एक अंधी लड़की जो ढूंढ रही है अपनी मरी हुई बहन के क़ातिल को Oddity Review HINDI

Oddity Review HINDI

Oddity Review HINDI:ओडिटी फिल्म हॉरर और मिस्ट्री से भरी हुई है ये फिल्म आपको VOD पर देखने को मिल जाएगी पर अभी इस की हिंदी डबिंग नहीं की गई है ये फिल्म आपको सिर्फ इंग्लिश में ही देखने को मिलेगी।

फिल्म की कहानी को बेस किया गया है एक अंधी लड़की पर जिसकी बहन का एक रात खून हो जाता है। अब डार्सी को तलाश होती है अपनी बहन के क़ातिल की इससे ज्यादा अगर जानना है तो आपको ये फिल्म देखनी होगी। अगर आपने इस फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है तो मत देखे क्युकी ट्रेलर देख कर आपको इसकी स्टोरी के बारे में पता लग जाएगा तो आपको ट्रेलर बिना देखे ही इस फिल्म को देखना है।

शुरू के 15 मिनट के बाद ये फिल्म आपको खुद से जोड़ लेगी आप दस से पंद्रह मिनट में फिल्म की मिस्ट्री से पूरी तरह से घुल जायेगे। फिल्म में सस्पेंस टेंशन बहुत खूबसूरती के साथ मेकर ने डेवलप्ड किया है। फिल्म में डार्क और क्रीपी आइसोलेटेड सेटिंग इस तरह से की गयी है के जो दर्शको को फिल्म के साथ बांधे रखने में कामयाब रखता है। फिल्म में जितने भी हॉरर शॉट है वो मेकर ने बहुत ही स्मार्ट तरीके से एक्ज़िक्युट किये है।

फिल्म के आधे हिस्से के बाद आपको खतरनाक ट्विस्ट और टर्म भी देखने को मिलेंगे। फिल्म के करेक्टर पर इतने अच्छे से काम किया गया है के आप आसानी से फिल्म के करैक्टर में खुद को इन्वेस्ट कर पाएंगे। अंधी लड़की डार्सी जसिका कैरेक्टर आपको जरुर पसंद आने वाला है। और बाकि के एक्टर की परफॉर्मेंस भी ठीक ठाक ही है। फ़िल्म का प्रोडक्शन वर्क बीजीएम म्यूज़िक सिनेमाटोग्राफी सब कुछ अच्छे से प्रजेंट किया गया है।

अगर आपको हॉरर फिल्मे देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को अपना टाइम दे सकते है। कुछ छोटी-छोटी कमिया भी इसकी स्टोरी में दिखाई देती है पर आप उसे आसानी से इग्नोर कर सकते है। हमारी तरफ से इस फ़िल्म को दस में से चार स्टार दिए जाते है।

एनाबेला जैसी भूतिया फिल्म, जो की साल की सबसे भयानक फिल्म का तमगा लिए बैठी है

Description- In this article, we have watched a new horror film ‘Oddity’ and written its review. This will help the audience and they can decide whether they should watch this film or not.

आज हम बात करेंगे ओटीटी प्लेटफार्म VOD पर रिलीज हुई फिल्म ‘ऑडिटी’ के बारे में, यह फिल्म एक हॉरर फिल्म है मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह 2024 की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्म की श्रेणी में आती है। फ़िल्म को जुलाई में SXSW फ़िल्म फेस्टिवल में पहले ही दिखाया जा चुका है, जिसमें से बहुत अच्छे रिव्यू मिले थे यही नहीं इसे आईएमडीबी पर 7. 4 स्टार मिले है।

कलाकार- कारोलीन ब्रैकेन, जॉनी फ्रेंच, स्टीव वॉल, करोलाइन मेंटोन धड़ग मर्फी।
डायरेक्टर-डामियन एम सी कार्थी।

कहानी-फ़िल्म में डैनी नाम की लड़की को दिखाया गया है जो कि अपना घर शिफ्ट करने के बारे में सोच रही होती है इसी दौरान ब्रोकर उसे एक नई प्रॉपर्टी के बारे में बताता है जिसका दाम भी काफी कम होता है और यह प्रॉपर्टी देखने में भी काफी अच्छी होती है। फ़िल्म में डैनी के हस्बैंड की बात करें तो इनका नाम डॉक्टर टेड होता है जो कि पेशे से एक साइकैटरिस्ट हैं।

कुछ दिनों बाद यह कपल अपना घर शिफ्ट करके इस नए घर में आ जाते हैं । डैनी के हस्बैंड की ड्यूटी मोस्टली नाइट शिफ्ट में ही होती है जिसके कारण डैनी को रात के समय ही घर शिफ्ट करना होता है, फिल्म में डैनी की बहन को भी दिखाया जाता है जिनका नेम डोरसी है। जो की आंखों से देख नहीं सकती हालांकि उसके पास कुछ मैजिकल पावर्स होती हैं।


एक रात डैनी अपने घर में अकेली होती है तभी उसके डोर पर ओलिन नाम का एक बंदा आता है और वह डैनी से बोलता है कि जाते वक्त तुमने अपना दरवाजा बंद नहीं किया था और तुम्हारे घर में मैंने अनजान आदमी को देखा था हालांकि डैनी दरवाजा खोलने में काफी हिचकिचाती है और अच्छे से कॉलिंग का फेस देखकर उसे याद आ जाता है कि यह वही इंसान है जो उसके पति के मेंटल एसाइलम से भागा है, लेकिन हालात कुछ यूं बनते हैं कि वह दरवाजा खुल जाता है और सीन यहीं से कट हो जाता है आगे की कहानी जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म।


अगर बात करें फिल्म के टाइटल की तो ऑडिटी का मतलब ऐसी शॉप से होता है जिसमें सभी प्रकार के डॉल्स वह अन्य चीज पाई जाती हैं जिनपर पर भूतों का साया हो। हालांकि यह कहना बिल्कुल भी सही नहीं होगा कि यह 2024 की सबसे डरावनी फिल्म है।

खामियां- अगर आप इस फिल्म को ये सोच कर देखेंगे की यह द कंजरिंग और एनाबेला जैसी हॉरर फिल्मों फिल्मों को पछाड़ पाएगी तो आप बिल्कुल गलत होंगे फिल्म में जंप स्केर तो देखने को मिलते हैं लेकिन वह एनाबेला और कंजूरिंग के टक्कर के नहीं है।फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक यानी बीजीएम काफी अच्छा है जो किया भूतिया माहौल बनाने में काफी सहयोग करता है।

फाइनल वर्डिक्ट – इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद लगाना इसके साथ इंसाफ नहीं होगा, अगर आप इसे एक रेगुलर हॉरर फिल्म की तरह देखते हैं तो यह आपको अच्छे से एंटरटेन करेगी। फिल्म की लेंथ काफी कम है जो कि स्टोरी को अच्छे से जस्टिफाई करती है। फिल्म में जंप्सकेयर भी हैं जो कि आपको डराने में कामयाब होते हैं यह पूरी तरह से एक फैमिली फिल्म है जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं।

फिल्म की हिंदी डबिंग के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

शुक्रिया अमेज़न प्राइम Angry Young Men वेब सीरीज देने के लिये

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment