अमेरिकन मर्डर: गेबी पटीटो:
नेटफ्लिक्स कि यहांडॉक्यूमेंट्री सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है। जिसकी कहानी दो प्रेमी जोड़ों पर आधारित है जोकि दुनिया की सैर पर निकले थे,पर वापस कभी नहीं लौटे। किन्हीं कारण वश इन दोनों की हत्या कर दी गई थी,यही खुलासा इस डॉक्यूमेंट्री में किया गया है। जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी सीरीज। जोकि 18 फरवरी 2025 के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी।
द व्हाइट लोटस:
द व्हाइट लोटस एचबीओ की ओरिजिनल वेब सीरीज़ है, जिसे 17 फरवरी 2025 के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर टेलीकास्ट कर दिया जाएगा। सीरीज़ की कहानी मुख्य रूप से थाईलैंड में स्थित दुनिया के टॉप होटल में से एक ‘लोटस’ पर केंद्रित है, जहाँ पर्यटक 7 दिन के लिए अपना हॉलिडे मनाने आते हैं।
पर यह, कहानी उतनी सिंपल नहीं है जितनी लग रही है। इसमें आपको कई ट्विस्ट्स एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे, जिन्हें जानने के लिए आपको यह वेब सीरीज़ देखनी होगी।
ज़ीरो डे:
ज़ीरो डे की कहानी मुख्य तौर पर अमेरिकी इतिहास की एक ऐसी घटना पर आधारित है, जिसमें एक ही दिन पर कई हादसे घटित हुए थे। इसकी इन्वेस्टिगेशन पर बनी यह मूवी 20 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज़ होगी।
क्राइम बीट:
अगर आप ट्रेलर और मिस्टीरियस फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो क्राइम बीट आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। इस सीरीज़ के मुख्य किरदार में साकिब सलीम दिखाई देंगे, जिन्होंने एक रिपोर्टर की भूमिका निभाई है।जिन्हे एक ऐसा केस मिलता है, जो उसकी पूरी ज़िंदगी बदल देता है। इस रहस्य को जानने के लिए आपको यह वेब सीरीज़ 21 फरवरी 2025 को ZEE5 प्लेटफॉर्म पर देखनी होगी।
टॉक्सिक टाउन:
फिल्म टॉक्सिक टाउन 27 फरवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में रिलीज़ होगी। इसकी कहानी अमेरिका के एक ऐसे शहर पर आधारित है, जहाँ औद्योगीकरण के कारण महामारी फैल चुकी है। इसका प्रभाव आने वाली पीढ़ी, यानी नवजात बच्चों पर दिखाई देता है। इसी की इन्वेस्टिगेशन पर फिल्म की कहानी बुनी गई है।
लव अंडर कंस्ट्रक्शन:
मलयालम भाषा की फिल्म लव अंडर कंस्ट्रक्शन 27 फरवरी 2025 को हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। इसकी कहानी मुख्य रूप से ऑफिस लाइफ पर केंद्रित है। साथ ही, मुख्य किरदार एक नया घर खरीदना चाहता है और जिन परेशानियों का सामना करता है, वही कहानी में दिखाया जाएगा।
रनिंग पॉइंट:
नेटफ्लिक्स की इस फिल्म की कहानी मुख्य रूप से आइला नाम के किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है। अचानक उसे एल.ए. वेव्स नामक बास्केटबॉल टीम का सीईओ बना दिया जाता है, जिसे पहले आइला का भाई संभालता था।
चूँकि आइला को इतना अनुभव नहीं है, इसलिए फिल्म में खूब सारी कॉमेडी और धमाल देखने को मिलेगा। जिसे जानने के लिए 27 फरवरी 2025 तक का इंतज़ार करना होगा।