Nikita Roy Trailer: सोनाक्षी सिन्हा और परेशरावल की हुई टक्कर आ गया है निकिता रॉय का खौफनाक ट्रेलर

By Anam
Published: Wed Jun, 2025 10:04 PM IST
Nikita Roy Trailer सोनाक्षी सिन्हा और परेशरावल की हुई टक्कर आ गया है निकिता रॉय का खौफनाक ट्रेलर

Follow Us On

सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर से नए किरदार के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है।उनकी अपकमिंग क्राइम थ्रिलर मूवी निकिता रॉय का ट्रेलर 11 जून को दर्शकों के बीच आ गया। जिसमें जबरदस्त सस्पेंस और खौफनाक सीन देखने को मिल रहे है।ट्रेलर में सोनाक्षी एक बाबा की सच्चाई का पर्दाफाश करने की तैयारी में है।

कैसा है मूवी का ट्रेलर:

मूवी की शुरुआत सोनाक्षी सिन्हा की आवाज से हो रही है जो कह रही है कि ‘क्या आप में से कोई भी घोस्ट में बिलीव करता है’ और हाथ में टॉर्च पकड़े कुछ तहकीकात कर रही है तभी एक भूत की झलक दिखाई देती है।उसके बाद दूसरे सीन में ‘अमरदेव अमर रहे’ के नारे लग रहे है और परेश रावल की एंट्री होती है.

Nikita Roy

जो कहते है हम सब अपना अपना सत्य ढूंढते हैं आधा सच तो हमारे सामने होता ही है पूरे सच की तलाश में हम भटकते रहते हैं उसके बाद सोनाक्षी को कुछ तहकीकात करते दिखाया जाता है यह तहकीकात हो रही अजीब गरीब घटनाओं की है जिसके पीछे का पूरा सच जानने के लिए सोनाक्षी एक मिशन पर है।

सुपरनैचुरल थ्रिलर:

यह फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है जिसमें सस्पेंस,तहकीकात के साथ हॉरर एलिमेंट भी नजर आ रहे है। मूवी को सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश एस सिन्हा ने निर्देशित किया है।फिल्म में सोनाक्षी एक नई और दमदार किरदार के साथ पर्दे पर दिखने वाली है जो बाकी फिल्मों से बिल्कुल अलग है। वहीं ट्रेलर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में जबरदस्त बीजीएम और बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी का इस्तेमाल हुआ है।जो सीन्स को और भी ज्यादा आकर्षित बना रही है।

परेश रावल और सोनाक्षी की टक्कर:

परेश रावल काफी समय से कॉमेडी रोल से दर्शकों का दिल जीत रहे थे। पर एक बार फिर से वह अपने पुराने विलेन किरदार में नजर आयेंगे।इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक इन्वेस्टिगेटर है जो अमरदेव का किरदार निभा रहे परेश रावल की काली सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की कोशिश कर रही है। वहीं फिल्म में अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर भी अहम भूमिका में है।ट्रेलर में सस्पेंस और हॉरर एलिमेंट के मिश्रण को देख कर दर्शकों में फिल्म को देखने की उत्सुकता जाग रही है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Avika Gor Boyfriend: बलिका वधू की आनंदी ने कर ली है सगाई।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read