salim akhtar died 8 april 2025:80-90 के दशक के मशहूर फिल्म निर्माता सलीम अख्तर का 8 अप्रैल 2025 को मुंबई में निधन हो गया। इन्होंने अपने समय रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया जैसी अभिनेत्रियों को फिल्मों में डेब्यू करने का मौका दिया। आज उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में है।
पिछले कुछ समय से थे वेंटिलेटर पर
जैकलीन फर्नांडिस की मां और मनोज कुमार के निधन से शोक में अभी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से उभर भी नहीं पाई थी कि 8 अप्रैल 2025 की रात को निर्माता सलीम अख्तर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया।
बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे और मंगलवार 8 अप्रैल 2025 की रात को अस्पताल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके घर में पत्नी शमा अख्तर और बेटा समद अख्तर हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। 9 अप्रैल बुधवार की दोपहर जोहर की नमाज के बाद उन्हें दफनाया गया। एक और हस्ती इस दुनिया में बस याद बनकर रह गई।
रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया को किया था लॉन्च:
सलीम अख्तर के प्रोडक्शन हाउस आफताब पिक्चर्स के बैनर तले कई हिट फिल्मों का निर्माण हुआ है। उनकी फिल्मों में इमोशंस, एक्शन और रोमांस सब कुछ देखने को मिलता था जिस वजह से उस दौर में उनकी फिल्में दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय थीं।
सलीम अख्तर ने कई बड़े सितारों जैसे अजय देवगन, मिथुन चक्रवर्ती, सुनील शेट्टी, बॉबी देओल और आमिर खान आदि के साथ काम किया। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की हसीन और मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया को भी लॉन्च किया था। रानी मुखर्जी को उन्होंने अपनी फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में डेब्यू करने का मौका दिया था वहीं तमन्ना भाटिया को फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ में लॉन्च किया।
कई हिट फिल्मों का निर्माण:
अपनी काबिलियत के दम पर सलीम अख्तर के प्रोडक्शन हाउस आफताब पिक्चर्स में कई हिट फिल्मों का निर्माण हुआ जिसमें 1983 की फिल्म ‘कयामत’ जिसमें मिथुन चक्रवर्ती और धर्मेंद्र नजर आए थे, 1980 की फिल्म ‘चोरों की बारात’, साल 1993 की फिल्म ‘फूल और अंगारे’, 1997 की फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ और साल 2000 की फिल्म ‘बादल’ जिसमें रानी मुखर्जी और बॉबी देओल नजर आए थे जैसी कई फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों के जरिए सलीम अख्तर ने दर्शकों को खूब सारा मनोरंजन तो दिया ही साथ ही कई नए कलाकारों को दिशा भी दी। उनकी फिल्में दर्शकों के बीच लोकप्रिय थीं जिन्हें आज भी देखा जाता है।
READ MORE