Our Movie Next Episode Release Date: अवर मूवी, जो कोरियन लैंग्वेज में बनी एक मेलो ड्रामाटिक, लव रोमांस से भरपूर सीरीज है दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है 12 एपिसोड वाले इस शो के अब तक 9 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और 12 जुलाई 2025 को इसका 10वां एपिसोड भी रिलीज़ कर दिया जायेगा। कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि दर्शकों को इसके अगले एपिसोड का इंतजार बेसब्री से रहता है।यही वजह है कि शो के लास्ट 3 एपिसोड के लिए soompi की एक रिपोर्ट के अनुसार लगातार दर्शकों की संख्या में इज़ाफ़ा होता दिख रहा है।
आखरी सपना पूरा करने की कहानी:
ये एक रोमांटिक शो है जिसमें फिल्म निर्देशक ली जै हा (नाम कोंग मिन) की कहानी देखने कों मिलेगी जो अपने आने वाले कल के लिए बिलकुल भी सिक्योर नहीं है और इनका साथ देते हुए ली दा यूम (जीओन येओ बीन) जो एक अभिनेत्री है देखने को मिलेगी। दोनों के बीच का प्यार भरा रिश्ता कैसे इनके फिल्म बनाने के सपने को पूरा करने में मददगार साबित होगा आपको इस शो में इससे जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी।क्योंकि फिल्म की हीरोइन बीमारी की वजह से जीवन के आखरी दिनों को जी रही हैं और इस फिल्म को बनाकर पूरा करना इसका आखरी सपना है।
dramatic world of #ourmovie 🎬 pic.twitter.com/3u2Sc4lTfc
— nevfel (@asfirstsnow) July 7, 2025
आइये जानते है क्यों आपको इस शो के बाकी बचे एपिसोड किसी भी हाल में मिस नहीं करने है जिसमें मुख्य भूमिका में नामकुंग मिन,जीओन येओ बीन और सेओ हयेओन वू जैसे कलाकारों की बेस्ट एक्टिंग के साथ एक अच्छी कहानी भी देखने को मिलेगी।
अब तक की कहानी:
इस शो के अब तक रिलीज़ हुए एपिसोड में ली जै हा और ली दा यूम के साथ कहानी को आगे बढ़ाया गया है जो अपने क्रू मेंबर्स के सामने अपने एक दूसरे के लिए प्यार को कुबूल करते है।साथ ही ली दा यूम की गंभीर बीमारी के बारे में भी सबको पता चल जाता है कि अब उसके पास जिंदगी के कुछ ही दिन शेष बचे है।
प्यार का साइड इफ़ेक्ट:
जैसे ही दोनों के बीच सच्चे और असली प्यार का पता सबको चलता है तो फिल्म की कहानी दुर्भावनापूर्ण समझते हुए लोग इनकी फिल्म से पीछे हट जाते हैं यहाँ तक की फिल्म निर्माता बू सेउंग वोन (सियो हयून वू) को फिल्म के निवेशकों से समर्थन न देने की चेतावनी मिलने लगती है।क्योंकि सबको ये एक फ्रॉड सा लग रहा था और सब लोग खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे थे।

फिल्म को समझे हमारी (अवर) फिल्म:
लेकिन फिर ये दोनों साथ मिलकर आगे आते हैं लोगों के दिलों से गलत फहमीयों को मिटाने के लिए और ये लोग कामयाब भी रहते हैं।लोगों से अनुरोध करते हैं कि फिल्म को उनकी (हिज) फिल्म न समझकर हमारी (अवर) फिल्म समझे और उसी तरह से काम करें।
क्या पूरी हों पायेगी फिल्म?
दा यूम की बढ़ती बीमारी की वजह से यह अपने कीमती समय का एक भी क्षण बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। यह जानने के लिए की क्या यह दोनों मिलकर फिल्म को पूरा करने का सपना पूरा कर पाएंगे या नहीं आपको 12 जुलाई रात 9:50 पर प्रसारित होने वाला शो का 10 वां एपिसोड देखना होगा। इंडिया में यह शो आपको जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा जो हिंदी में भी अवेलेबल है।
READ MORE