हॉरर इतनी की नींदें उड़ा दे, आर.माधवन की शैतान जैसी बेस्ट परफार्मेंस।

Nishabdham movie word tv hindi premiere

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म अद्भुत को सोनी मैक्स पर रिलीज करने के बाद अब कलर्स सिनेप्लेक्स पीछे नहीं। वे भी ला रहे हैं अपनी एक हॉरर फिल्म सीधे टीवी पर, फिल्म ‘निशब्दम’ के नाम से अपने वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के जरिए।

जिसके मुख्य किरदार में ‘आर. माधवन’ और ‘अनुष्का शेट्टी’ नजर आते हैं, फिल्म का डायरेक्शन हेमंत मधुकर ने किया है, जिन्होंने साल 2010 में आई फिल्म ‘ए फ्लैट’ का स्क्रीनप्ले भी लिखा था, जो कि एक हॉरर कैटेगरी की फिल्म थी। इसकी लंबाई 2 घंटे 6 मिनट की है, और जॉनर हॉरर और मिस्ट्री की कैटेगरी में आता है।

कास्ट – अनुष्का शेट्टी, आर. माधवन, शालिनी पांडे, सुब्बाराजू, संतोष।

फिल्म की स्टोरी

कहानी की शुरुआत अमेरिका के वाशिंगटन से होती है। जहां पर एक बड़े से विला, जिसका नाम ‘वुडसाइड विला’ है, में एक कपल द्वारा पार्टी की जा रही है, क्योंकि इसकी कहानी को क्रिसमस की टाइमलाइन पर रचा गया है। और तभी कुछ कारणों से दोनों हस्बैंड और वाइफ की जान चली जाती है।

और जैसे-जैसे यह खबर शहर में फैलती है, वैसे-वैसे इस घर को गवर्नमेंट द्वारा एबंडन घोषित कर दिया जाता है। आगे इसी घर में एंथनी और साक्षी किसी खास तरह की पेंटिंग की तलाश में जाते हैं। जहां पर उनके साथ कुछ ऐसी अप्रिय घटनाएं घटती हैं, जिससे इन दोनों की जिंदगी बदल जाती है। अब क्या है इस पेंटिंग का रहस्य और क्यों इतनी कीमती है, इन सब बातों को जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।

मूवी रिलीज डेट और दिन

फिल्म को 10 जनवरी, दिन शुक्रवार, रात 8 बजे टीवी चैनल ‘कलर्स सिनेप्लेक्स’ पर टेलीकास्ट किया जाएगा। और साथ ही साथ इसे अगले दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी लाइव कर दिया जाएगा।

हालांकि निशब्दम को पहले ही 2 अक्टूबर 2020 के दिन सिनेमाघरों में केवल तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया था, जो कि अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। पर अब यह मूवी फाइनली अपने रिलीज के 4 साल बाद, यानी 10 जनवरी से हिंदी में भी उपलब्ध हो जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Jerry Springer Review: नफरत और गुस्से की बुनियाद पर बना एक शो

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment