ये तीन फिल्मे अब आप हिंदी में देखे नेट फिलिक्स पर,Now you can watch these 3 films in Hindi on netflix

Now you can watch these 3 films in Hindi on netflix

कुछ फिल्मे ऐसी थी जिनका लोगो को इंतज़ार था के ये फिल्मे उन्हें हिंदी में देखने को मिले।अब नेट्फ़्लिस्क ने भी जिओ सिनेमा और अमेज़न प्राइम की तरह ही कुछ पुरानी फिल्मो को हिंदी में डब्ड करना शुरू कर दिया है। ये नेटफ्लिक्स के लिए अच्छा है के वो अपने यूजर के इंटरेस्ट पर कुछ अच्छी फिल्मो को हिंदी में डब्ड करवाएगा। इन फिल्मो की डबिंग बहुत ज़ादा अच्छी नहीं है अगर कम्पेयर करे नेटफ्लिक्स की हिंदी डबिंग से।


पर फिर भी काम चलाने भर की है जैसे की जिओ सिनेमा और अमेज़न अपनी हिंदी डबिंग पर ज़ादा पैसा खर्च नहीं कर रहा है उसी तरह ही नेटफ्लिक्स भी नार्मल डबिंग ही करवा रहा है।


खबरों की माने तो जल्द ही हमें एक ऐसी फिल्म भी हिंदी में देखने को मिलने वाली है जिस फिल्म का ज़ादा तर लोगो को बेसब्री से इंतज़ार है वो फिल्म है डार्क जी हां डार्क फिल्म अभी तक हिंदी में अवलेबल नहीं है और बहुत से हिंदी दर्शक इसको देखना चाहते है ये ऐसे पता चलता है के डार्क हिंदी डब्ड की गूगल पर सर्च बहुत अधिक है। खबरों की माने तो अगले महीने हमें डार्क का हिंदी वर्जन देखने को मिल सकता है।

द शौशैंक रिडेम्प्शन हिंदी में नेटफ्लिक्स पर

द शौशैंक रिडेम्प्शन फिल्म को अब आप नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में देख सकते है ये फिल्म एक अमेरिकन ड्रामा फिल्मA है जो की आयी थी 1994 में ये हॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ फिल्मो में से एक है या कहानी एक ऐसे इंसान एंडी की है जिसको उसकी पत्नी और उसकी पत्नी के लवर के खून के इल्जाम में जेल हो जाती है और उसको एक ऐसी जेल में भेज दिया जाता है जहा से आज तक कोई भी भाग नहीं सका है एक दिन एंडी जेल के ही एक कैदी से एक हथोड़ी मुहैया करवाने को कहता है और उसे हथोड़ी मिल जाती है। अब किस तरह से वो इस जेल से बाहर निकलता है ये जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

जोकर हिंदी में नेटफ्लिक्स पर

जोकर एक हॉलीवुड फिल्म है जो रिलीज़ की गयी थी 2019 में फिल्म में एक ऐसा सिटी दिखाया गया है जहा अमीर और गरीब एक साथ तो रहते है पर अमीर लोग गरीब लोगो को कुछ भी नहीं समझते उनको नीची नज़रो से देखते है। इसी सिटी में एक आदमी अपनी माँ के साथ रहता है जिसका नाम ऑर्थर होता है।


ऑर्थर एक कॉमेडियन बनना चाहता है ऑर्थर जोकर का ड्रेस पहन कर ऐडवर्टाइज़मेंट करता है। ऑर्थर दिमागी रूप से बीमार सा होता है उसे हसने की बीमारी होती है जिसमे वो कही पर भी किसी भी परिस्तिथि में हसने लगता है वो अपनी हंसी को कंट्रोल नही कर पाता है। जोकर एक बेहद इमोशनल फिल्म है फिल्म देख कर आपको जोकर से प्यार होगा फिर नफ़रत भी ये फिल्म अब हिंदी में नेटफ्लिक्स पर उब्लब्ध है ।

इंटरस्टेलर

इंटरस्टेलर एक साइंस फिक्शन फिल्म है जो की आयी थी 2014 में। फिल्म में कूबर नामक एक पात्र को दिखाया गया है जो कभी नासा का पायलेट हुआ करता था पर अब कूबर ने नासा के साथ काम करना छोड़ दिया है और अब उसने खेती करना शुरू कर दी है क्यों की दुनिया में अनाज की कमी हो गयी है।


कूबर के दो बच्चे होते है एक लड़का और एक लड़की पढ़ाई में बहुत तेज़ और साइंस में माहिर होती है कूबर की लड़की को ऐसा लगता है के उसके कमरे में एक भूत है और वो भूत उसकी बुक गिरा देता है लड़की को लगता है के कमरे में बुक गिराने वाला भूत उसके पापा है एक दिन उनके कमरे में धूल से भरी हुई लाइने बनी दिखती है कूबर की लड़की बोलती है देखा मैंने कहा था न के यहाँ कोई भूत है पर वहा पर कूबर को बाइनरी कोड नज़र आता है और तब कहानी बिलकुल बदल जाती है फिल्म काफी इंटरेस्टिंग है जिसको नेटफ्लिक्स पर आप हिंदी में अब देख सकते है।

lover hindi review:एक और कबीर सिंह

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment