मुंबई में कई लोग एक्टर और एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर आते हैं उन्हीं में से एक थीं नोरा फतेही जो आज 33 साल की उम्र में एक सफल डांसर और एक्ट्रेस बन गई हैं,पर कनाडा से आई नोरा ने इतनी कम उम्र में इंडस्ट्री में अपनी पहचान तो बनाई पर यह मुकाम काफी स्ट्रगल और मेहनत का नतीजा है, जिन लोगों ने नोरा के डांस का मज़ाक बनाया था आज वही उनके सॉन्ग पर थिरकते हैं।
एक्ट्रेस बनने की नहीं मिली परमिशन
नोरा फतेही का जन्म 6 फरवरी 1992 को कनाडा के टोरंटो शहर में हुआ वह एक अरबिक परिवार से आती हैं, इनका परिवार मोरक्को से था पर उनकी माँ भारत की मूल निवासी थीं शायद इसी वजह से नोरा को बॉलीवुड से बचपन से प्रेम था।
नोरा ने अपनी स्कूलिंग टोरंटो के एक स्कूल से ही की थी उन्हें बचपन से डांस में दिलचस्पी थी और वह अपने स्कूल में पार्टिसिपेट भी किया करती थीं जहाँ पर कुछ दोस्त उनके डांस को देखकर उनकी तारीफ करते थे तो वहीं कुछ मज़ाक उड़ाया करते थे।
इन्होंने जब अपनी एक्ट्रेस बनने की इच्छा अपने परिवार के सामने ज़ाहिर की तो उनकी माँ ने साफ मना कर दिया क्योंकि वह चाहती थीं नोरा पढ़ाई करें और किसी अच्छी कंपनी में जॉब करें पर एक मॉडल कंपनी का ऑफर मिलते ही नोरा ने मुंबई आने का फैसला किया और साल 2013 में उन्होंने मुंबई शहर में अपने कदम रखे।
साउथ फिल्म के आइटम सॉन्ग ने बदली किस्मत
मुंबई आने के बाद नोरा ने मॉडलिंग शुरू की उन्होंने कई मॉडलिंग कंपनी में काम किया साथ ही फिल्मों के लिए ऑडिशन देने शुरू किए पर नोरा की हिंदी अच्छी न होने की वजह से उन्हें काफी ज़्यादा स्ट्रगल का सामना करना पड़ा,
इसके बाद उन्हें 2014 की फिल्म रोर में काम करने का मौका मिला पर इससे कुछ बात न बनी इसके बाद बॉलीवुड में काम न मिलने के बाद उनके दोस्त की एक सलाह से नोरा ने साउथ फिल्म में आइटम सॉन्ग करने का फैसला किया यहाँ पर उनकी किस्मत रंग लाई उन्होंने साउथ फिल्म ‘टेंपर’ में आइटम सॉन्ग किया जिसे काफी ज़्यादा पसंद किया गया इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में भी कई आइटम सॉन्ग करने का मौका मिला और धीरे-धीरे पहचान मिलने लगी।
एक भी सॉन्ग नहीं हुआ फ्लॉप
नोरा एक ऐसी एक्ट्रेस और डांसर हैं जिसका अभी तक कोई भी सॉन्ग फ्लॉप नहीं हुआ।
नोरा ने आइटम सॉन्ग से अपनी एक अलग पहचान बनाई है जहाँ उनके बेली डांस के सभी दीवाने हैं, कुछ समय पहले आइटम सॉन्ग को बहुत नीची नज़रों से देखा जाता था पर नोरा के डांस ने लोगों की सोच को काफी हद तक बदल दिया।
बात करें इनके आइटम सॉन्ग और एल्बम्स की तो उसमें 2018 में आई ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म का ‘दिलबर’,2019 की ‘मरजावां’ फिल्म का ‘एक तो कम जिंदगानी’,2019 की ‘बाटला हाउस’ फिल्म का ‘ओ साकी साकी’,2020 की ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ फिल्म का ‘लगदी लाहौर दी’, हार्डी संधू की एल्बम का ‘नाच मेरी रानी’ जैसे कई हिट सॉन्ग कर चुकी हैं जिनको दर्शकों से मिलियन में व्यूज़ मिले हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
VidaaMuyarchi Movie Hidden Truth: अजीत की नई फिल्म में कौन सा छिपा है बड़ा राज़ जानिए ?







