फरवरी 2025 में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में

फ़रवरी में ओटीटी फिल्मो का धमाका

अमेरिकन मर्डर: गेबी पेटीटो

नेटफ्लिक्स की यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ सच्ची घटना पर आधारित है। इसकी कहानी दो प्रेमी जोड़ों पर आधारित है, जो दुनिया की सैर पर निकले थे, पर वापस कभी नहीं लौटे। किन्हीं कारणों से इन दोनों की हत्या कर दी गई थी, यही खुलासा इस डॉक्यूमेंट्री में किया गया है। इसे जानने के लिए आपको यह सीरीज़ देखनी होगी। यह सीरीज़ 18 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।

द व्हाइट लोटस

द व्हाइट लोटस एचबीओ की ओरिजिनल वेब सीरीज़ है, जिसे 17 फरवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर टेलीकास्ट किया जाएगा। सीरीज़ की कहानी मुख्य रूप से थाईलैंड में स्थित दुनिया के टॉप होटलों में से एक ‘व्हाइट लोटस’ पर केंद्रित है, जहाँ पर्यटक 7 दिन के लिए अपना हॉलिडे मनाने आते हैं।

पर यह कहानी उतनी सरल नहीं है, जितनी लग रही है। इसमें आपको कई ट्विस्ट्स एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे, जिन्हें जानने के लिए आपको यह वेब सीरीज़ देखनी होगी।

ज़ीरो डे

ज़ीरो डे की कहानी मुख्य तौर पर अमेरिकी इतिहास की एक ऐसी घटना पर आधारित है, जिसमें एक ही दिन पर कई हादसे घटित हुए थे। इसकी जांच पर बनी यह मूवी 20 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज़ होगी।

क्राइम बीट

अगर आप थ्रिलर और मिस्ट्री फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो क्राइम बीट आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इस सीरीज़ के मुख्य किरदार में साकिब सलीम दिखाई देंगे, जिन्होंने एक रिपोर्टर की भूमिका निभाई है। उन्हें एक ऐसा केस मिलता है, जो उनकी पूरी ज़िंदगी बदल देता है। इस रहस्य को जानने के लिए आपको यह वेब सीरीज़ 21 फरवरी 2025 को ZEE5 प्लेटफॉर्म पर देखनी होगी।

टॉक्सिक टाउन

फिल्म टॉक्सिक टाउन 27 फरवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में रिलीज़ होगी। इसकी कहानी अमेरिका के एक ऐसे शहर पर आधारित है, जहाँ औद्योगीकरण के कारण महामारी फैल चुकी है। इसका प्रभाव आने वाली पीढ़ी, यानी नवजात बच्चों पर दिखाई देता है। इसी की जांच पर फिल्म की कहानी बुनी गई है।

लव अंडर कंस्ट्रक्शन

मलयालम भाषा की फिल्म लव अंडर कंस्ट्रक्शन 27 फरवरी 2025 को जियोहॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। इसकी कहानी मुख्य रूप से ऑफिस लाइफ पर केंद्रित है। साथ ही, मुख्य किरदार एक नया घर खरीदना चाहता है और जिन परेशानियों का सामना करता है, वही कहानी में दिखाया जाएगा।

रनिंग पॉइंट

नेटफ्लिक्स की इस फिल्म की कहानी मुख्य रूप से आइला नाम के किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है। अचानक उसे एल.ए. वेव्स नामक बास्केटबॉल टीम का सीईओ बना दिया जाता है, जिसे पहले आइला का भाई संभालता था।

चूँकि आइला को इतना अनुभव नहीं है, इसलिए फिल्म में खूब सारी कॉमेडी और धमाल देखने को मिलेगा। इसे जानने के लिए आपको 27 फरवरी 2025 तक का इंतज़ार करना होगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Badass Ravi Kumar OTT: हिमेश रेशमिया की फिल्म ओटीटी पर आ रही है, जानें कब होगी रिलीज़?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment