नेटफ्लिक्स पर द डिमांड हाइस्ट (The Diamond Heist)नाम का एक डॉक्यूमेंट्री शो उतारा गया है इस शो के टोटल 3 एपिसोड है इन तीनो एपिसोड की लेंथ 40 मिनट से 47 मिनट के बीच की है। यह सीरीज लंदन में घटित हीरो की चोरी की सच्ची घटना पर आधारित है। आइये जानते है कैसा है ये शो क्या ये शो आपके टाइम को पास करेगा या होगा फेल।
कहानी द डिमांड हाइस्ट (The Diamond Heist)
शो की कहानी जैसा की पहले ही बताया गया है के एक सच्ची घटना पर आधारित है।जिस तरह से डॉक्यूमेंट्री सीरीज में दिखाया जाता है कुछ सीन के बाद एक्सप्लेन करते हुए ठीक उसी तरह से यहाँ पर भी दिखाया गया है।चीज़ो को एक्सप्लेन करने के लिए। मिलेनियम स्टार नाम का एक हीरा है इस हीरे की कीमत है 350 मिलियन यूरो की,अगर भारतीय रूपये में इसे देखे तो यह बनता है 31.5 अरब।
इतनी बड़ी चोरी अगर किसी ने करने की सोची होगी तो ज़रा सोचिये के इनके पास कितनी हिम्मत होगी। हिम्मत होने के साथ ही इनकी पूरी टीम के पास कुछ हैवी एक्यूपमेंट भी होते है। अब इस चोरी को करने के लिए चोरो की इस टीम ने क्या-क्या परेशानी उठायी साथ ही किस तरह से इस चोरी की खबर पुलिस को लगी और यह एक नाकाम चोरी बनकर रह गयी थी।

चोर और पुलिस दोनों तरफ से कहानी को डिटेल में दिखाया गया है जिसे देख कर ऐसा बिलकुल नहीं लगता के सिर्फ एक तरफ की कहानी ही हमें दिखाई जा रही है। इस तरह की सच्ची घटना पर आधारित जब भी कोई शो या फिल्म बनती है तब उसमे दोनों ओर की कहानी को दिखाना ही सही होता है।ताकि शो एक तरफ़ा न लगे। यह चोर बचपन से चोरी करते दिखाए गए साथ ही शो में इनकी निजी ज़िंदगी के पन्नो को भी खोला गया है के वो कहा से बिलोंग करते है।
जब यह इस बड़ी चोरी का प्लान बनाते है तब इन्हे किन किन लोगो की इसे अंजाम देने की ज़रूरत थी जिस तरह से इसे ट्विस्ट और टर्न के साथ इसे पेश किया गया है इसे देख कर मज़ा आता है।
क्या खास है द डिमांड हाइस्ट में
शो में कुछ भी बेमतलब का ओवर द टॉप चीज़ो को होते हुए मेकर की तरफ से नहीं दिखाया गया है। यह चोरी जिस तरह से हुई थी मेकर ने इसे बिलकुल वैसे ही हमारे सामने पेश किया ।
क्युकी यह एक असली घटना पर आधारित फिल्म है तो इसे आप मनी हाइस्ट से तो कंपेर बिलकुल भी न करें क्युकी फिल्मो का अंत ड्रामैटिक तरीके से पेश किया जाता है। यह चोरी की कहानी एक दम असल तरीके से देखने को मिलती है जिसका अंत वैसा ही होता दिखाया गया है जैसा रियल में हुआ था।
अगर आप लोगो को असल घटना पर आधारित फिल्मे वेब सीरीज शो या डॉक्यूमेंट्री देखना पसंद है तब आप इसे अपना टाइम दे सकते है। इस डॉक्यूमेंट्री को देख कर एक बात का अंदाज़ा हो गया की हमारी फिल्मो में जिस तरह से चोरी दिखाई जाती है और असल ज़िंदगी में जिस तरह की चोरिया होती है उनमे कितना अंतर रहता है।
ज्यादा तर इस तरह की फिल्मो में जैसा हीरो सोचता है वैसा ही कुछ आगे होता हुआ दिखा,पर असल ज़िंदगी की चोरी में हर प्लान काम नहीं आता। शो में बहुत से पुराने फुटेज को री क्रिएट कर के पेश किया गया है।
निगेटिव पॉइंट
बहुत ज़ादा निगेटिव तो कुछ नहीं है पर चोरी को एक्सप्लेन करने से अच्छा था ड्रामैटिक वे में अगर चोरी करते दिखाया जाता तो ज़ादा अच्छा रहता। शो को थोड़ा और छोटा किया जा सकता था पर फिर भी जितना है उसे देख कर मज़ा आता है।
निष्कर्ष
यह सीरीज न तो बहुत अच्छी और न ही बहुत ख़राब है यह शो डिसेंट वे में आगे बढ़ता रहता है अगर आपके पास टाइम है और देखने को कुछ नहीं है तब आप द डिमांड हाइस्ट (The Diamond Heist) को देख सकते है।
इसकी प्रोडक्शन वैल्यू बढ़िया है यहाँ कुछ सीन में गालिया देते हुए भी दिखाया जाता है तो यह अब आप को डिसाइड करना होगा के किसके साथ इसे देखना है और किसके साथ नहीं। मेरी तरफ से इस सीरीज को पांच में से तीन स्टार दिए जाते है।
READ MORE


