The witcher sirens of the deep:समुन्द्र के जीव, मानव और जलपरी वाली एक नई एनिमेटेड फ़िल्म खून खराबे के साथ आ गई है ओटीटी पर।

The witcher sirens of the deep movie review in hindi

The witcher sirens of the deep movie review in hindi:एनिमेटेड फिल्मों के शौकीनों के लिए आ गई है एक नई फिल्म दा विचर साईरन्स ऑफ़ दा डीप जिसके ट्रेलर के बाद से ही एनिमेटेड फिल्मों के फैंस मे उत्सुकता नज़र आ रही थी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 फरवरी 2025 को रिलीज कर दी गई है इस एनिमेटेड मूवी की कहानी विचर ब्रह्मांड पर आधारित है।

कास्ट एंड क्रू –

फ़िल्म के निर्देशक ‘कांग् ही चूल’ है।फ़िल्म मे अन्या चलोतरा,मल्लोंरी जेंसन,एमेली केरे और क्रिस्टिने वरे ने काम किया है यह सभी हॉलीवुड की शानदार कलाकारों में से एक है।

फ़िल्म की कहानी क्या दिखाती है

समुन्द्र के तट पर बसा हुआ एक गांव जिस पर हो रहे है हमले जहाँ गौतखोरो पर भी हमले हो रहे है इन हमलो की जाँच के लिए रखा गया है एक मॉन्स्टर गेराल्ट जो राक्षस शिकारी है। फिर शुरू होती है कहानी एक नये ट्वीस्ट और टर्न के साथ जिसमे दानव का आतंक, जीवो की हत्या और बहुत कुछ देखने को मिलता है।

फ़िल्म की कहानी की तो इस फिल्म में विचर ब्रह्मांड में हो रहे आप्राकृतिक घटनाओं को दिखाया गया है इस भह्माण्ड मे मानव और समुन्द्र मे रह रहे अनोखे जीवो को दिखाया गया जहाँ युद्ध का एलान होता है हर फ़िल्म की तरह इस फ़िल्म मे भी सच्चाई बुराई पर अपनी जीत हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकती है।

कहानी मे धुआँ धार एक्शन, खून खराबा दिखाया गया है इसी के बीच आपको जलपरी भी देखने को मिलेगी जिससे समुन्द्र के अंदर के जीवन को बहुत करीब से महसूस किया जा सकता है जिसमें जलपरी और समुद्री जीव को एनिमेटेड तरीके से बहुत ख़ूबसूरती से पेश किया है।

वास्तविकता को दर्शाती हुई

एक एनिमेशन फिल्म ऐसी होना चाहिए जिसे वास्तविकता से जोड़ा जा सके, यहाँ पर जबरदस्त एनीमेशन देखने को मिलता है। इसे आप इस तरह से अनुभव करेंगे जैसे वास्तव में वह घटनाएं हो रही हो इसी के साथ फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, वीएफएक्स और बैकग्राउंड म्यूजिक भी कमाल है।

फिल्म में कुछ नया नहीं –

कहानी अच्छी होने के बावजूद यहाँ कुछ नया नहीं मिलेगा, क्योंकि इससे पहले भी कई एनीमेटेड फिल्में आ चुकी हैं और इस फिल्म में भी पुरानी एनिमेटेड फिल्मों जैसा ही अनुभव मिलेगा।

फ़िल्म अच्छी होने के बावजूद अगर आप कुछ नया देखने का सोच रह है तो इसमे कुछ खास नहीं है पर अगर आप पहली बार कोई एनिमेटेड फ़िल्म देखने जा रहे है तो यह आपको बहुत पसंद आएगी।

READ MORE

7 TOP Web Series of 2025,यह 7 वेबसिरीज जो असल में है देखने लायक

Freindly Rivalry First Episode story:जानिए नेक्स्ट एपिसोड रिलीज़ डेट,इस ड्रामा की आगे की कहानी जानने के लिए


3 करोड़ का बजट,कमाई हैरान करने वाली,कब दिखेगी ओटीटी पर ?

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment