टाइम की है कमी नहीं पढ़ सकते पूरी नॉवेल तो,आज ही देखें नॉवेल पर बना 8.3 स्टार की रेटिंग वाला यह शो

One Hundred Years Of Solitude Review

One Hundred Years Of Solitude Review:वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड नाम की एक नॉवेल है जिसके लेखक हैं गेब्रियल गार्सिया मार्केज, इस नॉवेल को सन 1967 में लिखा गया था जिसमें एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है जो सिर्फ काल्पनिक है।

जिस परिवार का वर्णन इस नॉवेल में आपको मिलेगा उसका निवास अमेरिका के कोलंबिया देश की एक बहुत ही लंबी नदी जिसका नाम ओरिनोको है के किनारे बसा हुआ है। इस गांव का नाम है मैकोंडो , जिसको बसाने का काम किया था जॉर्ज आर्किडिओ बयूंडिया ने।

आज इस आर्टिकल में हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं उसकी कहानी इसी नॉवेल पर बेस्ड है। 11 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक मिस्टी और सस्पेंस से भरी हुई रोमांचक कहानी जिसमें आपको इतिहास से जुड़े हुए कुछ तथ्य देखने को मिलेंगे उसके साथ ही बहुत सारे रोमांटिक सीन एक्शन थ्रिलर और सस्पेंस हर एलिमेंट की थोड़ी-थोड़ी झलक देखने को मिलने वाली है, रिलीज कर दी गई है जिसे आप हिंदी डब में भी एंजॉय कर सकते हैं।

क्या है इस सीरीज की कहानी?

बात करें अगर इस मिस्टीरियस और फेंटेसी सीरीज की कहानी की तो इसमें आपको सालों पुराने एक ऐसे परिवार की कहानी देखने को मिलेगी जिसकी सात पीढ़ियां लगातार अपने जीवन के उतार-चढ़ाव, लव वार, सामाजिक और आर्थिक स्थिति से किस तरह गुजरते है और श्रापित 100 साल गुज़ारते है दिखाया गया है । ये सब बहुत इंटरेस्टिंग वे में दिखाया गया है जिसमें एक स्ट्रांग इंगेजिंग पावर भी आपको देखने को मिलेगा।

कहानी मुख्य रूप से दो चचेरे भाई जॉर्ज अर्काडिया बुएँडिया और उरसुला इगुआरन एक तरह के श्राप से बचने के लिए अपने ही गांव को छोड़ देते हैं और नई जगह की तलाश में कई लोगों के बहुत बड़े ग्रुप के साथ निकल जाते हैं। उनकी तलाश खत्म हो जाती है और एक नदी के किनारे मोकोंडो नाम का शहर बसाते हैं जहां इनकी पूरी सात पीढ़ियां अपना जीवन बिताती है जिसे आप इस सीरीज में बहुत ही रोचक तरीके से देख पाएंगे।

कैसा है इस शो का प्रोडक्शन –

अगर आप मास्क कंटेंट लवर है तो आपको यह शो अच्छा नहीं लगेगा लेकिन इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी इतनी अच्छी है कि अगर आप एक बार इस शो को देखना शुरू करेंगे तो इसमें दिखाए गए सीन्स और लोकेशन उसके साथ ही जिस तरह का कलर कंट्रास्ट रखा गया है वह सब देखते ही बनता है।

आप कह सकते हैं की कलर ग्रेडिंग का कॉन्सेप्ट इस शो के इंगेजिंग पावर को स्ट्रांग करता है। जब एक बार आप इस शो को देखना शुरू करेंगे तो भले ही इसकी स्टोरी आपको बहुत ज्यादा इंगेज ना कर पाए लेकिन जिस तरह की साइंस और इस शो का रिप्रेजेंटेशन है वह आपको पूरी तरह से बांध लेगा।

शो के मुख्य कलाकारों में आपको गीनो मोंटेसीनोज,रग्गेरो पासकुएरेल्ली,मार्लेडा सोटो, क्लाउडियो काटानो,जेरोनिमो बैरोन,मारको गोंज़ालेज़,सूजाना मोरालेस आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।बात करें अगर इसके टोटल एपिसोड की तो इसमें आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम लगभग आधे घंटे का है।

निष्कर्ष:

अगर आप रोमांच से भरी हुई, इतिहास से जुड़ी हुई,एक बेहतरीन कहानी की तलाश में है तो यह वेब सीरीज आपके लिए ही है जिसमें आपको एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट देखने को मिलेंगे फिर चाहे वह एक्शन थ्रिलर सस्पेंस मिस्ट्री रोमांस और हिस्ट्री जो कुछ भी हो।

एंटरटेनमेंट का यह एक पावर पैक है जिसमें आपको एक्शन तो बहुत ज्यादा नहीं मिलेगा लेकिन जो भी इंटरटेनमेंट के एलिमेंट है वह आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस देंगे। शो को मेरी तरफ से 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है ।

READ MORE

No Good Deed netflix series review:एक घर, 3 हक़दार,किसका सपना होगा पूरा, अपना आशियाना होने का

5/5 - (1 vote)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment