OCTOBER OTT RELEASES:दो पत्ती, बोट और अरनमानी 4 जैसी कई फ़िल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज

October Ott Releases

दोस्तों,हम सबको ott releases का इंतज़ार बेसबरी से रहता है फिर चाहे वो थिएटर्स में रिलीज हो चुकी फिल्मों की ott रिलीज हो या फिर कोई ओरिजिनल ott फिल्म या वेब सीरीज क्यूंकि घर बैठकर पूरे कम्फर्ट के साथ फिल्मों को एन्जॉय करने का मजा ही कुछ और होता है।


तो आप सबके लिए इस अक्टूबर खूब सारी बेहतरीन फ़िल्में और वेब सीरीज ott प्लेटफार्म पर रिलीज के लिए तैयार है जिनमें से कुछ की डेट कन्फर्मेशन आचुकी है तो कुछ की कन्फर्मेशन अभी नहीं हुई है। आज इस आर्टिकल में हम ott पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं।

तमिल भाषा की फिल्म बोट, जिसे 2 अगस्त 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था अब इस फिल्म की ott रिलीज डेट भी सामने आचुकी है।इस बोट नाम की फिल्म की कहानी एक बोट पर ही आधारित है। 10 लोग जो बम्बारी से अपनी जान बचाकर एक बोट पर स्वार होकर भागते है।

लेकिन ये बोट उन्हें बीच समंदर में धोखा दे देती है। अब इनमें से कितने सर्वाइव कर पाएंगे और कितने बीच समंदर में ही दम तोड देंगे ये जानने के लिए आप इस फिल्म को देख सकते है।


इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को 1 अक्टूबर से अमेज़न प्राइम के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जायेगा लेकिन ये फिल्म हिंदी लैंग्वेज में आयेगी या नहीं इसकी अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं है।

ये फिल्म भी साउथ की एक बेहतरीन फिल्म है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था।ये फिल्म कॉमेडी हॉरर जोनर की फिल्म है जिसे डायरेक्टर सुंदर सी के निर्देशन में बनाया गया है।

इस तमिल लैंग्वेज की फिल्म को 3 मई 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था और उसके बाद साउथ की लैंग्वेजेज में ott पर भी रिलीज कर दी गयी थी ये फिल्म.।


अब 1 अक्टूबर 2024 से ये फिल्म आपको जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर हिंदी में भी देखने को मिल जाएगी,जिसमें तमन्ना भाटिया भी एक आइटम सॉन्ग में नजर आएंगी।

नेटफ्लिक्स ओरिजिनल मूवी, “द प्लेटफार्म 2” जिसकी कहानी हॉरर थ्रीलर और साइकोलॉजिकल बेस्ड है आपको इसका फर्स्ट पार्ट काफी समय पहले 2019 में ही नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल गया था। अब इसका पार्ट 2 भी नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 4 अक्टूबर को इंग्लिश और हिंदी लैंग्वेज में रिलीज के लिए तैयार है।

जिसमें आपको एक होरीजोंटल नहीं बल्कि वर्टिकल जेल देखने को मिलेगी। जिसके अंदर जाने वाले कैदी को खाने की किल्ल्त से जूझना पड़ता है। इसकी कहानी जानने के लिए आप हमारा आर्टिकल “द प्लेटफार्म हिंदी रिव्यु” पढ़ सकते है।

अमेज़न एम एक्स प्लेयर पर एक रोमांटिक टीन ऐज प्ले जिसका नाम गुटर गू 2 है, जल्द ही रिलीज किया जायेगा। अभी इस शो की कन्फर्म ott रिलीज डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन कमिंग सून वाली लिस्ट में ये शो इन्क्लूड कर दिया गया है।

इस शो को इंडिया में लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया था अब सीजन 2 क्या कमाल करता है ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा।जिसके लिए आपको अक्टूबर के पहले हफ्ते तक ही इंतज़ार करना होगा।

ये वेब सीरीज मलयालम भाषा की एक बेस्ट सीरीज है जिसमें आपको महेंद्र नाम के एक डिप्टी तहसीलदार की कहानी देखने को मिलेगी जो भ्र्ष्ट कामों में लीन हो चुका है, लेकिन अपनी खोयी हुई प्रतिष्ठा को वापस पाने के लिए पूरे सिस्टम को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश करता है।


एक इंट्रेस्टेड कहानी है जिसे सोनी लिव के प्लेटफार्म पर 11 अक्टूबर से स्ट्रीम कर दिया जायेगा। आप इस क्राइम मिस्ट्री ड्रामा को साउथ की सभी लैंग्वेज के साथ हिंदी में भी देख सकेंगे।

साल 2022 में आई फिल्म दमन जो ओड़िआ लैंग्वेज की फिल्म थी, इसे लोगों ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म के हिंदी ott रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसबरी से था जो अब खत्म होने वाला है।आपको बता दें इसका ott प्लेटफार्म तो नेटफ्लिक्स कन्फर्म है।

लेकिन ott रिलीज डेट जो 15 अक्टूबर सामने आई है इसके लिए पूरी कन्फर्मेशन नहीं है लेकिन हा उम्मीदें ज्यादा से ज्यादा है इसके नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की।


इस फिल्म की कहानी एक डॉक्टर पर आधारित है जो नक्सलवादी एरिया में ड्यूटी पर जाता है जहाँ उसको किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है ये दिखाया गया है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

8.5* की imdb रेटिंग वाली फिल्म जो कुछ समय पहले थिएटर्स में रिलीज हुई है, इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है और अब ये फिल्म डिज्नी +हॉटस्टार के ott प्लेटफार्म पर रिलीज के लिए तैयार है।
इस फिल्म की कहानी एक 12 साल के लडके पर आधारित है जो अपनी माँ और बहन के साथ रहता है।

उसके पिता नहीं है और पिता के बिना जीवन कितना कठिन होता है ये आपको इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की गयी है। फिल्म की कहानी कई तरह के थ्रीलिंग सीन्स और स्पेशली एक केले के पेड़ से जुड़ी हुई है।

इस तमिल फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर 11 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जायेगा।जिसे साउथ की लैंग्वेज के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जायेगा।

3 1

PIC CREDIT NETFLIX

ये एक डार्क क्राइम थ्रीलर सीरीज है जिसे आप मिनी वेब सीरीज कह सकते है। इस मिनी वेब सीरीज के आपको लगभग 4-5 एपिसोड देखने होंगे। पूरी कहानी आपको इसी सीजन में देखने को मिल जाएगी अगले सीजन के लिए कुछ भी छोड़ा नहीं जाएगा।


कहानी की बात करें तो इस सीरीज में आपको एक लॉयर की कहानी दिखाई गयी है जो अपने एक प्रोजेक्ट की शुरुआत करता है लेकिन उसी प्रोजेक्ट को पुरा करते करते उसे न चाहते हुए भी कई तरह के क्राइम में इन्वॉल्व होना पड़ जाता है।

ये सब जानने के लिए आपको इस मिस्टेरियस सीरीज को देखना होगा।इस सीरीज को अक्टूबर लास्ट, 30 या 31 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जायेगा।ये फिल्म आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में देखने को मिलने वाली है।

अमेज़न प्राइम पर आपको एक इमोशनल ड्रामा फिल्म जिसका नाम है, “बी हैप्पी” देखने को मिलने वाली है। फिल्म के मेकर्स की बात करें तो रेमो डी-सूजा ने इस फिल्म को बनाया है।

फिल्म की कहानी एक सिंगल फादर पर आधारित है जो अपनी बेटी के साथ रह रहा होता है और उसका डांसिंग में हाईएस्ट पोजीशन पाने के सपने को पूरा करने के लिए हर सार्थक प्रयास करता है।


एक अच्छी कहानी है जिसमें आपको जॉनी लिवर के साथ अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की अभी तक कन्फर्म रिलीज डेट तो सामने नहीं आयी है लेकिन अक्टूबर के थर्ड वीक में ये फिल्म आपको देखने को मिल जाएगी।

काजोल और कृति सनन की मुख्य भूमिका वाली थ्रीलर मिस्टेरियस फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 अक्टूबर को रिलीज कर दी जाएगी।इस फिल्म की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग होने वाली है जिसमें कृति डबल रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म को खुद कृति ने प्रोडूस किया है।

इस दो पत्ती फिल्म में काजोल एक इन्वेस्टीगेटर के रोल में जबकि कृति एक साइको टाइप क्रिमिनल के रोल में नजर आएंगी। इस मिस्टेरियस फिल्म की कहानी को सुलझाने के लिए आपको ये फिल्म 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment