हम अपने इस आर्टिकल में लेकर आए हैं नवंबर महीने में रिलीज़ होने वाली पंजाबी फिल्मों की लिस्ट, जिसमें सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली फिल्में भी शामिल हैं।
इनमें तीन फिल्में ऐसी हैं जो एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही हैं। हर फिल्म का नाम, रिलीज़ डेट और फिल्म की डिटेलिंग सब कुछ आपको यहाँ जानने को मिलेगा।
नवंबर ओटीटी पंजाबी फिल्मों की लिस्ट
जे जट्ट विगड़ गया 7 नवंबर
जे जट्ट विगड़ गया चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 नवंबर से रिलीज़ हो रही है।
सुच्चा सूरमा 7 नवंबर
7 नवंबर को ही सुच्चा सूरमा फिल्म को केबल वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाना है। सुच्चा सूरमा बब्बू मान की ऐसी फिल्म है जिसके बारे में आपको ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि यह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा हाइप वाली फिल्म बन चुकी है। सुच्चा सूरमा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सुपरहिट रही है।
ऊंचा दर बाबे नानक दा 14 नवंबर
यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी थी, लेकिन इसे ज्यादा दर्शक नहीं मिल सके। निर्देशक तरनवीर सिंह जगपाल की यह फिल्म सिनेमाघरों में ज्यादा कलेक्शन नहीं कर सकी। अब इसे चौपाल टीवी नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 14 नवंबर से रिलीज़ किया जा रहा है।
नवंबर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली फिल्मों की लिस्ट
चाचा जान 8 नवंबर
यह फिल्म पहले 1 नवंबर को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अभी तक इसका कोई टीज़र या ट्रेलर रिलीज़ नहीं हुआ है। सिर्फ इसका एक पोस्टर रिलीज़ किया गया था, जिसपर रिलीज़ डेट 1 नवंबर थी। अब इस फिल्म को 8 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा।
राडुआ रिटर्न्स 22 नवंबर
नव बाजवा की राडुआ रिटर्न्स की पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काफी हाइप बनी हुई है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में हमें नज़र आएंगे परमवीर सिंह, दलीप सिंह, माहिरा शर्मा, योगराज सिंह। इस फिल्म को आप 22 नवंबर से सिनेमाघरों में देख सकते हैं।
फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसके सीजीआई और एनीमेशन काफी कमजोर लगे थे। लेकिन अब यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि इसकी कहानी में क्या दिखाया जाने वाला है। इस साइंस-फिक्शन फिल्म को 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
सेक्टर 17 15 नवंबर
यह एक एक्शन, थ्रिलर, रोमांटिक ड्रामा है। प्रिंस कँवलजीत की फिल्म सेक्टर 17 को 15 नवंबर से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाना है।
अपने घर बेगाने 15 नवंबर
बलराज स्याल के निर्देशन में बनी, योगराज सिंह, प्रीत औजला, कुलराज रंधावा जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को सिनेमाघरों में 15 नवंबर से रिलीज़ किया जा रहा है।
सरप्राइज़ फिल्म 15 नवंबर
इस फिल्म का न तो अभी नाम रिवील किया गया है और न ही कोई ट्रेलर आया है। शायद फिल्म रिलीज़ के एक हफ्ते पहले इसका टीज़र या ट्रेलर लॉन्च किया जाए।
अपने घर बेगाने एक भावनात्मक फिल्म होने वाली है, जिसमें फैमिली और रिश्तों की कहानी देखने को मिलेगी। सेक्टर 17 एक्शन थ्रिलर ड्रामा है, जिसकी हाइप पहले ही दर्शकों के बीच बन चुकी है।
इट्टां दा घर 29 नवंबर
फिल्म राइटर और डायरेक्टर ताज की यह नई फिल्म, जिसका नाम इट्टां दा घर है, नवंबर महीने में रिलीज़ की जाएगी। अभी सिर्फ फिल्म का एक पोस्टर रिलीज़ किया गया है।
जिसमें हमें पुराने ज़माने के घर दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि यह पंजाब की पुरानी पृष्ठभूमि पर आधारित होने वाली है। ताज ने पहले भी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को कई फिल्में दी हैं।
मियां बीवी राजी तो की करेंगे पाजी 29 नवंबर
इस फिल्म का अभी कोई टीज़र या ट्रेलर रिलीज़ नहीं किया गया है। नाम की तरह ही यह एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है। इसे नवंबर महीने में रिलीज़ किया जाना है, लेकिन अभी तक इसकी रिलीज़ डेट 29 नवंबर तय की गई है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Daitya Gujarati Movie: दैत्य और देवी की पैरानॉर्मल कहानी,या होगा डर का ओवर डोज़