New Pakistani Viral Video: अपने वीडियो की वजह से अक्सर वायरल होने वाले चाहत फतेह अली खान एक बार फिर से अपने एक वीडियो की वजह से पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी वायरल हो गए हैं।
चाहत फतेह अली खान ने एक बार फिर अपना एक वीडियो रिलीज़ किया है, जिसमें देशभक्ति को जिस तरह से उन्होंने ठूँसा है, इसे देखकर बच्चा हो या बड़ा या हो एक डिप्रैस इंसान, अपनी हँसी को नहीं रोक सकता। आइए नज़र डालते हैं पूरी खबर पर।
पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का वायरल वीडियो
वैसे तो पाकिस्तानी वाइरल वीडियो आमतौर पर अक्सर दिखाई देते रहते हैं, पर इस बार जो वीडियो हमें देखने को मिला है, वह काफ़ी मज़ेदार है। जैसे ही इस वीडियो को इंटरनेट पर रिलीज़ किया गया,

सिंगर चाहत फतेह अली खान को एक बार फिर ट्रोल किया जाने लगा है। यह ट्रोलिंग पाकिस्तान की तरफ़ से तो हो ही रही है, साथ ही भारत में भी इन्हें ख़ूब रेला जा रहा है।
चाहत फतेह अली खान का यह वायरल वीडियो न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत ने अपने एक अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि इंडिया को एक मज़बूत एयर डिफ़ेंस सिस्टम की ज़रूरत है, क्योंकि यह इंसान मिसाइल से भी ज़्यादा ख़तरनाक है।
क्या है ट्रोल के पीछे की वजह
यह गाना इतना मज़ाकिया ढंग से देशभक्ति को प्रेज़ेंट कर रहा है कि इसे देखकर पाकिस्तानी सेना की भी हँसी छूट सकती है। पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान पहले भी अपने वायरल वीडियो की वजह से काफ़ी ट्रोल किए जा चुके हैं। अब जानबूझकर ऐसा करते हैं या फिर दिमाग़ी संतुलन खो चुके हैं, इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
India now needs a strong ‘Ear Defence System’@majorgauravarya your prediction came true!
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) May 16, 2025
ये मिसाइल सबसे ख़तरनाक है pic.twitter.com/bxPfLD58kn
रुबिका लियाकत के एक्स ट्वीट पर लोग प्रतिक्रिया
रुबिका के इस ट्वीट को अब तक 7 लाख लोगों ने देखा है।
एक यूज़र ने लिखा कि भारतीय सेना को तो आधा गुस्सा इसी वजह से आया होगा, वतन चमन वतन चमन बना रहा है। एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि “अगर इसकी आवाज़ को बंद कर दिया जाए, तो म्यूज़िक ज़्यादा अच्छा है”। एक और यूज़र लिखता है कि “आतंकिस्तान को भगवा पहना दिया, अब और क्या चाहिए”।
कौन है चाहत फतेह अली खान
पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान, जिनका असली नाम काशिफ़ राणा बताया जा रहा है, यह लंदन में एक टैक्सी ड्राइवर का काम किया करते हैं। साथ ही अब यह अपने बेसुरे गानों के साथ पाकिस्तान में यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते नज़र आते हैं।
ड्राइविंग करने से पहले काशिफ़ राणा पाकिस्तान में क्रिकेट क्लब के सदस्य थे और यह अच्छे क्रिकेटर भी माने जाते थे। कोरोना वायरस के आने के बाद लॉकडाउन के दौरान इन्हें गाना बनाने की सूझी और तब अपनी आवाज़ में गाना गाकर एक वीडियो बनाया। वीडियो का नाम था ‘बदो बदी’।
— Chahat Fateh Ali Khan (@chahat_fateh) May 13, 2025
देखते ही देखते ये गाना पूरी दुनिया में वायरल हो गया और काशिफ़ राणा स्टार चाहत फतेह अली खान बन गए। अब चाहत फतेह अली खान अपने द्वारा गाए हुए बेसुरे गानों के लिए जाने जाते हैं, पर इस सब के बावजूद भी लोग उनके गाने सुनते हैं और पसंद भी करते हैं।
READ MORE