No Entry2:नो एंट्री 2 में तमन्ना भाटिया की एंट्री होगी अर्जुन ,वरुण के साथ दिलजीत दोसांझ लायेंगे कॉमेडी का तड़का

by Anam
No entry 2 latest update

No entry 2 latest update:नो एंट्री 2 साल 2005 की सुपर हिट फिल्म नो एंट्री का सीक्वल बनने वाली है जिसकी चर्चा तो काफी समय से थी अब बोनी कपूर ने इस फिल्म को लेकर कमर कस ली है।फिल्म में तमन्ना भाटिया की एंट्री की खबरें आ रही है।इस बार दर्शक तमन्ना भाटिया को कॉमेडी करते हुए देखेंगे।इस फिल्म में भी पिछली फिल्म की तरह जबरदस्त रोमांस ,बेहतरीन कॉमेडी और रोमांच देखने को मिलने वाला है।चलिए जानते है फिल्म के बारे में और भी कुछ खास बाते।

क्या इस बार देखने को मिलेगे नए स्टार्स:

इस बार फिल्म में पिछली फिल्म की तरह सलमान खान ,फरदीन खान और अनिल कपूर नहीं होंगे।इस बारे में बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिछले सभी कलाकार को एक साथ फिर से इस फिल्म में लाना काफी मुश्किल है।उन्होंने बताया कि उन्होंने काफी लंबा इंतेज़ार किया पर हर किसी को अपनी अपनी वजह थी जिसका वह सम्मान करते है।और इसीलिए इस बार वह नए कलाकारों को फिल्म में शामिल करेंगे।

फिल्म में मुख्य भूमिका में अर्जुन कपूर,वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को चुना गया है इन कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग बहुत जबरदस्त है और पहले भी कॉमेडी फिल्में कर चुके है वहीं फीमेल एक्ट्रेस में अभी तमन्ना भाटिया का नाम ही दर्ज हुआ है।वहीं अदिति राव हैदरी का भी नाम सामने आया था पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई।
इसके अलावा फिल्म को लेकर श्रद्धा कपूर और कृति सेनन भी चर्चा में है हालांकि इन अभिनेत्रियों को लेकर भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

कब हो सकती है रिलीज:

यह फिल्म जी स्टूडियोज और बेवयू प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जाएगी स्क्रिप्ट अनीस बज्मी तैयार कर चुके है जिसमें बोनी कपूर कहते है कि यह पिछली फिल्म से भी ज्यादा मजेदार और मनोरंजक होगी।फिल्म की शूटिंग 2025 में जुलाई के महीने तक शुरू करने की योजना बनाई जा रही है और 2026 तक पूरी करने का इरादा है।
बात करे रिलीज डेट की तो बोनी कपूर के अनुसार फिल्म की रिलीज डेट 2026 के दिवाली के मौके पर रखी जाएगी और खास बात यह है इसी समय पिछली फिल्म नो एंट्री के 20 साल भी पूरे होंगे।

2005 नो एंट्री से थियेटर्स में ठहाको की गूंज:

पिछली फिल्म ‘नो एंट्री’ जब थियेटर्स में रिलीज हुई थी तो दर्शकों के ठहाको की गूंज थियेटर्स में गूंज रही थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और सुपरहिट साबित हुई फिल्म में सलमान,अनिल और फरदीन के अलावा सेलिना जेटली,लारा दत्ता,ईशा देओल और बिपाशा बसु जैसे अदाकारा भी शामिल थी। अब दर्शकों को नो एंट्री 2 से भी जबरदस्त मनोरंजन की उम्मीद है।मेकर्स के अनुसार यह फिल्म पिछली फिल्म से कई गुना ज्यादा मजेदार होने वाली है।

READ MORE

हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म,शूटिंग स्टार्ट।

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की द रॉयल्स की रिलीज डेट आ गई है

हंटेड 3D विक्रम भट्ट की नई फिल्म की पहली झलक।

देसी ठुमके से डिस्को तक: इन पुराने हीरो का जबरदस्त डांसिंग जलवा

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now