The witcher sirens of the deep movie review in hindi:एनिमेटेड फिल्मों के शौकीनों के लिए आ गई है एक नई फिल्म दा विचर साईरन्स ऑफ़ दा डीप जिसके ट्रेलर के बाद से ही एनिमेटेड फिल्मों के फैंस मे उत्सुकता नज़र आ रही थी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 फरवरी 2025 को रिलीज कर दी गई है इस एनिमेटेड मूवी की कहानी विचर ब्रह्मांड पर आधारित है।
कास्ट एंड क्रू –
फ़िल्म के निर्देशक ‘कांग् ही चूल’ है।फ़िल्म मे अन्या चलोतरा,मल्लोंरी जेंसन,एमेली केरे और क्रिस्टिने वरे ने काम किया है यह सभी हॉलीवुड की शानदार कलाकारों में से एक है।
फ़िल्म की कहानी क्या दिखाती है
समुन्द्र के तट पर बसा हुआ एक गांव जिस पर हो रहे है हमले जहाँ गौतखोरो पर भी हमले हो रहे है इन हमलो की जाँच के लिए रखा गया है एक मॉन्स्टर गेराल्ट जो राक्षस शिकारी है। फिर शुरू होती है कहानी एक नये ट्वीस्ट और टर्न के साथ जिसमे दानव का आतंक, जीवो की हत्या और बहुत कुछ देखने को मिलता है।
फ़िल्म की कहानी की तो इस फिल्म में विचर ब्रह्मांड में हो रहे आप्राकृतिक घटनाओं को दिखाया गया है इस भह्माण्ड मे मानव और समुन्द्र मे रह रहे अनोखे जीवो को दिखाया गया जहाँ युद्ध का एलान होता है हर फ़िल्म की तरह इस फ़िल्म मे भी सच्चाई बुराई पर अपनी जीत हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकती है।
कहानी मे धुआँ धार एक्शन, खून खराबा दिखाया गया है इसी के बीच आपको जलपरी भी देखने को मिलेगी जिससे समुन्द्र के अंदर के जीवन को बहुत करीब से महसूस किया जा सकता है जिसमें जलपरी और समुद्री जीव को एनिमेटेड तरीके से बहुत ख़ूबसूरती से पेश किया है।
वास्तविकता को दर्शाती हुई
एक एनिमेशन फिल्म ऐसी होना चाहिए जिसे वास्तविकता से जोड़ा जा सके, यहाँ पर जबरदस्त एनीमेशन देखने को मिलता है। इसे आप इस तरह से अनुभव करेंगे जैसे वास्तव में वह घटनाएं हो रही हो इसी के साथ फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, वीएफएक्स और बैकग्राउंड म्यूजिक भी कमाल है।
फिल्म में कुछ नया नहीं –
कहानी अच्छी होने के बावजूद यहाँ कुछ नया नहीं मिलेगा, क्योंकि इससे पहले भी कई एनीमेटेड फिल्में आ चुकी हैं और इस फिल्म में भी पुरानी एनिमेटेड फिल्मों जैसा ही अनुभव मिलेगा।
फ़िल्म अच्छी होने के बावजूद अगर आप कुछ नया देखने का सोच रह है तो इसमे कुछ खास नहीं है पर अगर आप पहली बार कोई एनिमेटेड फ़िल्म देखने जा रहे है तो यह आपको बहुत पसंद आएगी।
READ MORE
7 TOP Web Series of 2025,यह 7 वेबसिरीज जो असल में है देखने लायक