ऋषभ चड्ढा एक टेलीविजन और फिल्म अभिनेता है साथ ही वह स्टेज शो से भी दर्शकों का मनोरंजन करते है।ऋषभ चड्ढा 20 जून 2025 को मॉर्डन मजनू स्टेज शो ला रहे है जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
जन्मदिन पर फैंस को देंगे तोहफा:
ऋषभ अपने अभिनय के साथ साथ पोयटिक स्किल से भी दर्शकों का मनोरंजन करते है।पिछले कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर आने वाले स्टेज शो माडर्न मजनू की फोटो शेयर की थी जिसमें ऋषभ मुस्कुराते हुए माइक पकड़े नजर आ रहे है और चारों तरफ पेपर्स उड़ रहे है।साथ ही उन्होंने इस स्टेज शो की डेट भी अनाउंस की थी जो उनके जन्मदिन के मौके पर 20 जून को मुंबई में होगा।ऋषभ का जन्म 20 जून 1994 में हुआ था उस हिसाब से वह 31 साल के होने वाले है इस मौके पर वह फैंस को मॉडर्न मजनू जबरदस्त तोहफे के रूप में दे रहे है।
अभिनय से बनी पहचान:

ऋषभ चड्ढा ने हिंदी फिल्मों ,टेलीविजन और वेब सीरीज में काम किया है उनके अभिनय में चंचलता,कॉमेडी और इमोशंस का मिश्रण देखने को मिलता है।बात करे उनके करियर की तो ऋषभ ने साल 2007 में टीवी शो ‘अलादीन’ से करियर की शुरुआत की इसके बाद 2013 में लाइफ ओक के शो ‘खौफ बिगिंस रिंगा रिंगा रोजेस’ साल 2017 में ‘आदत से मजबूर’ टीवी शो में भी नजर आए।
बात करे फिल्मोग्राफी की तो इन्होंने 2014 में सोनम कपूर और फवाद खान की फिल्म ‘खूबसूरत’ में एक छोटे से रोल से बॉलीवुड में डेब्यू किया इसके अलावा वह ‘दृश्यम’ जैसी सुपरहिट फिल्म में भी तब्बू के बेटे के किरदार में नजर आए थे।इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज में भी हाथ आजमाया और वह भूतपूर्व ,शादी बॉयज और डाइवोर्स के लिए कुछ भी करेगा जैसी वेब सीरीज में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके है।
छोटी उम्र से किए विज्ञापन:
ऋषभ चड्ढा ने कई सारे ब्रांड्स के विज्ञापन में भी अपने अभिनय की झलक दिखाई है जिसमें वह काफी छोटी उम्र से ही नजर आने लगे थे बात करे इनके विज्ञापन की तो इसमें डेल,डिटॉल,होंडा कार,नोकिया, कैडबरी,पेप्सी और ग्रामीण कुल्फी जैसे ब्रांड शामिल है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
वी वर लायर्स वेब सीरीज रिव्यू 2025: प्राइम वीडियो का साइकोलॉजिकल थ्रिलर”