने-सामने की टक्कर आगे बढ़कर किसके पक्ष में जीत को डालेगी ये सब देखना बहुत ज़्यादा इंट्रेस्टिंग होने वाला है।
टीज़र में दिखाया गया है कि भूषण की पत्नी और पिंकी की मम्मी एक दूसरे के विरुद्ध चुनाव में बिगुल बजा चुकी है और चुनावी प्रचार में पूरी तरह से जी जान से लगी है। लेकिन कहानी में जो ट्विस्ट नज़र आरहा है वो ये कि पिंकी की मम्मी का चुनाव निशान जो लौकी है उसे लोग पूरी तरह से एक्सेप्ट नही कर रहे है,
उसके ठीक उल्टा भूषण की पत्नी का चुनाव निशान प्रेशर कुकर को लोग आगे बढ़कर सराह रहे है और अपना भी रहे है तो क्या भूषण और प्रधान जी की लड़ाई में लौकी अपनी पौष्टीकता फैलाएगी या फिर कुकर आगे बढ़कर सीटियां मरेगा ये सब देखने के लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।
क्या सचिन जी का एग्जाम हो गया है क्लियर?
शो के टीज़र में एक सीन दिखाया गया है जिसमें सचिन जी अपने दोस्तों के साथ खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं जिसे देखकर यह पूरी तरह से प्रतीत हो रहा है कि जरूर इस सीजन में सचिन जी ने अपना कैट CAT का एग्जाम क्लियर कर लिया है। उसके साथ ही दूसरे कैरेक्टर्स भी बहुत पावरफुली रिप्रेजेंट किए गए हैं।

भूषण कुमार भी है काफी दमखम के साथ:
जिस तरह टीजर में दिखाया गया है भूषण कुमार भी इस बार अपनी पत्नी को चुनाव जिताने की पुरज़ोर कोशिश में लगे हुए है अच्छा खासा फुलेरा का जन समर्थ भूषण का साथ देता हुआ नज़र आरहा है।दूसरी तरफ विधायक जी भी भूषण के साथ काफी उत्साहित नज़र आरहे है। विधायक जी का यह वीडियो न सिर्फ इस टीज़र में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है बल्कि इनका यह वीडियो अलग से भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे दर्शक बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
किसी का टूटा हाँथ तो किसी के सर पर लगी चोट:
टीज़र में हमे दिखाया गया है कि प्रधान जी के पति का हाथ टूटा हुआ है तो दूसरी तरफ भूषण के सिर पर भी भारी चोट देखने को मिल रही है जो अच्छा खासा सस्पेंस क्रिएट करना है कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा इस चुनावी घमासान के बीच। दूसरी तरफ सचिव जी और रिंकी के बीच का प्यार भी बढ़ने की तरफ इशारा दे रहा है जिस तरह रिंकी मुस्कुराते हुए सचिव जी को देखती हैं न सिर्फ सचिव जी बल्कि सभी को अपनी मुस्कान से घायल बना रही हैं।

पंचायत सीजन 4 कब आएगा:
पंचायत सीजन 4 के टीज़र के साथ-साथ दर्शकों के लिए इसके अगले सीजन की रिलीज डेट को भी पूरी तरह से कंफर्म कर दिया गया है।टीज़र में बहुत कुछ नया देखने को नहीं मिला है और ना ही कुछ ऐसा है जो आपको पूरी तरह से एक्साइटमेंट से भर दे। जिस तरह से इसके पिछले सीजंस वॉव फैक्टर के साथ प्रस्तुत किए गए हैं ऐसा कुछ भी आपको एक्स फैक्टर इसमें नहीं देखने को मिलता है।
लेकिन उसके बाद ही एक अच्छी कहानी जिसमें पूरी तरह से चुनावी घमासान पर फोकस किया गया हो पंचायत के सीजन 4 में देखने को मिलेगी। बात करें अगर इसके रिलीज डेट की तो 2 जुलाई 2025 को प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पंचायत सीजन 4 को रिलीज कर दिया जाएगा।
READ MORE