revelation hindi dub:कोरिया के वन ऑफ द बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक यॉन सांग-हो जिन्होंने “ट्रेन टू बुसान” और “हेलबाउंड” जैसी फिल्में बनाई हैं के निर्देशन में बनी फिल्म जिसकी कहानी लिखी है क्यू-सियोक चोई और यॉन सांग हो ने क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर में बनी एक सक्सेसफुल फिल्म होने वाली है।
क्योंकि फिल्म के मेकर्स से लेकर एक्टर्स तक सब आपको कोरिया के नंबर वन देखने को मिलेंगे। 2 घंटा 2 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म आपको क्राइम थ्रिलर और मिस्ट्री का एकदम नया एक्सपीरियंस कराने के लिए तैयार है।
आइए जानते हैं कब और कहाँ ये कोरियन फिल्म आपको देखने को मिलेगी और क्या यह फिल्म हिंदी डब में भी रिलीज होगी? जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में।
क्या होगी रेवेलेशन की कहानी?
इस कोरियन फिल्म की कहानी की शुरुआत चर्च के एक पादरी और एक जासूस के साथ होती है। “मिन चान जो” एक प्रभावशाली पादरी है अपने अनुयायियों को बढ़ाने के प्रयास में लगा होता है
लेकिन कहानी में ट्विस्ट के साथ एक दिन एंट्री होती है “यांग रे” की जो उसी पादरी के पास उसका अनुयाई बनकर आता है लेकिन जब उसके अतीत से जुड़े कुछ भयानक सच पादरी के सामने आते हैं तो वो खुद उस जासूस से बदला लेने और उसके गुनाहों की सजा देने का फैसला करता है।
दरअसल मिन चान एक पादरी है जो खुद को इस प्रकार दिखाता है कि उसे ईश्वरीय संदेश मिलता है जिसके बाद यांग रे के बारे में अपराधों से जुड़े कुछ भयानक खुलासे होते हैं जिसके साथ मिन चा को ये भी पता चलता है कि उसके बेटे जिसका अपहरण हो गया था वो किसी और ने नहीं बल्कि यांग रे ने ही किया था।
फिल्म में एक और बहुत ही इम्पोर्टेंट फीमेल करैक्टर है जिसका नाम जो योन ही नाम की एक डिटेक्टिव होती है और मिन चा के बेटे के अपहरण का केस इन्वेस्टिगेट करने के लिए आती है। लेकिन उसकी खुद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है क्योंकि उसकी छोटी बहन जो बहुत ही भयानक मौत से मरी थी उसका भूत हर टाइम योन ही का पीछा करता रहता है।
फिर भी डिटेक्टिव योन ही केस को हर हाल में डिटेक्ट करने का फैसला करती है। न्याय आस्था और रिश्तों के टकराव वाली ये मिस्ट्री कैसे सुलझेगी जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
रेवेलेशन रिलीज डेट एंड प्लेटफॉर्म:
कोरियन लैंग्वेज में बनी रेवेलेशन नाम की ये थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 21 मार्च 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। कोरियन लैंग्वेज में आने वाली फिल्मों में ये फिल्म इस हफ्ते फैंस के लिए तगड़ा माल लेकर आ रही है। अगर आप थ्रिलर मिस्ट्री और सस्पेंस वाली फिल्मों को पसंद करते हैं तो ये फिल्म इस वीकेंड पर आपके एंटरटेनमेंट को दोगुना करेगी।
READ MORE