Panchayat Season 4 Cliffhanger: प्रधान जी बनेंगे विधायक।

Published: Wed Jun, 2025 1:31 AM IST
panchayat-season-4-cliffhanger-moment-explain

Follow Us On

बीते मंगलवार प्राइम वीडियो पर पंचायत वेब सीरीज के सीजन 4 को रिलीज किया गया है, जिसमें कुल 8 एपिसोड देखने को मिलते हैं। “पंचायत सीजन 4” की कहानी को वहीं से शुरू किया गया है जहां पर सीजन 3 खत्म हुआ था। जो की था वह सीन जब प्रधान जी पर गोली चलाई जाती है हालांकि इस जानलेवा हमले में प्रधान जी बच जाते हैं और उनके कंधे को छूकर गोली निकल जाती है।

“पंचायत सीजन 4” में मुख्य तौर से इसकी कहानी गांव में होने वाले प्रधानी के इलेक्शन के इर्द-गिर्द बुनी गई है। हालांकि कई दर्शक ऐसे हैं जिन्होंने अब सीजन 4 को कंप्लीट कर लिया है और उनके मन में “पंचायत सीजन 4 की एंडिंग” को लेकर काफी सवाल बने हुए हैं।

पंचायत वेब सीरीज़ की सफलता का राज:

Panchayat Season 4 Cliffhanger

प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत के अब तक 4 सीज़न रिलीज किए जा चुके हैं, जिसका चौथा सीजन रिसेंटली प्राइम वीडियो पर आया है, एक और चीज है जो पंचायत वेब सीरीज को खास बनाती है वह है इसके मेकर्स जो की टीवीएफ प्रोडक्शन हाउस हैं, जो इससे पहले भी इस तरह की दर्जनों ऐसी वेब सीरीज बना चुके हैं। इस लिए वे अच्छे से जानते हैं कि किसी भी सीरीज को रोमांचक और इंगेजिंग कैसे बनाया जाता है।

पंचायत सीजन 4 का क्लिफ हैंगर मोमेंट:

जिस तरह से पंचायत सीजन 4 शो को 8 एपिसोड के भीतर खत्म किया गया है, जिसमें प्रधानी इलेक्शन के परिणाम आने पर, मंजू देवी और प्रधान जी इलेक्शन हार जाते हैं, हालांकि यह कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी पंचायत के मेकर्स द्वारा सीरीज के खत्म होते होते एक ऐसा क्लिफ हैंगर मोमेंट क्रिएट किया जाता रहा है,जिससे दर्शक आने वाले अगले सीजन के लिए बेचैन रहते हैं,ठीक ऐसा ही “पंचायत सीजन 4” के साथ भी किया गया है। यह क्लिफ हैंगर कॉन्सेप्ट आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों मैं इस्तेमाल किया जाता रहा है और अब वेब सीरीज में भी देखने को मिल रहा है।

Panchayat Season 4 Cliffhanger

क्या हो सकती है पंचायत सीजन 5 की कहानी:

जिस तरह से “पंचायत के सीजन 4” को खत्म किया गया है,वह भले ही पंचायत फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए काफी निराशाजनक रहा हो,पर शो के मेकर्स द्वारा प्रधान जी और इसके आने वाले सीजन 5 को लेकर बड़े प्लान हो सकते हैं जिनमें सबसे पहले, प्रधान जी को प्रधानी के इलेक्शन में इस लिए हारता हुआ दिखाया गया,क्योंकि सीजन 5 में प्रधान जी विधायकी का इलेक्शन लड़ते हुए दिखाई दे सकते है।

हालांकि इस बात का हिंट तो पंचायत के सीजन 4 में ही दे दिया गया है,जब प्रहलाद चा को विधायकी का इलेक्शन लड़ने के लिए आमंत्रित किया गया हालांकि लाख मनाने पर भी वह राजी नहीं हुए, ऐसे में “पंचायत सीजन 5” को और भी ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए प्रधान जी को पॉलिटिक्स के गलियारे में अगले पड़ाव यानी विधायक की कुर्सी पर ले जाया जा सकता है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Raid 2 on Netflix:रेड 2 के अमय पटनायक अजय देवगन आ रहे हैं ओटीटी पर

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts