स्टेफेन चबोस्कि जैसे बेहतरीन डायरेक्टर जिन्होंने इससे पहले द पर्क्स ऑफ बीइंग अ वॉलफ्लावर,जेरीचो,ब्यूटी एंड द बीस्ट, ब्रुटली नॉर्मल जैसी हाईएस्ट रेटिंग शोज और फ़िल्में बनाई है, उन्हीं के निर्देशन में बनी इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म नॉनास Nonnas को हिंदी डब के साथ नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है।
वैसे तो ये एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन इसमें आपको एक इमोशनल टच भी देखने को मिलेगा। फिल्म का टोटल रनिंग टाइम 1 घंटा 51 मिनट का है और इस फिल्म की कहानी लिखी है लिज मैकी, जोडी स्कारवेल्ला ने। मुख्य कलाकारों के तौर पर इसमें आपको विंस वॉन, लोरेन ब्रेको, तालिया शायर, ब्रैंडा वकारो आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। आइये जानते है कैसी है नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई ये फिल्म, क्या ये फिल्म आपका कीमती समय डिज़र्व करती है या नहीं।
नॉनस फिल्म स्टोरी:
नॉनस नाम की इस फिल्म की कहानी की शुरुआत एक ऐसे बेटे जो Joe के साथ होती है जिसने अपनी माँ और नानी की मौत के बाद अपना सारा जीवन इन दोनों को ट्रिब्यूट कर दिया जिसके लिए वो अपनी सारी सेविंग्स और जो कुछ भी उसके पास होता है उसे दांव पर लगा कर एक रेस्टोरेंट खोलने की प्लानिंग करता है,

ताकि अपनी माँ जैसी सीनियर लेडीज़ को काम ड़े सके और लोगों को माँ के हांथो जैसा ऑथेंटिक स्वाद भी मिल सके। लेकिन क्या वह अपने इस प्लान में कामयाब हो पाएगा, और उसके द्वारा खोला गया यह रेस्टोरेंट लोगों को पसंद आएगा इन सब बड़ी चुनौतियों को कैसे मैनेज किया जाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक अच्छी फिल्म बनकर तैयार हुई है जिसमें आपको कैरेक्टर्स के साथ-साथ कहानी भी पसंद आएगी। अगर आप एक फूड लवर है और साथ ही अपनी मां के बहुत करीब तो आप इस फिल्म से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे।

बहुत ही इंगेजिंग कंटेंट है अगर आपको इटालियन खाने का शौक है और आप इस क्यूज़ीन से जुड़ी इंपॉर्टेंट बातों को जानना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगी। कहानी भले ही प्रिडिक्टेबल लेकिन इंगेजिंग पावर इतना ज्यादा मजबूत है कि फिर भी आप इसे लास्ट तक देखना चाहेंगे।
क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म?
अगर आप अपनी फैमिली के साथ कुछ अच्छा देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह फिल्म एक अच्छा ऑप्शन है जिसे फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं। क्योंकि कहानी मां और बेटे के बीच के प्यार को दिखाती है तो घर के बच्चों के लिए भी अच्छा मैसेज देती है ये फिल्म। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है तो यह भी एक वजह बनती है जिसकी वजह से आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।
निष्कर्ष:
रियल इंसीडेंट पर बेस्ड कॉमेडी और इमोशंस के मेल जोल वाली फ़िल्मों में अगर आपको इंट्रेस्ट है तो आप ये फिल्म ज़रूर ट्राई करें जिसकी हिंदी डबिंग भी काफी अच्छी है कहानी के साथ साथ। इस फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Shin Chan Our Dinosour Diary Review 2025: क्यों शिनचैन की नई फिल्म रिलीज होते ही मचा रही तहलका।