Raghav Joyal Birthday 2025: स्लो मोशन डांस और जबरदस्त अभिनय से दर्शकों के बीच पहचान बनाने वाले राघव जोयल का जन्म 10 जुलाई 1991 में हुआ था। हाल ही में राघव ने “किल” फिल्म से नेगेटिव रोल निभाकर फैंस को हैरान कर दिया था। और अब वह अपनी आगामी फिल्मों पर काम कर रहे है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनके आगामी प्रोजेक्ट के बारे में।
अलग अंदाज़ से बनाई पहचान
राघव जोयल ने अपने डांसिंग टैलेंट और कॉमेडी अंदाज से फैंस के बीच में लोकप्रियता हासिल की। इन्होंने साल 2011 में डांस इंडिया डांस सीजन 3 में हिस्सा लिया जहां वह तीसरे रनर अप रहे हालांकि इस शो से राघव को ‘क्रॉक रोच’ का नाम दिया गया। डीआईडी से लोकप्रियता मिलने के बाद राघव के मजेदार अंदाज की वजह से उन्हें कई रियलिटी शोज होस्ट करने का मौका मिला जिसमें डांस प्लस और डांस के सुपर किड्स जैसे शोज शामिल है।

फिल्मों में दिखी अभिनय की झलक
राघव ने डांसर और कॉमेडियन के रूप में दर्शकों का मनोरंजन किया है ही साथ ही उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहना मिली। उनकी फिल्मों में सोनाली केबिल, एबीसीडी 2,किसी का भाई किसी की जान और किल जैसी कई फिल्में शामिल है। राघव जोयल ने किल फिल्म में बाकी फिल्मों के विपरीत एक खतरनाक विलेन का किरदार निभाया जिसे देख कर उनके फैंस हैरान रह गए थे और इस किरदार के लिए उन्होंने खूब तारीफें बटोरी।

इन आगामी फिल्मों में आएंगे नजर
राघव जोयल शाहरुख खान और सुहाना खान स्टारर “किंग” फिल्म का हिस्सा रहने वाले है जिसमें वह एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे । यह एक बड़े बजट की पेन इंडिया फिल्म है जिसका दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे है। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष और सिद्धार्थ आनंद कर रहे है। हालांकि अभी राघव किस किरदार में दिखेंगे इस बात से पर्दा नहीं उठा है। इसके अलावा राघव साउथ स्टार नानी की मच अवेटेड पीरियड एक्शन ड्रामा मूवी “द पैराडाइज” में भी अपने अभिनय का जादू चलाने वाले है। इस फिल्म को 2026 में रिलीज किया जाएगा।
READ MORE
Kannappa Hindi Dubbed OTT Release date,कन्नप्पा हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज डेट