NeZha 2:12 दिन में एक हज़ार करोड़ कमाने वाली चाइनीज़ फिल्म ने रचा इतिहास

NeZha 2 created history at the box office

NeZha 2 created history at the box office:2025 29 जनवरी में एक चीनी एनिमे का सीजन २ हुआ रिलीज़ नाम था NeZha 2,किसी को नहीं पता था के यह एनिमे इतिहास रचने जा रही है।

80 मिलियन डॉलर में बनी यह एनिमे बॉक्स ऑफिस पर सैलाब लेकर आयी और इसने मात्र 12 दिनों में ही 1.2 बिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया। देखा जाए तो इस एनिमे ने हॉलीवुड की एवेंजर जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मो को भी पीछे छोड़ दिया। बहुत से रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ इसने कई रिकॉर्ड धराशायी भी किये ।

NeZha 2 created history at the box office2025 29

PIC CREDIT IMDB

चीनी अपने नए साल को 29 जनवरी को मनाता है यह नया साल चीन में पूरे 16 दिन तक मनाया जाता है और इन 16 दिन चीन में छुट्टी रहती है इसी टाइम पर NeZha 2 को रिलीज़ किया गया और रिजल्ट अब सामने है। हॉलीवुड फिल्मो को अगर न देखे तो NeZha 2 ने दुनिया भर में अब एक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में प्रथम स्थान पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

NeZha 2 को अभी किसी दूसरे देश में रिलीज़ नहीं किया गया,इसने एक बनिलियन से ज़ादा का कलेक्शन सिर्फ और सिर्फ चीन में ही किया है। यह दुनिया की अब तक सबसे तेज़ी के साथ डेली कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गयी है।

इस एनिमे की कहानी को लिया गया है ‘न्वेस्टीचर ऑफ द गॉड्स’ नाम की किताब से जो की 16 शताब्दी की बतायी जाती है। एनिमेशन मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार NeZha 2 को 13 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में वही 14 फ़रवरी से अमेरिका के साथ कैनाडा में सिनेमा पर उतारा जायेगा।

NeZha 2 ने चीन में अपने दूसरे वीकेंड के शनिवार में 85 मिलियन का एक दिन में कलेक्शन किया जो की एक बहुत बड़ा अमाउंट कहा जा सकता है। NeZha 2 ने जितना कलेक्शन 12 दिन में किया है उतना कलेक्शन करने में मुआना 2 को 70 दिन का टाइम लगा। ‘कोईमोई’ की रिपोर्ट के अनुसार यह कोविड के बाद की 8 वी सबसे अधिक कमाई करने वाली और इसके साथ ही अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म बन कर तैयार हुई है।

बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञ की माने तो आने वाले टाइम में NeZha 2 जब दुनिया भर में रिलीज़ होगी तो रोज़ाना एक 1000 मिलियन मतलब आठ सौ सत्तर करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। आगे शायद NeZha 2 हमें दो बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई करती नज़र आये।

IMDB 8.3

READ MORE

The witcher sirens of the deep:समुन्द्र के जीव, मानव और जलपरी वाली एक नई एनिमेटेड फ़िल्म खून खराबे के साथ आ गई है ओटीटी पर।

5 k Dramas for Beginners:नए ‘के ड्रामा’ फैन के लिए पांच फिल्मे जिन्हे देख प्यार हो जायेगा कोरियन फिल्म्स और ड्रामो से


7 TOP Web Series of 2025,यह 7 वेबसिरीज जो असल में है देखने लायक

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment