Kiran kher birthday 2025: बड़े बड़े स्टार्स की मां बनकर लूटी वाहवाही किरण खेर मनाने जा रही अपना 73वा जन्मदिन

by Anam
Kiran kher birthday 2025

Kiran kher birthday 2025:किरन खेर एक भारतीय एक्ट्रेस है जिन्होंने भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।वह फिल्मों में कभी ऐश्वर्या राय की ,कभी आमिर खान की तो कभी अभिषेक बच्चन जैसे बड़े बड़े स्टार्स की मां बनी है।किरण 14 जून को अपना 73वा जन्मदिन मनाने जा रही है जानते उनके जन्मदिन की मौके पर उन फिल्मों के बार में जिनमें मा बनकर उन्होंने फैंस का दिल जीता।

देवदास:

साल 2002 में आई फिल्म देवदास में किरण खेर ने पारो का किरदार निभा रही ऐश्वर्या राय की मां का जबरदस्त किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें दर्शकों से खूब सराहना मिली थी।इस फिल्म को निर्देशक संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था।फिल्म में शाहरुख खान और माधुरी जैसी सितारे भी शामिल थे।

मैं हूं न:

फरहा खान द्वारा निर्देशित मै हूं न में किरण खेर ने शाहरुख खान और जायद खान की मां का किरदार निभाया था।इस फिल्म में सुष्मिता सेन और अमृता राव भी मुख्य भूमिका में थी।यह फिल्म एक एक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें जबरदस्त एक्शन के साथ कॉमेडी और इमोशंस का मिश्रण था।

हम तुम:

साल 2004 की फिल्म हम तुम में मुख्य भूमिका में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान नजर आए थे।इस फिल्म में किरण खेर ने रानी मुखर्जी की माडर्न और हसमुख मां का किरदार निभाया था।फिल्म का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया था।

फ़ना:

फना फिल्म में किरण खेर ने आमिर खान की मां का किरदार निभाया।इस फिल्म का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया और यशराज फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को बनाया गया था।फिल्म में आमिर खान के साथ मुख्य किरदार में काजोल नजर आई थी।

दोस्ताना:

साल 2008 में आई फिल्म दोस्ताना का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया और इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया।फिल्म में मुख्य किरदार में अभिषेक बच्चन,जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा थे।किरण खेर ने इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की मां का किरदार निभाया था।

खूबसूरत:

खूबसूरत साल 2014 में आई एक रोमांटिक फिल्म है जिसके निर्देशक शशांक घोष ने किया।फिल्म में मुख्य किरदार में फवाद खान ,सोनम कपूर और अदिति राव हैदरी थे।इस फिल्म में किरण खेर ने फवाद खान की मां महारानी निम्मी राठौर का सख्त और शाही किरदार निभाया था।

READ MORE

Ahmedabad Plane Crash: प्लेन हादसे का शिकार हुई, एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर।

Pretty Crazy Release Date:नया पोस्टर हुआ रिलीज,Lim Yoona और Ahn Bo Hyun के बीच की केमिस्ट्री ने दर्शकों को किया मोहित

Blind Spot Review hindi:एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री जिसमें सुसाइड केस बदल जाता है मर्डर मे, कैसे सुलझेगी मिस्ट्री?

Rana Naidu Season 2:राणा नायडू सीजन २ रिव्यु

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts