भारत में कॉमेडी इंडस्ट्री की बात करें तो यह अब से नहीं बल्कि कई सालों से फल फूल रही है। जिनमें बहुत सारे टीवी चैनल पर हिंदी कॉमेडी शो देखने को मिलते हैं।
जिनमें से कुछ रियलिटी शो होते हैं तो कुछ नॉर्मल कहानियों पर बने हुए। इसी तरह का एक इंडियन शो जो हाल के दिनों में काफी चर्चाओं में रहा, जिसका नाम “इंडिया’एस गॉट लेटेंट” है और इसे यूट्यूब पर टेलीकास्ट किया जाता है। इसमें सिलेक्टेड कॉमेडियन्स को कुछ मिनट का समय दिया जाता है
अपनी कॉमेडी का जौहर दिखाने के लिए। ठीक इसी कॉन्सेप्ट पर एक नया हॉलीवुड शो “Kill Tony: Kill or Be Killed” नेटफ्लिक्स लेकर आया है। जिसे 7 अप्रैल 2025 के दिन रिलीज कर दिया गया है। इस शो की थीम यह है कि सभी कॉमेडियन्स को अपना हुनर दिखाने के लिए स्टेज पर 1 मिनट का वक्त दिया जाता है।
इस शो की खास बात यह है कि इसे मशहूर हॉलीवुड कॉमेडियन टोनी हिन्चक्लिफ होस्ट कर रहे हैं। उनका साथ देने के लिए ब्रायन रेडबैन को भी लिया गया है,जो हंसी मजाक और मस्ती को रुकने नहीं देते और बीच बीच में इसमें तड़का लगाते रहते हैं। चलिए जानते हैं शो से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें।
शो का कॉन्सेप्ट:
यह पूरी तरह से “बकेट ऑफ डेस्टिनी” पर टिका हुआ है,जिसमें एक बाल्टी के अंदर सभी कॉमेडियन्स मिलकर अपने नाम की पर्ची डालते हैं। इसके बाद इन पर्चियों को मिक्स करके एक तरह का लकी ड्रॉ किया जाता है और टोनी इस बकेट से हर बार एक नई पर्ची निकालते हैं।
जिस किसी कॉमेडियन का उस पर्ची पर नाम लिखा होता है,उसे स्टेज पर आकर 60 सेकंड का समय दिया जाता है जिससे वह अपनी प्रतिभा को ऑडियंस के सामने पेश कर सके। जैसे ही यह 60 सेकंड पूरे होते हैं उसके बाद टोनी और ब्रायन अपनी अपनी व्यक्तिगत राय पेश करते हैं।
जिसमें वहां बैठे दर्शक भी उस कॉमेडियन के एक्ट को देखने के बाद अपने अनुभव शेयर करते हैं। भले ही शो का कॉन्सेप्ट सुनने में काफी सिंपल लगता हो,पर इसमें और तड़का लगाने के लिए हर नए एपिसोड में नए मेहमानों को बुलाया जाता है। जिनमें अब तक जो रोगन,टॉम सेगुरा,शेन गिलिस जैसे लोग जज बनकर इस शो का हिस्सा रह चुके हैं।
“Kill Tony: Kill or Be Killed” कोई मामूली कॉमेडी शो नहीं,बल्कि एक ऐसी कहानी 1 मिनट में दर्शकों के लिए लेकर आता है जिसमें “करो या मरो” वाली सिचुएशन पैदा हो जाती है। जिस कॉमेडियन का एक्ट दर्शकों और जजों को पसंद आता है उसे प्रशंसा और पहचान मिलती है। तो अभी तैयार हो जाइए और इंजॉय करिए नेटफ्लिक्स का यह शो जो आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए बिल्कुल तैयार है।
नेगेटिव और पॉजिटिव प्वाइंट:
भले ही शो का कॉन्सेप्ट काफी यूनिक हो पर कुछ कमियां भी देखने को मिलती हैं। कुछ एपिसोड में लंबी बातचीत दिखाई जाती है,जो जजों की टिप्पणियों से शुरू होती हैं। इन्हें देखकर कई बार बोरियत हो सकती है।
वहीं इसकी अच्छी चीजों की बात करें तो टोनी और ब्रायन का तेज तर्रार किरदार आपको हंसी से लोटपोट करने में हमेशा तैयार रहता है। इसके अलावा हर बार नए जजों का बदलना हर एपिसोड में रिफ्रेशमेंट बनाए रखता है।
निष्कर्ष:
अगर आप स्टैंड अप कॉमेडी देखने के शौकीन हैं और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट कॉमेडी कंटेंट को पसंद करते हैं,तब “Kill Tony: Kill or Be Killed” आपके लिए एकदम सही है। इसमें कॉमेडी और ह्यूमर का तड़का लगाने के साथ मजेदार बातचीत भी देखने को मिलती है। जो आपके दिन को बनाने में कारगर साबित होती है और मूड को सेट कर देती है।
फिल्मीड्रीप रेटिंग: 5/3
READ MORE