Nora fatehi birthday:एक्ट्रेस बनने का था सपना बन गई आइटम सांग डांसर, एक भी गाना नहीं हुआ फ्लॉप, नोरा फ़तेही जन्मदिन।

Nora fatehi birthday

Nora fatehi:मुंबई में कई लोग एक्टर और एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर आते हैं उन्ही मे से एक थी नोरा फ़तेही जो आज 33 साल की उम्र मे एक सफल डांसर और एक्ट्रेस बन गई है,पर कनाडा से आई नोरा ने इतनी कम उम्र में इंडस्ट्री में अपनी पहचान तो बनाई पर यह मुकाम काफ़ी स्ट्रगल और मेहनत का नतीजा है, जिन लोगो ने नोरा के डांस का मज़ाक बनाया था आज वही उनके सांग पर थिरकतें है।

एक्ट्रेस बनने की नहीं मिली परमिशन

नोरा फ़तेही का जन्म 6 फरवरी 1992 को कनाडा के टोरोंटो शहर मे हुआ वह एक अरबिक परिवार से आती है, इनका परिवार मोरक्को से था पर उनकी मां भारत की मूल निवासी थी शायद इसी वजह से नोरा को बॉलीवुड से बचपन से प्रेम था।

नोरा ने अपनी स्कूलिंग टोरोंटो के एक स्कूल से ही की थी उनको बचपन से डांस मे दिलचस्पी थी और वह अपने स्कूल में पार्टिसिपेट भी किया करती थी जहां पर कुछ दोस्त उनके डांस को देखकर उनकी तारीफ करते थे तो वहीं कुछ मजाक उड़ाया करते थे।

इन्होंने जब अपनी एक्ट्रेस बनने की इच्छा अपने परिवार के सामने जाहिर की तो उनकी मां ने साफ मना कर दिया क्योंकि वह चाहती थी नोरा पढ़ाई करें और किसी अच्छी कंपनी में जब करें पर एक मॉडल कंपनी का ऑफर मिलते ही नोरा ने मुंबई आने का फैसला किया और साल 2012 मे उन्होंने मुंबई शहर मे अपने कदम रखे।

साउथ फ़िल्म के आइटम सांग ने बदली किस्मत

मुंबई आने के बाद नोरा ने मॉडलिंग स्टार्ट की उन्होंने कई मॉडलिंग कंपनी मे काम किया साथ ही फिल्मो के लिए ऑडिशन देने शुरू किया पर नोरा की हिंदी अच्छी न होने की वजह से उन्हें काफी ज्यादा स्ट्रगल का सामना करना पड़ा,

इसके बाद उन्हें 2014 की फ़िल्म रोर मे काम करने का मौका मिला पर इससे कुछ बात म बनी इसके बाद बॉलीवुड में काम न मिलने के बाद उनके दोस्त के एक सलाह से नोरा ने साउथ फिल्म में आइटम सॉन्ग करने का फैसला किया यहां पर उनकी किस्मत रंग लाई उन्होंने साउथ फिल्म ‘टेम्पर’ में आइटम सॉन्ग किया जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया इसके बाद उन्हें बॉलीवुड मे भी कई आइटम सांग करने का मौका मिला और धीरे धीरे पहचान मिलने लगी।

एक भी सांग नहीं हुआ फ्लॉप

नोरा एक ऐसी एक्ट्रेस और डांसर है जिसका अभी तक कोई भी सॉन्ग फ्लॉप नहीं हुआ।
नोरा ने आइटम सॉन्ग से अपनी एक अलग पहचान बनाई है जहां उनके बेली डांस के सभी दीवाने हैं, कुछ समय पहले आइटम सॉन्ग को बहुत नीची नजरों से देखा जाता था पर नोरा के डांस ने लोगों की सोच को काफी हद तक बदल दिया।


बात करें इनके आइटम सॉन्ग और एल्बम्स की तो उसमे 2019 मे आई ‘मरजावा’ फ़िल्म का ‘एक तो कम जिंदगानी’,2019 की ‘बटला हाउस’ फ़िल्म का ‘ओ साखी साखी’,2020 की ‘स्ट्रीट डांसर’फ़िल्म का ‘लगदी लाहौर दिया’ ,2021 की फ़िल्म “सत्यमेव जायेते’ फ़िल्म का ‘दिलबर दिलबर’ , हार्दी संधू की एल्बम का ‘नाच मेरी रानी’ जैसे कई हिट सांग कर चुकी है जिनको दर्शकों से मिलियन मे व्यूज मिले है।

READ MORE

क्या हो जब अपराधी और पुलिस एक साथ मिल जाएं?

Am Ah:डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है “अम आह” जानिए क्यों है हिंदी दर्शको का इसका इंतजार

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment