मलयालम भाषा में बनी एक एक्शन क्राईम थ्रिलर सस्पेंस फिल्म जिसे 20 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया गया है, फिल्म की कहानी बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग है जिसमें आपको समाज में हो रहे क्राइम को खत्म करने के लिए बने पुलिस ऑफिसर खुद क्राइम के जाल में फंसे हुए देखने को मिलेंगे।
मलयालम भाषा में बनी यह फिल्म दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है और फैन्स को इंतजार है कि जल्द से जल्द इस फिल्म को हिंदी डब करके ओटीटी पर रिलीज किया जाए। अभी हिंदी डब से जुड़ी कोई भी इनफॉरमेशन मेकर्स ने शेयर नहीं की है।
आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की स्टोरी, क्या आपको फिल्म की हिंदी डब रिलीज का इंतजार करना चाहिए अगर आप हिंदी ऑडियंस है, साथ ही उन लोगों के लिए भी यह आर्टिकल हेल्पफुल रहने वाला है जो इस फिल्म को मलयालम भाषा में ही देखना चाहते हैं। आईए जानते हैं क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है।

ऑफिसर ऑन ड्यूटी कास्ट टीम:
जीतू अशरफ द्वारा निर्देशित ये फिल्म जिसकी कहानी लिखी है शाही कबीर ने, फिल्म में आपको कुंचाको बोबन, जगदीश, मनोज केयू,उन्नी लालू, रमज़ान मोहम्मद, श्रीकांत मुरली, विशाख नायर और प्रियामणि जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
ऑफिसर ऑन ड्यूटी स्टोरी:
कहानी एक पुलिस ऑफिसर से शुरू होती है जिसका नाम हरिशंकर (कुंचाक्को बोबन) दिखाया गया है। फिल्म में दिखाए गए इस लीड रोल कैरेक्टर की दुनिया उस समय पूरी तरह से बदल जाती है जब ऑफिसर को एक आभूषण चोरी के केस को इन्वेस्टिगेट करने के लिए भेजा जाता है।

इस केस को सुलझाते सुलझाते ऑफिसर के सामने ऐसी नई -नई परतें खुलती हैं कि कोई भी ऑफिसर बिना इन परतों की तह तक जाये नहीं रह पाएगा और ठीक ऐसा ही फिल्म में दिखाया गया ऑफिसर भी करता है।
जिसमें कई मिस्ट्री थ्रिलर और सस्पेंस से भरे महिला उत्पीड़न के केस देखने को मिलते हैं जिसके बाद इस पुलिस ऑफिसर को ही इन केसों में उलझा दिया जाता है वह भी इस तरह से की हर तरफ से पुलिस ऑफिसर ही दोषी दिखता है। आगे क्या होगा, क्या ये पुलिस ऑफिसर अपने ऊपर लगे इलज़ामो से छुटकारा पायेगा या नहीं यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी:
फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर उस लेवल का दिखाया गया है जो दृश्यम जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ देगा। फिल्म का स्क्रीनप्ले बहुत ही बेहतरीन है जिसे देखकर आपको मजा आएगा।
फर्स्ट हाफ आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेगा जिसके कंपैरिजन में सेकंड हाफ एक तो जगह पर आपको बोरियत फील करा सकता है लेकिन उसके बावजूद सभी कैरेक्टर्स और कहानी इतनी ज्यादा इंगेजिंग है कि आप फिल्म को बीच में छोड़ने के लिए नहीं सोच सकते है। यह एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
निष्कर्ष: अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर जोनर की फिल्में देखने की शौकीन है तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए ही बनी है जिसे आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं अच्छे एक्सपीरियंस के लिए। फिल्म के सभी कलाकारों के साथ मेकर्स का बहुत ही अच्छा काम देखने को मिलेगा। इसको फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
प्राइम वीडियो पर मौजूद ये 4 फिल्में,जिन्हें IMDb ने दी टॉप रेटिंग