अमिताभ का डायलॉग”मर्द को दर्द नहीं होता”की याद दिलाती हॉलीवुड फिल्म

Novocaine Review hindi

Novocaine Review hindi:14 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी इंग्लिश फिल्म जिसकी कहानी एक्शन थ्रिलर के साथ-साथ खूब सारी कॉमेडी से भरपूर है अब ये फिल्म OTT पर उपलब्ध कर दी गई है। इस अमेरिकी फिल्म की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में की गई थी।

फिल्म के मुख्य कलाकारों में जैक क्वैड जैसे बेहतरीन एक्टर देखने को मिलेंगे जिसमें उनका साथ निभाती हुई एम्बर मिडथंडर जैसी बेहद खूबसूरत अभिनेत्री भी देखने को मिलेंगी। फिल्म को निर्देशित किया है डेन बर्क और रॉबर्ट ओल्सन ने। लॉर्स जैकबसन वो बेहतरीन लेखक हैं जिन्होंने फिल्म की कहानी लिखने का काम किया है।

1 घंटा 50 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म क्या आपका कीमती समय डिजर्व करती है या नहीं, आइये जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।

नोवोकेन स्टोरी:

नोवोकेन नाम की इस अमेरिकी फिल्म की कहानी का कॉन्सेप्ट बॉलीवुड की बहुत ही पुरानी फिल्म से मिलता-जुलता है जिसका डायलॉग आज भी लगभग हर भारतीय की जुबान पर रटा हुआ है। अगर बात करें कहानी की तो फिल्म की कहानी में बदलाव है लेकिन कॉन्सेप्ट बॉलीवुड से ही लिया गया है जो “मर्द को दर्द नहीं होता” पर आधारित है।

फिल्म की कहानी की शुरुआत माथ्यू केन (जैक क्वैड) नाम के एक बैंक असिस्टेंट मैनेजर से होती है जिसके प्यार में एक लड़की पड़ जाती है उसकी स्वास्थ्य संबंधी सभी परेशानियों को जानते हुए। शेरी (एम्बर मिडथंडर) नाम की उसकी गर्लफ्रेंड सब कुछ जानती है कि माथ्यू को किसी प्रकार की कोई फीलिंग्स नहीं हैं।

वो एक ऐसा मर्द है जिसे दर्द नहीं होता। किसी तरह की कोई सर्दी-गर्मी का एहसास माथ्यू को नहीं होता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब माथ्यू भी इस लड़की के प्यार में पड़ जाता है और उसे फीलिंग्स का एहसास होने लगता है।

एक दिन माथ्यू की बैंक में कुछ डाकू आ जाते हैं बैंक को लूटने के लिए और वो लोग इसकी गर्लफ्रेंड को भी किडनैप कर लेते हैं। कैसे माथ्यू अपनी नो-पेन वाली ताकत का यूज़ करके उन रॉबर्स से निपटता है और कैसे अपनी गर्लफ्रेंड को बचाकर वापस लाता है, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

नोवोकेन ओटीटी प्लेटफॉर्म:

ये इंग्लिश फिल्म अगर आप हिंदी में देखने के इंतज़ार में हैं तो आपको अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा लेकिन अगर सबटाइटल के साथ देख सकते हैं तो वीडियो ऑन डिमांड पर ये फिल्म आपको रेंट पर देखने को मिल जाएगी अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।

प्रोडक्शन क्वालिटी:

एक अच्छी स्टोरी लाइन को जिस तरह रिप्रेजेंट किया गया है वो वाकई काबिले तारीफ है। एक ऐसा कैरेक्टर जो अपनी बीमारी की वजह से फीलिंगलेस है उसे अपनी गर्लफ्रेंड को बचाने के लिए कुछ ऐसे R-रेटेड सीन्स के साथ प्रेजेंट किया गया है जो एक्शन और थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए बहुत खास होने वाले हैं। इन सीन्स को देखकर आपको पूरा सेटिस्फेक्शन का एहसास होगा।

निष्कर्ष:

एक ऐसी फिल्म जो हर एक मोड़ पर एक अलग जॉनर का मज़ा दे जिसमें लव स्टोरी, एक्शन सीक्वेंस, थ्रिलर के साथ कॉमेडी के भी सारे मज़े देखने को मिलें तो ये फिल्म आप एक बार ज़रूर ट्राई कर सकते हैं। फिल्म के सेकंड हाफ में एक ऐसा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जो बिल्कुल अनएक्सपेक्टेड होगा। मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Salim Akhtar died:मशहूर फिल्म निर्माता सलीम अख्तर का हुआ मुंबई में निधन,फिल्म इंडस्ट्री शोक में

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now