खूबसूरती के बवाजूद सारी फिल्में हुई फ्लॉप फिर भी यह एक्ट्रेस है करोड़ों की मालकिन

by Anam
Rhea Chakraborty birthday 2025

बॉलीवुड में कई चेहरे अपनी किस्मत आजमाने आते है पर कुछ बहुत आगे निकल जाते है तो कुछ की फिल्में कुछ खास नहीं कर पाती उन्हीं में से एक है अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती जिन्होंने लगातार फ्लॉप फिल्में की और आज भी एक हिट फिल्म की तलाश में है। पर फ्लॉप फिल्मों के बावजूद रिया की नेट वर्थ करोड़ों में है। वह 1 जुलाई 2025 को अपना 33व जन्मदिन मना रही है इस मौके पर जानते है उनसे जुड़ी खास बाते।

लगातार की फ्लॉप फिल्में:

रिया चक्रवर्ती का जन्म 1 जुलाई 1992 में हुआ था वह आज अपना 33व जन्मदिन मनाने जा रही है। बात करे उनके फिल्मी करियर की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 की तेलुगु फिल्म “तुनिगा तुनिगा” से की थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी उसके बाद उन्होंने साल 2013 में “मेरे डैड की मारुति” से बॉलीवुड में डेब्यू किया और यह फिल्म भी कुछ खास कमाल न दिखा सकी।

उसके बाद रिया साल 2014 में फिल्म “सोनाली केबिल” में नजर आई और यह मूवी भी दर्शकों पर जादू चलाने में कामयाब नहीं हुई और डिजास्टर साबित हुई हालांकि इस मूवी का गाना “एक मुलाकात हो” काफी हिट हुआ था जिसमें रिया चक्रवर्ती अली फजल के साथ रोमांस करती नजर आई थी। लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद भी रिया ने हार नहीं मानी और दोबारा ,बैंक चोर ,जलेबी और चेहरे जैसी फिल्मों में नजर आई हालांकि इनमें से कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाई। इसके अलावा रिया ने हॉफ गर्लफ्रेंड में सहायक भूमिका निभाई थी जो बाॅक्सऑफिस पर एवरेज रही थी।

Rhea Chakraborty Birthday 2025

PHOTO CREDIT Rhea Chakraborty INSTAGRAM

कहां से होती है रिया की कमाई:

फ्लॉप फिल्मों के बावजूद रिया चक्रवर्ती अच्छी खासी कमाई करती है। रिया का एक “चैप्टर 2” नाम का पॉडकास्ट शो है जिसमें वह नए नए मेहमानों के साथ जिंदगी के एक्सपीरियंस पर चर्चा करती है उनके इस शो में आमिर खान ,सुष्मिता सेन और हनी सिंह जैसें सिलेब्रिटी आ चुके है इस शो से उन्हें अच्छी इनकम भी होती है। रिया ने एमटीवीं के शो रोडीज 19 में जज की कुर्सी थामी थी जिससे उनकी इनकम में बढ़ोतरी हुई ।इसके अलावा रिया का चैप्टर 2 नाम का कपड़े का ब्रांड है जो उनकी इनकम का जरिया है। साथ ही वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करती है।

रिया चक्रवर्ती नेट वर्थ:

फिल्मों के अलावा रिया चक्रवर्ती की इनकम सोर्सेज का हिस्सा स्टेज शो,ब्रांड एंडोर्समेंट, पॉडकास्ट और क्लोथिंग बिजनेस है। बात करे उनकी नेटवर्थ की तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती की नेट वर्थ 10-15 करोड़ है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Ormax Report Panchayat Season 4 Viewership:पंचायत सीजन 4 ने पहले हफ्ते में सीजन 3 से 26 % ड्राप किये

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts