प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर 15 मई 2025 को कॉमेडी से भरपूर इंग्लिश लैंग्वेज में बनी एक सीरीज रिलीज़ की गयी हैं जिसकी शूटिंग टोरंटो ओंटारियो कनाडा में की गई है। बेनिटो स्किनर जैसे बेहतरीन कलाकार के साथ बनी ये सीरीज लोगों के द्वारा इतनी ज्यादा पसंद की जा रही है
कि इसे आईएमडीबी पर 7.4 स्टार की रेटिंग मिली है। फ़िल्म को निर्देशन भी बेनिटो स्किनर ने दिया है।इनके साथ फिल्म में वैली बारम, मैरी बेथ बैरोन,एडम डिमारको,ऋष शाह, ओवेन थिएल आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। सीरीज का नाम है ओवरकमपेनसेटिंग जिसमें आपको कॉमेडी का एक अलग एक्सपीरियंस होने वाला है। पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम
All 8 episodes of ‘OVERCOMPENSATING’ are now on Prime Video.
— Film Updates (@FilmUpdates) May 15, 2025
Created by Benito Skinner. pic.twitter.com/3dSoK1cfiY
ओवरकमपेनसेटिंग स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत में लीड कैरेक्टर के साथ होती है जो एक यूनिवर्सिटी को जॉइंट करता है जहां उसकी बहन पहले से पढ़ रही होती है। फिल्म में दिखाया गया मेन लीड कैरेक्टर काफी परफेक्ट होता है हर काम मे।उसने पहले भी कई गेम्स और एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट किया है और अच्छा प्रदर्शन दिया है तो इस बार भी लोगों को उम्मीदें बहुत ज्यादा है।
फुटबॉल के गेम में चैंपियन रह चुका जब यूनिवर्सिटी में जाता है तो इसे खुद ही अपनी सेक्सुएलिटी पर शक होता है जिसकी वजह से वह काफी कंफ्यूज रहता है उसे समझ में ही नहीं आ रहा है कि उसमे मेंस वाली फीलिंग है या फिर वो एक गे है। इसकी पर्सनालिटी से जुड़ी सच्चाई को जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जो प्राइम वीडियो पर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दी गयी है।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
अगर आप इस सीरीज को लॉजिक के साथ देखने की कोशिश करेंगे तो यह आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी जिसमें कई सारी कमियां देखने को मिलेगी। लेकिन उसके ठीक विपरीत अगर आप एडल्ट कंटेंट के लिए इस शो को देखेंगे तो यह आपको पूरा मजा देगी।
बात करें अगर स्टोरी एक्टिंग और एग्जीक्यूशन की तो इस नजरिये से आपको यह सीरीज पूरी तरह से फेल नज़र आएगी। लेकिन अगर आपको कॉमेडी से भरपूर बिना लॉजिक वाली चीज देखना पसंद है तो यह शो आपको पसंद आएगा। अगर आपने पहले अमेरिकन पाई जैसी फिल्में देखी है और आपको पसंद आई है तो ते शो भी आपके लिए ही बना हैं।
निष्कर्ष: अगर आपके पास कुछ अच्छा देखने को नहीं है और कॉमेडी से भरपूर एडल्ट कंटेंट देखने में आपको मजा आता है तो यह शो आपके लिए ही बना है। इसे आप प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ इंजॉय कर सकते हैं। बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ न देखें एक नॉर्मल शो की तरह देखना शुरू करें। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Nushrratt Bharuccha Birthday:नुसरत भरुचा के फैन हो तो उनके 40वे जन्मदिन पर देखे ये फिल्में
Namrita Malla New Viral Video: नम्रीता मल्ला का नया गाना थर्मोमीटर।
Subhashree Sahu Viral Video: सुभाश्री साहू लीक वीडियो, विवाद की सच्चाई।