नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म अद्भुत को सोनी मैक्स पर रिलीज करने के बाद अब कलर्स सिनेप्लेक्स पीछे नहीं। वे भी ला रहे हैं अपनी एक हॉरर फिल्म सीधे टीवी पर, फिल्म ‘निशब्दम’ के नाम से अपने वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के जरिए।
जिसके मुख्य किरदार में ‘आर. माधवन’ और ‘अनुष्का शेट्टी’ नजर आते हैं, फिल्म का डायरेक्शन हेमंत मधुकर ने किया है, जिन्होंने साल 2010 में आई फिल्म ‘ए फ्लैट’ का स्क्रीनप्ले भी लिखा था, जो कि एक हॉरर कैटेगरी की फिल्म थी। इसकी लंबाई 2 घंटे 6 मिनट की है, और जॉनर हॉरर और मिस्ट्री की कैटेगरी में आता है।
कास्ट – अनुष्का शेट्टी, आर. माधवन, शालिनी पांडे, सुब्बाराजू, संतोष।
फिल्म की स्टोरी
कहानी की शुरुआत अमेरिका के वाशिंगटन से होती है। जहां पर एक बड़े से विला, जिसका नाम ‘वुडसाइड विला’ है, में एक कपल द्वारा पार्टी की जा रही है, क्योंकि इसकी कहानी को क्रिसमस की टाइमलाइन पर रचा गया है। और तभी कुछ कारणों से दोनों हस्बैंड और वाइफ की जान चली जाती है।
और जैसे-जैसे यह खबर शहर में फैलती है, वैसे-वैसे इस घर को गवर्नमेंट द्वारा एबंडन घोषित कर दिया जाता है। आगे इसी घर में एंथनी और साक्षी किसी खास तरह की पेंटिंग की तलाश में जाते हैं। जहां पर उनके साथ कुछ ऐसी अप्रिय घटनाएं घटती हैं, जिससे इन दोनों की जिंदगी बदल जाती है। अब क्या है इस पेंटिंग का रहस्य और क्यों इतनी कीमती है, इन सब बातों को जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
मूवी रिलीज डेट और दिन
फिल्म को 10 जनवरी, दिन शुक्रवार, रात 8 बजे टीवी चैनल ‘कलर्स सिनेप्लेक्स’ पर टेलीकास्ट किया जाएगा। और साथ ही साथ इसे अगले दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी लाइव कर दिया जाएगा।
हालांकि निशब्दम को पहले ही 2 अक्टूबर 2020 के दिन सिनेमाघरों में केवल तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया था, जो कि अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। पर अब यह मूवी फाइनली अपने रिलीज के 4 साल बाद, यानी 10 जनवरी से हिंदी में भी उपलब्ध हो जाएगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Jerry Springer Review: नफरत और गुस्से की बुनियाद पर बना एक शो