अगर आप कोरियन ड्रामा के फैन है और साथ मे एक्शन का तड़का भी पसंद है तो ये आने वाली कोरियन फिल्म सिर्फ आपके लिए है जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया है। इस अपकमिंग कोरियन फिल्म की रिलीज़ में तो अभी 4-5 महीने का टाइम है लेकिन ये इंतज़ार फैन्स को काफी परेशान करने वाला है।
क्यूंकि जिस तरह का टीज़र इस फिल्म का रिलीज़ किया गया है उससे फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बातें सामने आई है जो इंतज़ार के पलों को और भी ज़्यादा कठोर बनाने वाली है।फिल्म के डायरेक्टर है किम ब्यूँग वू जिन्हें उनके अद्वितीय कार्य के लिए कई पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चूका है।
आइये जानते है कैसा है आने वाली फिल्म का टीज़र –
फिल्म के टीज़र की शुरुआत एक ट्रेन वाले सीन से होती है जिसमें ट्रेन अचानक से रुक जाती है।उसके साथ ही आपको ये अनाउंसमेंट भी सुनाई देगा कि इस रूट कि आगे कि सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
तभी आपको किम डोंग जा देखने को मिलेगा जो स्थिति को किसी भी हाल में कण्ट्रोल करने में लगा रहता है।अपने फर्स्ट लुक में ही फिल्म जीवन से जुड़े काफी भयावह रूप को दिखाती है के किस प्रकार किसी भी समय जीवन कोई भी मुश्किलों से भरा मोड़ ले सकती है।
दरअसल इस फिल्म की कहानी “थ्री वेज टू सरवाइव इन ए रयुन्ड वर्ल्ड” नाम के एक उपन्यास पर आधारित है जिसे पढ़ने वाला सिर्फ किम डोक जा है जिसे ये पता है कि जो कुछ हो रहा है वो उस नॉवेल के अकॉर्डिंग हो रहा है और जब वो ऐसी आपातकालीन स्थिति को देखता है तो बुरी तरह से सोच में पड़ जाता है कि किस प्रकार इस सबको रोका जाये।आगे के सीन में ट्रेन दो टुकड़ों में टूट जाती है जिसके बाद किम डोक जा लोगों को बचाने के काम में लग जाता है।
फिल्म की कास्ट टीम –
किम डोक जा (आहन ह्यो सेओप),यू जंग हएॉक (ली मिन हो),यू सांग आ (चै सू बिन),जंग हुई वॉन (नाना),ली हयेओन सेओंग (शिन सेउंग हो),ली जी हये (किम जी सू),कॉन्ग पिल डु (पार्क हो सान),हान मयोंग ओ (चोई यंग जुन) आदि जैसे बेहतरीन कलाकार फिल्म कि मुख्य भूमिकाओ को निभाते हुए नज़र आएंगे।फिल्म के डायरेक्टर है किम ब्यूंग वो और फिल्म निर्माता है वोन डोंग यून।
एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म कोरियन भाषा में बनी अपकमिंग फिल्मों में से एक ये भी होने वाली है जिसमें आपको बेस्ट एक्टर्स के साथ एक बेस्ट फैंटेसी और फ्यूचरिस्टिक को प्रेजेंट करती हुई फिल्म देखने को मिलने वाली है।
अभी तक जो इनफार्मेशन है उसके अकॉर्डिंग ये फिल्म जून-जुलाई 2025 तक रिलीज़ कर दी जाएगी। जैसे ही कोई कन्फर्मेशन आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।
Source:MyDramaList
READ MORE