जानिए क्यों इस शो के लास्ट दो एपिसोड को किसी भी हाल मे मिस न करें”

Published: Mon Jun, 2025 1:55 PM IST
Our Unwritten Seol K-drama last episode 2025

Follow Us On

टीवीएन ओरिजिनल कोरियन शो जिसे इंडिया में नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है, इस शो ने अब तक की हाईएस्ट रेटिंग हासिल की है और इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है। शो के टोटल 12 एपिसोड है जिसमें से अभी तक 10 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और अब दर्शकों को इसके बाकी बचे दो एपिसोड का इंतजार बेसब्री से है।

रोमांस से भरपूर दो बहनों की कहानी वाला यह शो क्यों इतना खास है और क्यों आपको इसके लास्ट दो एपिसोड को किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहिए यहां जानेंगे उसके पीछे के कुछ कारण।

अवर अनरिटन सियोल लास्ट एपिसोड रिलीज डेट:

Our Unwritten Soul: Last Episode

1 घंटा 20 मिनट के रनिंग टाइम वाले इसके बाकी बचे दो एपिसोड आपको 28 और 29 जून 2025 को देखने को मिल जाएंगे। अभी आपको 5 दिन का इंतजार और करना होगा कहानी के अंत को जानने के लिए। शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए पार्क बो यंग,पार्क जिन यंग और Ryu Kyung Soo जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।

आइये जानते है शो के कुछ प्लस पॉइंट्स जो इसमें बोले गए डायलॉग्स है जिसकी वजह से आपको ये शो ज़रूरत ट्राई करना चाहिए। शो का एक डायलॉग है कि, “कल बीत चुका है, कल बहुत दूर है और आज अभी भी अज्ञात है।” शो की कहानी मुख्य रूप से यू मी जी के साथ आगे बढ़ती है जो ट्रैक एथलीट बनने का सपना देखती है लेकिन वो पूरी तरह से निराशा मे डब जाती है जब अपने सपने को टूटता हुआ देखती है।

तब यू मी जी की दादी उसे मोटिवेट करने के लिए यह लाइन बोलती है कि कल बीत चुका है, बहुत दूर है और आज अभी भी अज्ञात है, चलो आज को जीते हैं। और दादी के यह शब्द इतने ज्यादा ताकतवर होते हैं कि यू मी जी एक बार फिर से खड़े होने की ताकत देने में कामयाब रहते हैं।

“किसी भी ऐसी चीज को पकड़ लो जो थोड़ी भी अच्छी, आनंददायक या सुखद हो। “

शो में बोला गया यह एक डायलॉग भी हमें दिखता है कि शो कितना ज्यादा मोटिवेटिव और लविंग कंटेंट के साथ बनाया गया है। हान से जिन जो अपने दादा की मृत्यु के बाद मैनेजर की नौकरी छोड़कर खेती करने के लिए गांव चला जाता है।

तब उसकी मुलाकात उसके ही खेत में काम कर रही यू मी राय से होती है जो पूरी तरह से टूटी हुई है और खुद को अकेला महसूस कर रही है। तब यह डायलॉग के “किसी भी ऐसी चीज को पकड़ो जो थोड़ी भी अच्छी आनददायक या सुखद हो।” बहुत ज्यादा हिम्मत देने का काम करता है और यू मी राय एक बार फिर अपने लिए फैसला लेने योग्य बन जाती है।

अगर आप भी इस तरह के मोटिवेशनल इमोशनल और रोमांस वाले शो को मिस करना नहीं चाहते हैं तो यह शो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जायेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Khesari Lal Yadav New Song: खेसारी लाल यादव का ‘नथुनिया 2’ मचा रहा है धमाल सलमान की हीरोइन डेजी शाह के लुक ने लूटी महफिल

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read