अवर गोल्डन डेज, कोरियन लैंग्वेज में बना एक पारिवारिक ड्रामा होने वाला है जिसकी कहानी हमें बताती है कि हर किसी के जीवन में एक स्वर्णिम युग आता है। चाहे फिर वह अतीत वर्तमान या भविष्य कभी भी आए। 9 अगस्त 2025 को प्रीमियर होने वाले इस शो का नया पोस्टर रिलीज किया गया है जो दर्शकों के इंटरेस्ट को दोगुना करने का काम कर रहा है।
इस आने वाले शो में जंग इल वू जैसे बेहतरीन कलाकार ली जे ह्युक के रोल मे देखने को मिलेंगे जो एक बहुत ही योग्य व्यक्ति है जिसकी पहचान अपने करियर और निजी जीवन दोनों में कामयाबी के लिए बनी हुई है। यह कैसा व्यक्ति है जो अपने काम को निजी जीवन से बिल्कुल अलग रखता है। जीवन में कैरियर और रोमांस दोनों की महत्वता को समझने वाला व्यक्ति दिखाया गया है।
वहीं बात करें अगर फीमेल कैरक्टर की तो जंग इन सन जैसी खूबसूरत और बेहतरीन कलाकार जी यून ओह का रोल निभाते हुए देखने को मिलेंगी।बाय कैरेक्टर यह बहुत ही उत्साह से भरी हुई और खुशमिजाज किरदार निभाने वाली लड़की है। अपने सपनों के लिए जीने वाली यह लड़की हमें उदाहरण देती है कि हमें अपने सपनों के लिए जीना नहीं छोड़ना चाहिए और हर हाल में सपनों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। शो में यह एक ऐसा किरदार है जो अपनी दृढ़ता और जिम्मेदारी की मजबूत भावना के लिए जाना जाता है।
इन दोनों बेहतरीन कलाकार की मुख्य भूमिका वाला अपकमिंग शो अवर गोल्डन डेज का नया पोस्टर जारी किया गया है जिसमें ली जी ह्युक और जी यून ओह गरम धूप में एक दूसरे को मुस्कुराते हुए देख रहे हैं।दोनों एक दूसरे की आंखों में डूबे हुए हैं जिनके बीच की नजदीकी को आप बहुत अच्छे से देख और समझ सकते हैं। पोस्टर इतना ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि दोनों के बीच की केमिस्ट्री हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है।
प्रोडक्शन टीम की माने तो दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत कॉलेज में सीनियर जूनियर रिलेशनशिप वाले एक वालंटियर क्लब से हुई थी। शो में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि जब वह दोनों एक साथ होते हैं तो उनकी गर्म जोशी भरी निगाहें और जिस तरह से उनकी उंगलियां स्वाभाविक रूप से छोटी है वह एक ऐसे रिश्ते का प्रतीक है जो साधारण प्यार से कहीं बढ़कर हैं। इन दोनों का रिश्ता यह मिसाल देता है कि यह दोनों एक दूसरे के लिए आराम का स्रोत है।
लव और रोमांस का एक अच्छा कंटेंट देखने के लिए आपको इस आने वाले शो के प्रीमियर तक का इंतजार करना होगा जो 9 अगस्त 2025 को रात 8:00 बजे केएसटी पर कर दिया जाएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
बौ बुट्टू भुता के 19 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से कही बड़ा