जिसे निर्देशक ‘जेफ वुल्फ’ ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के मुख्य किरदार में ‘बिली बुर्के’ नजर आते हैं। जिन्होंने बहुत सारी बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया है। जिनमें से एक की बात की जाए तो साल 2008 में आई फिल्म ट्विलाइट शामिल है।
फिल्म की कहानी संक्षिप्त में-
आउटब्रेक के पहले ट्रेलर को देखकर इतना तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कहानी एक ऐसे इलाके के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसमें हमें जोंबी जैसे क्रिएचर दिखाई देंगे।
यह कुछ-कुछ उस तरह की दिखाई दे रही है जैसे कि साल सन 2002 में आई फिल्म ‘रेसिडेंट’ इविल और साल 2003 में आई फिल्म ‘रॉन्ग टर्न’ की कहानी को रचा गया था।
हालांकि फिल्म आउटब्रेक में कहानी को थोड़ा तोड़ा मोड़ा गया है। जिससे यह देखने में और भी ज्यादा क्रीपी दिखाई देती है।
क्यों है बाकी जोंबी फिल्मों से अलग-
जिस तरह से फिल्म के पहले ट्रेलर को प्रेजेंट किया गया है उसे देखकर तो ऐसा लगता है जैसे इसकी कहानी बाकी फिल्मों से काफी अलग होने वाली है। क्योंकि इस बार जोंबी कांसेप्ट को किसी जंगल में नहीं बल्कि इंसानी बस्ती में दिखाया गया है।
फिल्म की रिलीज डेट-
फिलहाल इसका पहला ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसमें अभी फ़िल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया। हालांकि फिल्मीड्रिप के अनुमान मुताबिक इसे नए साल यानी 2025 के जनवरी माह में सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा।
क्या यह फिल्म ए रेटेड होगी-
जैसा कि आप जानते हैं अगर किसी भी फिल्म में ज्यादा खून खराबा दिखाया जाता है तो सेंसर बोर्ड की ओर से उस फिल्म को ए सर्टिफिकेट दे दिया जाता है। जिससे उसे एक खास उम्र की ऑडियंस तक ही सीमित रखा जाए। हालांकि आउट ब्रेक के ट्रेलर को देखकर ऐसा नहीं लगता, कि इसे भी ए सर्टिफिकेट दिया गया है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Santosh Movie Review: कान फिल्म फेस्टिवल में हुई रिलीज़,अब चुप चाप आयी ओटीटी पर जानिये कैसी है संतोष


