एयरपोर्ट पर नोरा फ़ातेही दिखी रोते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

by Anam
Nora fatehi Airport Cry Video

बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही हाल ही में एयर पोर्ट पर स्पॉट हुई जहां एक्ट्रेस को रोते हुए देखा जा सकता है। हर पल स्माइल करने वाली नोरा इस बार एयर पोर्ट पर तेज़ी से चलते और रोते हुए नज़र आई उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

रोती नज़र आई नोरा:

बीते दिन रविवार को नोरा फतेही का एक वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगा जिसे देख के उनके फैंस चिंता में आ गए है। रविवार शाम नोरा को पेपराजी द्वारा एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किया गया जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में ब्लैक ब्रांडेड बैग के साथ नज़र आ रही थी। उनके इस स्टनिंग लुक के बावजूद इस बार उनका फेस कॉन्फिडेंस नहीं बल्कि उदास दिखा। वह ब्लैक कलर के सन ग्लासेज पहनी थी और आंसुओं को पोछतीं नज़र आ रही थी। इस वीडियो के बाद फैंस काफी चिंता में आ गए।

Nora Fatehi Cry Airport
Image Credit: Social Media

गार्ड ने दिया धक्का:

नोरा इस समय काफी परेशान और जल्दी में थी। उनके चेहरे से साफ जाहिर हो रहा था कि इस वक्त उन्हें पेपराजी का मौजूद होना भी खल रहा है। वह तेज़ी से वहां से निकलने की कोशिश करती है और उनके सामने खड़े एक आदमी को गार्ड धक्का देकर नोरा के लिए रास्ता साफ करता है।

किसी करीबी को खोने का दर्द:

बताया जा रहा है कि नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें अरबी और अंग्रेज़ी में लिखा था “इन्ना लिल्लाहि वाइनना इलैहि राजेउन” ये दुआ मुस्लिम लोगों में तब पढ़ी जाती है जब किसी की मृत्यु होती है। इससे साफ पता चल रहा था कि उन्होंने अपने किसी करीबी को खोया है। हालांकि नोरा ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की कि वह क्यों रो रही थी और इंस्टाग्राम स्टोरी किसके लिए लगाई थी।

नोरा फातेही वर्क फ्रंट:

नोरा फातेही एक एक्ट्रेस और जबरदस्त डांसर है वह कई डांसिंग शोज में बतौर जज भी रह चुकी है जिसमें झलक दिखलाजा 10 और डांस दीवाने जूनियर जैसी डांसिंग शोज शामिल है। वह हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ भी हैप्पी फिल्म में नजर आई थी। साथ ही वह साउथ आगामी फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू फिल्म में नज़र आने वाली है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Sitaare Zameen Par 18 Days Box Office Collection: सितारे जमीन पर 18 दिन में 148.95 करोड़ का कलेक्शन करके सुपरहिट बनने की राह पर

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts