Nishabdham movie word tv hindi premiere:नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म अद्भुत को सोनी मैक्स पर रिलीज करने के बाद अब कलर्स सिनेप्लेक्स पीछे नहीं।वे भी ला रहे हैं अपनी एक हॉरर फिल्म सीधे टीवी पर फिल्म ‘निशब्दम’ के नाम से अपने वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के जरिए।
जिसके मुख्य किरदार में ‘आर माधवन’ और ‘अनुष्का शेट्टी’ नज़र आते हैं, फिल्म का डायरेक्शन हेमंत मधुकर ने किया है जिन्होंने साल 2010 में आई फिल्म ए फ्लैट का स्क्रीन प्ले भी लिखा था, जोकी एक हॉरर कैटेगरी की फिल्म थी,इसकी लेंथ 2 घंटा 6 मिनट की है और जॉनर हॉरर और मिस्ट्री की कैटेगरी में आता है।
कास्ट-अनुष्का शेट्टी, आर माधवन,शालिनी पांडे, सुब्बाराजू संतोष।
Ghost or no ghost… get ready to unfold the mystery! 🫡😰
— Colors Cineplex (@Colors_Cineplex) January 8, 2025
10th January raat 8 baje, dekhiye Nishabdam ka World Premiere, sirf Colors Cineplex aur @JioCinema par.@MsAnushkaShetty @ActorMadhavan @yoursanjali @hemantmadhukar #Nishabdam #SouthMovie #DubbedMovie #WorldPremiere… pic.twitter.com/xaSWmvY8KX
फिल्म की स्टोरी-
कहानी की शुरुआत अमेरिका के वाशिंगटन से होती है। जहां पर एक बड़े से विला जिसका नाम ‘वुड साइड विला’ है। जहां एक कपल्स द्वारा पार्टी की जा रही है, क्योंकि इसकी कहानी को क्रिसमस की टाइमलाइन पर रचा गया है। और तभी कुछ कारणों से दोनों हस्बैंड और वाइफ की जान चली जाती है।
और जैसे-जैसे यह खबर शहर में फैलती है वैसे-वैसे इस घर को गवर्नमेंट द्वारा एबंडेंट घोषित कर दिया जाता है। आगे इसी घर में एंथोनी और साक्षी किसी खास तरह की पेंटिंग की तलाश में जाते हैं। जहां पर उनके साथ कुछ ऐसी अप्रिय घटनाएं घटती हैं, जिससे इन दोनों की जिंदगी बदल जाती है। अब क्या है इस पेंटिंग का रहस्य और क्यों इतनी कीमती है, इन सब बातों को जानने के लिए आपको देखनी होगी या फिल्म।
मूवी रिलीज डेट और दिन-
फिल्म को 10 जनवरी दिन शुक्रवार रात 8 बजे टीवी चैनल ‘कलर्स सिनेप्लेक्स’ पर टेलीकास्ट किया जाएगा। और साथ ही साथ इसे अगले दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर भी लाइव कर दिया जाएगा।
हालांकि निशब्दम को पहले ही 2 अक्टूबर 2020 के दिन सिनेमाघरों में केवल तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया था,जोकि अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।पर अब यह मूवी फाइनली अपने रिलीज़ के 4 साल बाद यानी 10 जनवरी से हिंदी में भी उपलब्ध हो जाएगी।
READ MORE
केजीएफ स्टार यश ने दिया अपने जन्मदिन पर फैंस को ज़बरदस्त तोहफा