Nora fatehi Airport Cry Video: बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही हाल ही में एयर पोर्ट पर स्पॉट हुई जहां एक्ट्रेस को रोते हुए देखा जा सकता है। हर पल स्माइल करने वाली नोरा इस बार एयर पोर्ट पर तेज़ी से चलते और रोते हुए नज़र आई उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रोती नज़र आई नोरा:
बीते दिन रविवार को नोरा फतेही का एक वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगा जिसे देख के उनके फैंस चिंता में आ गए है। रविवार शाम नोरा को पेपराजी द्वारा एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किया गया जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में ब्लैक ब्रांडेड बैग के साथ नज़र आ रही थी। उनके इस स्टनिंग लुक के बावजूद इस बार उनका फेस कॉन्फिडेंस नहीं बल्कि उदास दिखा। वह ब्लैक कलर के सन ग्लासेज पहनी थी और आंसुओं को पोछतीं नज़र आ रही थी। इस वीडियो के बाद फैंस काफी चिंता में आ गए।

गार्ड ने दिया धक्का:
नोरा इस समय काफी परेशान और जल्दी में थी। उनके चेहरे से साफ जाहिर हो रहा था कि इस वक्त उन्हें पेपराजी का मौजूद होना भी खल रहा है। वह तेज़ी से वहां से निकलने की कोशिश करती है और उनके सामने खड़े एक आदमी को गार्ड धक्का देकर नोरा के लिए रास्ता साफ करता है।
किसी करीबी को खोने का दर्द:
बताया जा रहा है कि नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें अरबी और अंग्रेज़ी में लिखा था “इन्ना लिल्लाहि वाइनना इलैहि राजेउन” ये दुआ मुस्लिम लोगों में तब पढ़ी जाती है जब किसी की मृत्यु होती है। इससे साफ पता चल रहा था कि उन्होंने अपने किसी करीबी को खोया है। हालांकि नोरा ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की कि वह क्यों रो रही थी और इंस्टाग्राम स्टोरी किसके लिए लगाई थी।
Bollywood actress #NoraFatehi was seen crying as she spotted the Mumbai airport.
— Tupaki (@tupaki_official) July 7, 2025
A fan, unaware of her emotional state, tried to take a selfie with her.
Her bodyguard pushed the fan aside and reacted angrily.
The video of this incident is now going viral.#ViralVideo… pic.twitter.com/vX7S5s6Csw
नोरा फातेही वर्क फ्रंट:
नोरा फातेही एक एक्ट्रेस और जबरदस्त डांसर है वह कई डांसिंग शोज में बतौर जज भी रह चुकी है जिसमें झलक दिखलाजा 10 और डांस दीवाने जूनियर जैसी डांसिंग शोज शामिल है। वह हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ भी हैप्पी फिल्म में नजर आई थी। साथ ही वह साउथ आगामी फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू फिल्म में नज़र आने वाली है।
READ MORE
Neetu Singh Birthday 2025: नीतू सिंह ने प्यार के लिए कुर्बान किया करियर 8 साल में करियर की थी शुरुआत