One Hundred Years Of Solitude Review: टाइम की है कमी नहीं पढ़ सकते पूरी नॉवेल तो,आज ही देखें नॉवेल पर बना 8.3 स्टार की रेटिंग वाला यह शो

One Hundred Years Of Solitude Review

वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड नाम की एक नॉवेल है, जिसके लेखक हैं गैब्रिएल गार्सिया मार्क्वेज़। इस नॉवेल को सन 1967 में लिखा गया था, जिसमें एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है, जो सिर्फ काल्पनिक है।

जिस परिवार का वर्णन इस नॉवेल में आपको मिलेगा, उसका निवास दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया देश में एक काल्पनिक नदी के किनारे बसा हुआ है। इस गांव का नाम है मैकोंडो, जिसको बसाने का काम किया था होसे अर्काडियो बुएंदिया ने।

आज इस आर्टिकल में हम जिस सीरीज़ की बात कर रहे हैं, उसकी कहानी इसी नॉवेल पर आधारित है। 11 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई रोमांचक कहानी, जिसमें आपको इतिहास से जुड़े हुए कुछ तथ्य देखने को मिलेंगे, उसके साथ ही बहुत सारे रोमांटिक सीन, एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस, हर एलिमेंट की थोड़ी-थोड़ी झलक देखने को मिलने वाली है, रिलीज़ कर दी गई है, जिसे आप हिंदी डब में भी एंजॉय कर सकते हैं।

क्या है इस सीरीज़ की कहानी?

बात करें अगर इस मिस्ट्रीरियस और फंतासी सीरीज़ की कहानी की, तो इसमें आपको सालों पुराने एक ऐसे परिवार की कहानी देखने को मिलेगी, जिसकी सात पीढ़ियां लगातार अपने जीवन के उतार-चढ़ाव, लव, वार, सामाजिक और आर्थिक स्थिति से किस तरह गुज़रती हैं और श्रापित 100 साल गुज़ारती हैं, दिखाया गया है। ये सब बहुत इंटरेस्टिंग तरीके से दिखाया गया है, जिसमें एक स्ट्रॉन्ग इंगेजिंग पावर भी आपको देखने को मिलेगी।

कहानी मुख्य रूप से दो चचेरे भाई, होसे अर्काडियो बुएंदिया और उर्सुला इग्वारान, एक तरह के श्राप से बचने के लिए अपने ही गांव को छोड़ देते हैं और नई जगह की तलाश में कई लोगों के बहुत बड़े ग्रुप के साथ निकल जाते हैं। उनकी तलाश खत्म हो जाती है और एक नदी के किनारे मैकोंडो नाम का शहर बसाते हैं, जहां इनकी पूरी सात पीढ़ियां अपना जीवन बिताती हैं, जिसे आप इस सीरीज़ में बहुत ही रोचक तरीके से देख पाएंगे।

कैसा है इस शो का प्रोडक्शन

अगर आप मास कंटेंट लवर हैं, तो आपको यह शो अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी इतनी अच्छी है कि अगर आप एक बार इस शो को देखना शुरू करेंगे, तो इसमें दिखाए गए सीन और लोकेशन, उसके साथ ही जिस तरह का कलर कंट्रास्ट रखा गया है, वह सब देखते ही बनता है।

आप कह सकते हैं कि कलर ग्रेडिंग का कॉन्सेप्ट इस शो के इंगेजिंग पावर को स्ट्रॉन्ग करता है। जब एक बार आप इस शो को देखना शुरू करेंगे, तो भले ही इसकी स्टोरी आपको बहुत ज़्यादा इंगेज न कर पाए, लेकिन जिस तरह के सीन और इस शो का रिप्रेज़ेंटेशन है, वह आपको पूरी तरह से बांध लेगा।

शो के मुख्य कलाकारों में आपको जिनो मॉन्टेसिनोस, रुज्जेरो पास्क्वारेली, मार्लेदा सोटो, क्लाउडियो कातानो, जेरोनिमो बैरन, मार्को गोंज़ालेज़, सुसाना मोरालेस आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। बात करें अगर इसके टोटल एपिसोड की, तो इसमें आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे, जिनका रनिंग टाइम लगभग आधे घंटे का है।

निष्कर्ष

अगर आप रोमांच से भरी हुई, इतिहास से जुड़ी हुई, एक बेहतरीन कहानी की तलाश में हैं, तो यह वेब सीरीज़ आपके लिए ही है, जिसमें आपको एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट देखने को मिलेंगे, फिर चाहे वह एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस, मिस्ट्री, रोमांस और हिस्ट्री, जो कुछ भी हो।

एंटरटेनमेंट का यह एक पावर पैक है, जिसमें आपको एक्शन तो बहुत ज़्यादा नहीं मिलेगा, लेकिन जो भी इंटरटेनमेंट के एलिमेंट हैं, वह आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस देंगे। शो को मेरी तरफ से 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Dear Santa Netflix Review: जब सेंटा के बदले आ जाए शैतान,तब कैसी होगी क्रिसमस ईव।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment