जहां एक तरफ बॉलीवुड सेलिब्रेटी अपने अभिनय से फैंस की लाइन लगाते है और लाखों कमाते है वहीं दूसरी तरफ आज कल यूट्यूबर अपने कंटेंट से लाखों की कमाई कर रहे है।उन्हीं में से एक है फेमस यूट्यूबर प्राजक्ता कोली जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल, वेबसेरीज और फिल्मों से अलग पहचान बनाई है।
साथ ही प्राजक्ता उन यूट्यूबर में से एक है जो यूट्यूब चैनल से लाखों की कमाई करते है।इनका जन्म 27 जून 1993 में हुआ था और वह अब अपना 33व जन्मदिन मनाने जा रही हैं उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं क्या है उनके इनकम सोर्सेज और साथ जानेंगे उनकी नेटवर्थ के बारे में।
लोकप्रिय यूट्यूबर प्राजक्ता कोली:

प्राजकता कोली की इनकम सोर्सेज में सबसे अहम भूमिका उनके यूट्यूब चैनल की है उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 10 फरवरी 2015 में की जिसको ‘mostlysane’ के नाम से जाना जाता है।उनके यूट्यूब चैनल पर 7.28 मिलियन सबस्क्राइबर है और वह अब तक 1.4k विडियोज अपलोड कर चुकी है।
उनके चैनल पर कॉमेडी कंटेंट,रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी बाते,स्किन केयर आदि टॉपिक पर वीडियो बनाई जाती है जिसे काफी यूजर्स देखना पसंद करते है। उनकी वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज आते है जिससे उन्हें यूट्यूब से अच्छा पैसा मिलता है।
इसके अलावा वह अपनी वीडियो के नीचे ब्रांड की लिंक शेयर करके एफिलिएटेड मार्केटिंग भी करती है जिसका उन्हें कमीशन मिलता है। एक रिपोर्ट के अनुसार प्राजक्ता अपने यूट्यूब चैनल से महीने में 40 लाख रुपए तक की कमाई करती है।
इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव:
प्राजक्ता एक लोकप्रिय यूट्यूबर के साथ एक इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर भी है जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8.8 मिलियन फॉलोवर्स है।वह इंस्टाग्राम पर ब्रांड कोलैबोरेशन और स्पॉन्सरशिप से भी अच्छी अर्निंग करती है।प्राजक्ता कोली अब तक अपने इंस्टाग्राम पर 5,597 पोस्ट कर चुकी है।
फिल्मों और वेबसीरीज से कमाई:
प्राजक्ता की यूट्यूब चैनल से इतनी लोकप्रियता बढ़ी कि उनके टैलेंट की वजह से उन्हें ‘जुग जुग जियो’ फिल्म में काम करने का मौका मिला जिसमें वह वरुण धवन,कियारा आडवाणी,अनिल कपूर और नीतू कपूर जैसे बड़े कलाकारों के साथ नजर आई।इसके अलावा उन्होंने वेबसीरीज ‘मिसमैचड’ के तीनों सीजन में नजर आई जिससे उनकी इनकम में बढ़ोतरी हुई।
कैसी है नेटवर्थ:
प्राजक्ता कोली ऊपर दिए सभी सोर्सेज से कमाई करती है और लेविश लाइफ स्टाइल को एंजॉय कर रही है।बात करे उनकी नेट वर्थ की तो कुछ अनुमानित सोर्सेज के अनुसार उनकी कुल नेट वर्थ 15 से 30 करोड़ बताई जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
kajol maa review:काजोल की ‘माँ’ में माँ काली का रूप और रोंगटे खड़े कर देने वाला क्लाइमेक्स







