ऑफिसर ऑन ड्यूटी हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज़

Officer On Duty Hindi Dubbed OTT Release

Officer On Duty Hindi Dubbed OTT Release:जिथु अशरफ के निर्देशन में बनी मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी 20 फरवरी 2025 से मलयालम भाषा के साथ सिनेमा घरों में रिलीज की गई थी जिसका बजट था मात्र 12 करोड़ का, और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 50 करोड़ का एक बड़ा कलेक्शन किया। 2025 शुरू होते ही मलयालम सिनेमा एक के बाद एक डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स आइडेंटिटी पोन्मन रेखाचित्रम जैसी सुपर हिट फिल्में दी है जिससे साऊथ दर्शको के साथ ही हिंदी दर्शक भी इनसे जुड़ते दिखाई दे रहे हैं

अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही मलयालम सिनेमा की ओर से पैन इंडिया रिलीज फिल्में ज्यादा से ज्यादा आना शुरू हो जाएंगी एक्टर कुंचाको बोबन की ऑफिसर ऑन ड्यूटी का ओटीटी रिलीज डेट निकल कर आया है

कहां देखने को मिलेगी ऑफिसर ऑन ड्यूटी हिंदी डबिंग में

ऑफिसर ऑन ड्यूटी को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में 20 मार्च से उपलब्ध करवा दिया जाएगा यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ मलयालम तेलुगु कन्नड़ और तमिल में भी उपलब्ध करवाई जाएगी निर्देशक जीतू अशरफ की यह पहली डायरेक्शनल फिल्म है इससे पहले इन्होंने बहुत सी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया पहली ही फिल्म से इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा के यह साबित कर दिया है कि ये कितने टैलेंटेड हैं

शाही कबीर के द्वारा लिखी ऑफिसर ऑन ड्यूटी की कहानी

ऑफिसर ऑन ड्यूटी की कहानी शाही कबीर ने लिखी है। इससे पहले शाही कबीर ने यूसुफ नयट्टू,एला वीझा पुंचिरा नाम की मलयालम फिल्मों का निर्देशन किया है। शाही कबीर के बारे में एक रोचक जानकारी यह है कि ये एक पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप में केरल में काम कर चुके हैं। अब जब एक पुलिस वाला कोई ऐसी कहानी लिखता है जो कि एक पुलिस इन्वेस्टीगेशन से जुड़ी हो तब कहानी में वास्तविकता होना स्वाभाविक हो जाती है।

मलयालम बॉक्स ऑफिस पर 2025 की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म

ऑफिसर ऑन ड्यूटी 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म बन गई है। कोई मोई के अनुसार कुंचाको बोबन अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में तकरीबन 60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म शुरुआत में तो धीमी रफ्तार से आगे बड़ी,पर जैसे-जैसे लोगों ने देखा और एक दूसरे से जानकारी साझा की वैसे-वैसे दर्शक सिनेमा घरों की ओर निकलने लगे। ऑफिसर ऑन ड्यूटी ने यह सिद्ध कर दिया कि कंटेंट ही किंग होता है

क्या है फिल्म में खास

ऑफिसर ऑन ड्यूटी क्राइम थ्रिलर फिल्म है मलयालम फिल्म इंडस्ट्री जब भी कोई क्राइम थ्रिलर फिल्म लाती है तब ऐसा लगता है कि क्या इससे भी अच्छी कोई फिल्म आ सकती है,

अगली बार फिर से हमें एक नई फिल्म देखने को मिल जाती है जो पिछली फिल्म को टक्कर दे रही होती है 2 घंटे 17 मिनट की यह फिल्म की कहानी हरी शंकर नाम के पुलिस ऑफिसर के इर्द गिर्द घूमती है। एक दिन इसकी जिंदगी तब बदलती है जब इसे नकली सोने के गहने मिलते हैं जब वो इस केस को अपने हाथ में लेता है तब इसे पता लगता है कि यहाँ मामला तो और भी पेचीदा है जो एक अलग तरह के क्राइम मिस्ट्री की दुनिया से जुड़ा हुआ है।

यह अपराधियों का गिरोह,जो सिर्फ लड़कियों को अपना शिकार बना रहा है किस तरह से रोचक ढंग से कहानी आगे बढ़ती है वो तो फिल्म देख कर ही पता लगाना होगा इसका सस्पेंस पूरी तरह से हिला कर रख देता है म्यूजिक और स्क्रीन प्ले शानदार है सबसे अच्छी बात फिल्म की यह है कि यहाँ एडल्ट या वल्गर भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिस कारण आप इसे अपने पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकते हैं

READ MORE

Revelation:क्राइम मिस्ट्री और थ्रिलर का डबल डोज इस हफ्ते की बेस्ट अपकमिंग फिल्म के साथ

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment