Pakistani Drama Tere Bin स्टारर Yumna Zaidi के इन जबरदस्त शोस को अभी तक नहीं देखा, तो एक बार जरूर देखे”

Pakistani Drama Tere Bin

पाकिस्तानी एक्ट्रेस युमना ज़ैदी जिन्हें काफी संख्या में दर्शक मीरब के किरदार से जानते है। पाकिस्तानी ड्रामा तेरे बिन से लोकप्रियता पाने वाली युमना ज़ैदी और भी कई जबरदस्त पाकिस्तानी ड्रामा कर चुकी है जहां किसी में इनकी कॉमेडी हस्ते हस्ते पेट फूला देगी तो कही पर सीरियस किरदार दिल तक उतर जाएगा। अगर अपने भी इनके यह ड्रामा नहीं देखे तो एक बार जरूर देखे।

रिश्ते कुछ अधूरे से (Rishtay Kuch Adhooray Se)

एक इमोशनल ड्रामा “रिश्ते कुछ अधूरे से”, यह पाकिस्तानी ड्रामा साल 2013 में हम टीवी पर प्रसारित किया गया था जिसमें युमना ज़ैदी ने शुमायला का जटिल किरदार निभाया। इस ड्रामे में उनके अभिनय को सराहा गया और उन्हें दर्शक पहचान ने लगे। यह ड्रामा यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है।

मौसम (Mausam- TV series)

पाकिस्तानी ड्रामा “मौसम” साल 2014 में हम टीवी पर प्रसारित हुआ था। जिसमें युमना ज़ैदी के साथ हरीम फारुख और एहसान खान मुख्य भूमिका में है। यह रोमांटिक पाकिस्तानी ड्रामा है जिसमें युमना ने आयशा का किरदार निभाया था। इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है।

डर सी जाती है सिला (Darr Si Jati Hai Sila)

“डर से जाती है सिला” ड्रामा 2017-2018 में हम टीवी पर प्रसारित हुआ था जिसमें युमना ज़ैदी ने एक ऐसी लड़की सिला का किरदार निभाया जो अपने ही भाई के किए यौन उत्पीड़न का शिकार होती है। इस शो में युमना के अभिनय ने जहां दर्शकों का दिल जीता वहीं ड्रामे की कहानी ने सामाजिक जागरूकता जैसे पहलू को उजागर किया।

प्यार के सदके (Pyaar Ke Sadqay)

“प्यार के सदके” ड्रामा युमना ज़ैदी की बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है इस ड्रामे में उन्होंने एक नाजुक सी भोली भाली लड़की महजबीन का किरदार निभाया जो अपनी मासूमियत भरी बातों से शो में कॉमेडी वाला माहौल बना देती है। इस ड्रामा ने उन्हें और भी ज्यादा लोकप्रियता दिलाई। साथ ही युमना ज़ैदी को लक्स स्टाइल अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

तेरे बिन (Tere Bin)

युमना जैदी के हिट शोज़ में सबसे ऊपर नाम “तेरे बिन” ड्रामा का आता है। इस ड्रामा में वह एक्टर वहाज अली के साथ मीरब का किरदार निभाती दिखी इनकी जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। यह शो साल 2022 से 2023 तक नं 1 टीआरपी में बना रहा साथ ही इस शो के यूट्यूब पर 4 बिलियन से ज्यादा व्यूज है।

कर्ज ए जान (Qarz-e-Jaan)

“कर्ज ए जान” साल 2024 को हम टीवी पर प्रसारित किया गया,यह युमना ज़ैदी के हालिया ड्रामा में से एक है। जिसमें वह उसामा खान के साथ नशवा के किरदार में दिखाई दी है। इस ड्रामे में रिश्तों की एहमियत और इमोशंस को गहराई तक दिखाया गया साथ ही युमना की दमदार एक्टिंग ने इसमें चार चांद लगा दिए।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Shefali jariwala की मृत्यु के बाद दोस्त पारस छाबड़ा पेपराजी पर भड़के, यूजर्स ने की सराहना

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts