NeZha 2 Hindi Dubbing OTT Cinema Release:यंग यू के द्वारा निर्देशित चाइनीस एनिमेटेड फिल्म ने झा के बारे में तो आप सभी लोगों को जानकारी होगी।अगर आप एनीमेटेड फिल्में देखने के शौकीन हैं तो यह फिल्म 2019 में आई ने झा का सीक्वल है। इस एनिमेटेड फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से इसके पार्ट वन का अंत किया गया था।
कब रिलीज हुई थी NeZha 2
इस एनिमेटेड सीरीज को चीनी नव वर्ष के उपलक्ष्य पर रिलीज किया गया था, जिसकी डेट थी 29 जनवरी 2025। रिलीज होते ही इस एनिमेटेड फ़िल्म ने चीनी ऑडियंस में ऐसा क्रेज पैदा किया कि कोई भी ऐसा नहीं रहा जिसने यह फिल्म देखी ना हो। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बजट में जिस तरह का अंतर है, उसे जानकर कोई भी हैरान हो सकता है। जानते हैं क्या रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
NeZha 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस समय पर ने झा 2 की दीवानगी पूरी दुनिया के लोगों के सर चढ़कर बोल रही है। मात्र 80 मिलियन के बजट में बनी यह फिल्म 2.12 बिलियन डॉलर का कलेक्शन कर चुकी है। भारतीय रुपये में अगर इसे देखा जाए तो यह बनता है 17,618.5 करोड़ का। 668 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इतनी भारी-भरकम कमाई कर ली है, इसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।

अब यह एनिमेटेड फिल्म दुनिया भर में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली बन गई है। शायद ही अगले कुछ सालों में इस तरह की कोई फिल्म हमें देखने को मिले जो इतना बड़ा कलेक्शन करके दिखा सके।
जिस तरह से यह कलेक्शन करती दिखाई दे रही है, हो सकता है कि यह फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टाइटेनिक फिल्म को भी पीछे छोड़ दे।
NeZha 2 हिंदी डबिंग रिलीज
Flaming wheels and a spear? Definitely a security red flag! Looks Like Ne Zha just entered a ‘No Fly Zone’.
— Warner Bros. India (@WarnerBrosIndia) April 11, 2025
Ne Zha 2 releases in cinemas in India on April 25.#EncoreFilms #WarnerBrosIndia #NeZha2 #哪吒2 #NeZha2Movie #NeZha pic.twitter.com/f1GKqn6fQK
बुकमाईशो की ऑफिशियल वेबसाइट पर अगर जाएं तो वहां इसकी रिलीज डेट 25 अप्रैल दिखाई जा रही है। हालांकि, यह क्लियर नहीं किया गया है कि यह हिंदी में डब्ड होकर रिलीज की जाएगी या नहीं।
#NeZha2 Official Character posters! Which character are you looking forward to watch in the movie?#NeZha 2 will also release in Hindi Dubbed, Tamil & Telugu Subtitled Versions and in original Mandarin Version with English Subtitles in cinemas in India on April 25.#EncoreFilms pic.twitter.com/vpOIfX6UB2
— Warner Bros. India (@WarnerBrosIndia) April 11, 2025
पर घबराने की कोई बात नहीं है! हिंदी लवर्स के लिए एक खुशखबरी है, जिसके बारे में वार्नर ब्रॉस इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी कि इसे हिंदी डब्ड में 25 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। हिंदी डब्ड के साथ-साथ तमिल-तेलुगू सबटाइटल के साथ भी इसे रिलीज किया जाएगा।
अगर आपने फिल्म का पहला भाग नहीं देखा है तो प्राइम वीडियो पर यह उपलब्ध है। मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अगर आपने इसका भाग 1 नहीं देखा है तो आपको शायद भाग 2 को समझने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। ‘NeZha 1’ अभी इंग्लिश में ही उपलब्ध है, जिसे प्राइम वीडियो पर रेंटल बेस पर देखा जा सकता है।
NeZha 2 ओटीटी रिलीज डेट
जिस तरह से यह फिल्म प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए मेरे हिसाब से अभी इतनी जल्दी ओटीटी पर रिलीज नहीं की जाएगी। लगभग 2 महीने के बाद ही इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है, क्योंकि अभी यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है।
ज्यादातर कमाई चीन से ही हो रही है। अगर बात की जाए कि यह किस ओटीटी पर रिलीज हो सकती है, तो इसमें दो प्लेटफॉर्म्स के नाम सामने आते हैं: एक नेटफ्लिक्स और दूसरा प्राइम वीडियो। वर्ल्डवाइड अगर देखा जाए तो इस फिल्म के हिंदी राइट्स को नेटफ्लिक्स खरीद सकता है, पर हो सकता है कि जिओ हॉटस्टार भी हिंदी राइट्स ले, क्योंकि उनके पास भारत की सबसे ज्यादा ऑडियंस जुड़ी हुई है।
READ MORE
Dogman Movie Review:कुत्ते का सर इंसान की बॉडी,विलन बिल्ली मज़ेदार कहानी
आमिर खान की हो रही है तीसरी शादी?फिर से आया गौरी आमिर का रिश्ता चर्चा में
The Legend Of Hanuman Season 6 Review:क्या हनुमान के भक्तों के लिए ये एक बेस्ट शो साबित होगा या नहीं
Sitaare zameen par:आमिर खान ने जेनेलिया डिसूजा के साथ फिल्म का गाना किया शूट,कब होगी रिलीज