Paani Movie OTT Hindi Dubbed Release:‘जोजू जॉर्ज’ के द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म पानी जो की क्रिया 3 फिल्म है मलयालम भाषा की इस फिल्म को 24 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था जिसके डिस्ट्रीब्यूशन राइट यशराज फिल्म के पास थे ।
बेहद कम बजट में तैयार की गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का बिजनेस किया था बहुत इंतजार करने के बाद अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ की घोषणा कर दी गई है। आईए जानते हैं पानी फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्द कराई जा रही है।
पानी फिल्म ओटीटी हिंदी डब्ड रिलीज
6.8 रेटिंग वाली पानी,जिसका इंतज़ार काफी समय से मलयालम फिल्म प्रेमी हिंदी दर्शको को था।अब फाइनली यह फिल्म आपको सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी। 16 जनवरी से आप इसे ‘सोनी लिव’ के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकेंगे और सबसे अच्छी बात यह है कि इसे हिंदी डबिंग के साथ रिलीज किया जाना है।
PIC CREDIT SONILIV
कैसी है पानी फिल्म
पानी एक मलयालम भाषा एक्शन ट्रेलर फिल्म है मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जोजू जॉर्ज एक ऐसे टैलेंटेड एक्टर हैं जो एक्टर होने के साथ ही एक बेहतरीन निर्देशक भी है और इस फिल्म का इन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन भी किया है।
कहानी
अगर आपकी फैमिली के पीछे कोई साइको या पागल इंसान पड़ जाए तो कितनी मुसीबतें खड़ी हो जाती है। यहां पर एक फैमिली के पीछे एक नहीं बल्कि दो साइको पड़ जाते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब इस गैंगस्टर फैमिली के पीछे दो साइको किलर पड़ जाते हैं गैंगस्टर की फैमिली और यह दोनों साइको किलर अपनी अपनी फील्ड में महारत हासिल करे हुए हैं।
अब यह गैंगस्टर फैमिली और यह दोनों साइको किलर में से कौन जीतता है और कौन हारता , यही सब आपको इस पूरी फिल्म में देखने को मिलने वाला है। फिल्म के मेंन लीड में हमें जोजू जॉर्ज देखने को मिलते हैं और इन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है। यह जोजू जॉर्ज की पहली मलयालम निर्देशित फिल्म थी।
नेगेटिव और पॉजिटिव पॉइंट
इसमें कुछ ऐसे कलाकार देखने को मिलते हैं जो बाद में पूरी तरह से गायब हो जाते हैं फिर कहहि भी नज़र नहीं आते जोकि थोड़ा निराशाजनक है। बहुत सारे ऐसे सीन है जो फिल्म से मेल नहीं खाते,पर फिर भी इन सब नेगेटिव पॉइंट को किनारे करते हुए यह फिल्म आपको पूरी तरह से इंगेज करेगी और कहीं ना कहीं इमोशनली टच भी फील करावेगी।
क्लाइमेक्स इतना प्रभावी नहीं है जितना की बनाया जा सकता था पूरी फिल्म में आपको जोजू जॉर्ज की एक्टिंग इमोशंस और गुस्से की वजह से एक अलग ही फील देगी फिल्म की स्टोरी लाइन की वजह से एक बार देखि जा सकती है।
READ MORE
तबाह और शिकारी 3 जैसी 11 फिल्मे चौपाल टीवी पर 2025 में मचाएंगी धूम
क्या आपकी फैमिली ही आपकी ज़िंदगी है देखे लॉयर विश्वनाथ ,जाने कैसे एक वकील की ज़िंदगी बर्बाद होती है