‘तमाशा घर’ की पाकिस्तानी एक्ट्रेस हमैरा असगर की हुई मौत घर वालों ने शव लेने से किया इनकार

by Anam
Pakistani actress Humaira Asgar passed away

Pakistani actress Humaira Asgar passed away: पाकिस्तान अभिनय जगत से एक दुखद खबर निकलकर सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया। पाकिस्तानी टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हुमैरा असगर का शव उनके फ्लैट से बरामद हुआ अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी मौत 2 हफ्तों पहले हो चुकी थी और पुलिस को उनकी सड़ी हुई बॉडी बरामद हुई।

क्या था पूरा मामला:

एक्ट्रेस की इस मौत ने सबको अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। हुमैंरा असगर एक अपार्टमेंट में किराए पर रहती थी मकान मालिक ने बताई काफी समय से वह किराया नहीं दे रही थी। पड़ोसियों ने ये नोटिस किया कि एक्ट्रेस काफी दिनों से दिखाई नहीं दे रही है न ही उनके फ्लैट के इर्द गिर्द कोई हलचल हो रही है साथ ही उनके फ्लैट से बदबू भी आ रही थी जिसके बाद पुलिस को इकतेला दी गई।

Actress Humaira Asgar Passed Away
Image Credit: Filmydrip

बताया जा रहा है पुलिस दरवाजा तोड़ कर घर में घुसी तो वहां हुमैंरा मृत पाई गई गई उनकी बॉडी को देख कर अंदाजा लगाया गया कि मौत लगभग 10 से 15 दिन ल पहले हो चुकी थी बॉडी सड़ चुक थी। हालांकि उनकी मौत की वजह अभी सामने निकल कर नहीं आई है पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा।

कौन थी हुमैंरा असगर:

हुमैंरा असगर कराची डिफेंस हाउस अथॉरिटी के अपार्टमेंट में किराए पर अकेली रहती थी वह लाहौर की रहने वाली थी। वह एक फिल्म और टीवी एक्ट्रेस थी वह एक मॉडल भी रह चुकी है उनकी उम्र 32 साल बताई जा रही है हुमैरा की मौत से पाकिस्तान के पूरे एंटरटेनमेंट जगत में अफसोस का माहौल है।

2013 में मॉडलिंग से हुमैंरा ने अपने करियर की शुरुआत की थी इसके बाद वह लाली,बेनाम, सिरात ए मुस्तकीम,चल दिल मेरे,एहसान फरामोश और गुरु जैसे टीवी ड्रामा में नज़र आई थी। हुमैरा ने साल 2015 मे फिल्म ‘जलेबी’ से पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में पहला कदम रखा इसके अलावा उन्होंने रियलिटी शो ‘तमाशा घर’ से एक अलग पहचान बनाई। साल 2021 में लव वैक्सीन उनकी आखिरी फिल्म थी। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती थी।

घर वालों नहीं लेंगे हुमैरा की बॉडी:

हुमैरा अपने परिवारों वालो से 7 साल से संपर्क में नहीं थी। डीआईजी का कहना था कि जब उनकी मौत की खबर उनके घर वालों को दी गई तो तो उनके घरवालों ने उनकी बॉडी लेने से मना कर दिया। जिससे पता चलता है कि हुमैरा के परिवार वालों से शायद उनके अच्छे रिश्ते नहीं थे।
हालांकि उनके दोस्त और फैंस इस दुखद खबर से काफी परेशान है और हैरान है कि किसी को इतने दिन तक कुछ पता क्यों नहीं चला। पूरे मनोरंजन जगत में हुमैरा असगर की मौत से मातम छा गया है।

READ MORE

Jurassic World Rebirth 6 Days Box Office Collection,जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 6 डेज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Raghav Joyal Birthday 2025: स्लो मोशन के बादशाह राघव जोयल के 34वे जन्मदिन पर जाने उनकी आगामी फिल्मों के बारे में

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts