पलक तिवारी ने रैंप वॉक पर दिखाएं जलवे,फैंस ने बताया श्वेता तिवारी की कॉपी

by Anam
palak tiwari ramp walk mumbai fashion event 12 april 2025 shweta tiwari comparisons

बॉलीवुड की उभरती अभिनेत्री पलक तिवारी ने बीती रात 12 अप्रैल 2025 को मुंबई के एक फैशन इवेंट में शो स्टॉपर के रूप में रैम वॉक की जिसके बाद से फैंस उनकी तारीफे करते नहीं थक रहे। पलक ने ना केवल अपने खूबसूरती और स्टाइल से दर्शकों का ध्यान खींचा बल्कि जबरदस्त ग्रेस और कॉन्फिडेंस से खूब तारीफ बटोरी है।

पलक का जबरदस्त स्टाइल:

इस फैशन इवेंट में पलक ने एक ग्रेसफुल ड्रेस पहनी थी जो उनके व्यक्तित्व को उभर कर सामने ला रही थी लाइट ड्रेस और हाइ पोनीटेल के साथ डीसेंट मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। रैंप वॉक के हर कदम पर पलक का कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा था। उन्होंने इस रैंप वॉक के साथ एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि वह न केवल एक अच्छी अभिनेत्री है बल्कि फैशन की दुनिया में भी अच्छी पकड़ रखती हैं।

फैंस ने की जमकर तारीफ:

पलक के इस ग्रेसफुल रैंप वॉक की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं यही नहीं बल्कि कुछ सेलिब्रिटीज ने भी उनके टैलेंट को सराहा है।

उनकी खूबसूरती,ग्रेस और कॉन्फिडेंस को उनकी मां श्वेता तिवारी की कॉपी बताया जा रहा है एक यूजर ने लिखा ‘पलक अपनी मां की कॉपी है’ तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि ‘पलक ने रैंप वॉक पर आग लगा दी उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक था’ वही एक और फैन ने लिखा ‘वह हर बार कुछ नया और शानदार लेकर आती है’।

फिल्मी दुनिया में भी रख चुकी है कदम:

पलक तिवारी टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी है जो आए दिन लाइमलाइट में रहती है। पलक अपने स्टाइल से अक्सर चर्चा में आ जाती है उन्हें उनकी मां की कॉपी भी बताया जाता है।

पलक ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से की थी जिसमें पूजा हेगड़े और शहनाज गिल जैसी अभिनेत्रियां भी शामिल थी।इस फिल्म में इनके अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया और अब वह संजय दत्त और मौनी रॉय के साथ फिल्म ‘भूतनी’ में नजर आने वाली है

जिसको लेकर पलक सुर्खियों में बनी हुई है और दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में डर और रोमांस का तड़का लेकर आने वाली है। फैंस पलक को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित है।

पलक ने काफी कम उम्र में ही अपनी मेहनत और अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है उनके आत्मविश्वास और टेलेंट से ऐसा लगता है कि वह अपने फिल्मी करियर में काफी आगे तक जाने वाली है।

READ MORE

Demonte Colony 3:डायरेक्टर अजय ज्ञानमुथुजल्द ही लाएंगे अगली कड़ी।

कॉन्ट्रैक्ट किलर को हुआ एक लड़की से प्यार,अपनी माँऔर लड़की के बीच फंसा,क्या होगा आखिर अंत ?

Devmanus: संजय मिश्रा की हाईएस्ट रेटिंग फिल्म पर, क्या महेश मांजरेकर की रिमेक पड़ेगी भारी??

क्यों सिनेमाघरों में सन्नी देओल और अजीत का जोश पड़ा फीका?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts