नेटफ्लिक्स ओरिजिनल एक कॉमेडी वेब सीरीज 10 अप्रैल 2025 को रिलीज कर दी गई है जिसके टोटल 8 एपिसोड आपको देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए। बात करें अगर एपिसोड के रनिंग टाइम की तो हर एक एपिसोड की लेंथ लगभग 25 मिनट के आसपास की है।
इस शो की सबसे अच्छी बात यह है कि इंग्लिश लैंग्वेज में बना ये शो आपको हिंदी डब के साथ भी देखने को मिल जाएगा। शो की हिंदी डबिंग भी काफी अच्छी की गई है जो हर एक सीन के एक्सप्रेशन को बहुत अच्छे से एक्सप्रेस करती है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कॉमेडी से भरपूर इस शो की कहानी क्या है, क्या ये आपके कीमती समय को डिज़र्व करता है या नहीं।
नॉर्थ ऑफ़ नॉर्थ स्टोरी:
इस शो की कहानी की शुरुआत कनाडा के IC नॉर्थ में बसे एक गांव आर.टी. विलेज से होती है जहां चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ देखने को मिलेगी। इसी गांव में सियाज़ा (अन्ना लाम्बे) नाम की एक लड़की रहती है जो शादीशुदा है,अपनी एक बेटी और हस्बैंड के साथ हैप्पी फैमिली की तरह रह रही होती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब सियाजा के मन में एक दिन ये आईडिया आता है
की उसे अपनी लाइफ में कुछ हट कर कुछ अलग करना चाहिये ताकि उसकी एक अलग पहचान इस समाज में बन जाये लेकिन इस सबके खिलाफ उसका पति खड़ा होता है जो यह बिल्कुल भी नहीं चाहता है कि उसकी पत्नी बाहर जाकर काम क्योंकि वह बाय नेचर बहुत ही अकडू होता है। यही वजह होती है कि सियाजा अपने पति को छोड़कर अपनी बेटी के साथ अपनी मां के घर पर रहने चली जाती है।

आगे कहानी आपको की मां की देखने को मिलेगी जिसे उसके पति छोड़ कर चले गए हैं और अब सियाजा,सियाजा की बेटी और सियाजा की मां को अकेले रहना होता है। क्या सियाजा अपने पिता और माँ के बीच के रिश्ते को ठीक कर पायेगी या नहीं और क्या सियाजा को उसकी फ्रीडम मिल पायेगी ये सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
सीरीज की कहानी से लेकर उसका रिप्रेजेन्टेशन तक आपको सब कुछ इंट्रेस्टिंग और इंगेजिंग देखने को मिलेगा जिसकी वजह से आप इस सीरीज को लास्ट तक देखना चाहेंगे।बहुत ज़्यादा यूनिक स्टोरी नहीं है लेकिन जो कुछ भी दिखाया गया है वो आपको पूरी तरह से बांध कर रखेगा।
माईनस पॉइंट्स :
एक अच्छी सीरीज होने की सारी क्वालिटी के साथ सीरीज में आपको कुछ माईनस पॉइंट्स भी देखने को मिलेंगे जैसे शो का स्क्रीनप्ले जिसे बहुत स्लो रखा गया है।उसके साथ ही ये एक अच्छा फैमिली ड्रामा हों सकता था अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय करने के लिए लेकिन बीच में डाले गए एडल्ट सीन्स की वजह से ये फैमिली फ्रेंडली शो नहीं रह जाता है।
निष्कर्ष: अगर आप एक ऐसे शो की तलाश में है जिसमें थोड़े बहुत एक्शन सीन्स के साथ कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का मिक्स-अप देखने को मिले तो ये शो आपका समय डिज़र्व करता है जिसे एक बार एंटरटेनमेंट के परपज से ज़रूर देखना चाहिए।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/3
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Celebrity Master Chef:अनुपमा को छोड़ने का फैसला हुआ सही साबित।